Digital e-Rupee हुआ लांच कैसे करेगा काम, फायदे एवं इस्तेमाल

Digital Currency e Rupee Launch (1 Dec 2022) :

Digital Currency e Rupee Launch : दोस्तों जैसा की आप लोगों को पता ही होगा ! कि RBI (Reserve Bank Of India ) ने 1 दिसम्बर 2022 को digital currency में सुधार लाते  हुए एक e -Rupee लांच कर दिया है ! इसका मतलब हमारे देश के करेंसी में सुधार लाना है ! जब हमारी करेंसी में सुधार आयेगी तभी हमारा देश आगे की तरफ अग्रसर होगा !

RBI को बैंको का बैंक का कहा जाता है ! हमारे भारत देश की आर्थिक स्थिती में जब भी कोई नया बदलाव आता है ! तब उसमे आरबीआई का अधिक से अधिक रोल होता है ! यदि अन्य  बैंको के लिए कोई भी नियम बनाती है ! तो वह RBI ही बनाती है ! इसीलिए इसे बैंको का बैंक कहा जाता है ! 

वर्तमान में हमारे RBI गवर्नर श्री शक्ति कान्त दास जी है ! जोकि सन 1980 बैच के तमिलनाडु के सेवानिवृत्ति IAS अधिकारी रह चुके हैं ! यह भारतीय रिजर्व बैंक के 24 वें  वर्तमान  कार्यरत गवर्नर हैं !

यह भी पढ़ें : राशन कार्ड नयी लिस्ट (2022) कैसे चेक करे ?

Digital Currency ई – रुपया  आरबीआई द्वारा जारीकृत एक पायलट प्रोजेक्ट  है ! यह भारत का फर्स्ट पायलट प्रोजेक्ट है ! इस प्रोजेक्ट को RBI ने अभी कुछ ही शहरो में जारी किया है ! यह प्रोजेक्ट एक प्रकार से कैश लेस प्रोजेक्ट है !

अब आपको बाज़ार में सामान खरीददारी के लिए पैसे लेकर जाने की कोई जरुरत नहीं है ! आप अपने मोबाइल  वालेट से वालेट में पैसे  ट्रांसफर कर सकते हैं ! 

यह एक प्रकार से देश की करेंसी को डिजिटल करने तथा cash less  PAYEMENT को बढ़ावा देने में जोर प्रदान कर  रही है !इसलिए इस करेंसी को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता है ! अब आगे हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की digital currency e-rupee क्या है ? इसका कंहा कंहा प्रयोग कर सकते है ! इसका इस्तेमाल  किन जगहों पर कर सकते है ! यह सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेंगी ! पोस्ट को नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें !

Direct Link :

Official Website For  Digital Currency e  Rupee  =  www.rbi.org.in

डिजिटल e-Rupee शुरू करने वाले शहर 

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक 1 नवम्बर को होलसेल सेगमेंट को जारी किया था ! और 29 नवम्बर को इसे जारी करने का notification मिल गया ! यह मैसेज मिलोते ही आरबीआई गवर्नर ने इसे 1 दिसम्बर 2022 को जारी कर दिया है ! अभी तक इसे सभी बैंको में ना जारी करते हुए कुछ ही बैंको की  मंजूरी दी है ! उन बैंको की सूची इस प्रकार है ! 

digital e-rupee cities

मुंबई गुवाहाटी पटना लखनऊ
बंगलुरु अहमदाबाद भुवनेश्वर न्यू दिल्ली
इंदौर कोच्ची हैदराबाद शिमला

Digital e-Rupee को इस्तेमाल कैसे करें ? (How To Use Digital e-Rupee)

Digital Currency e Rupee Launch : आप सभी के मन में यह सवाल उठा रहा होगा ! कि सरकार ने digital currency जारी तो कर दिया है ! लेकिन इसका प्रभाव कैसे दिखेगा ! इसको हम कंहा कंहा प्रयोग करेंगे ! तो अब आपको  घबराने की जरुरत नहीं है ! आपको सभी चीजों की जानकारी इस पोस्ट में मिलेंगी ! आप भी इसका प्रयोग आसानी से बाज़ार में कर सकते हैं ! आपको सभी चीजों की जानकारी इस पोस्ट में मिलेंगी ! तो पोस्ट को नीचे तक पढ़ते रहिये !

यह भी जरुरी है  :  Digi Shakti Portal 2023 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल फ्री टेबलेट,स्मार्ट फ़ोन

पिछली पोस्ट में किसी ने एक  सवाल पूछा था क्या हम सब इसका प्रयोग गूगल पे , पेटीएम , UPI आदि के जैसे कर सकते है ! तो आपको बता दे की आप इसका प्रयोग उस तरह नहीं कर सकते हैं ! इन सब में transction बैंको के माध्यम से आपके अकाउंट से होता था ! लेकिन इसका मतलब यह है कि इसमें आपको रुपया बैंक से खरीदना होगा ! और बैंक आपके मोबाइल वालेट में ट्रांसफर कर देगी ! उस वालेट से आप लेन देन कर पाएंगे !

 यह रुपया एक गोल टोकन के रूप का होगा ! जो कागज की नोट  के मूल्य के समान होगा ! जिसे RBI बैंको को जारी करेगी ! और आप बैंको से इसे खरीद सकते हैं !  खरीद कर अपने मोबाइल वालेट में ट्रांसफर कर सकते हैं !जिसे आप एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक ट्रांसफर कर सकते है ! तथा इसे व्यापार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं !

ई-रुपया से होने वाले लाभ (Benefits Of Digital e-Rupee)

RBI ने e rupee के बहुत लाभ बताये हैं ! यह लांच होने वाली पहली डिजिटल करेंसी है ! इसलिए  इसके लांच होने के साथ बहुत से फायदे बताये हैं ! जोकि नीचे इस प्रकार हैं !

  • यही भारत की पहली digital currency है !इससे पहले अभी तक कोई digital currency लांच नहीं हुई  है !
  • इसके लांच होने से देश की इकोनोमी में अधिक ग्रोथ होगी ! मुद्रा स्फीति में कमी आयेगी !
  • जिससे देश की अर्थव्यवस्था हमेशा ऊपर ही रहेगी !
  • अर्थव्यवस्था सही होने से हमारे देश में कोई आपात जैसे स्थिति नहीं आयेगी !
  • यह करेंसी पूरी तरीके से डिजिटल करेंसी है ! इसलिए फिजिकल करेंसी से यह कम खर्चे में आ जायेगी !
  •  इस करेंसी को आप पर्सन टू पर्सन तथा पर्सन तो मार्केट या पर्सन से  बिजनेस आदि सब में प्रयोग में ला सकते हैं !
  •  यह करेंसी पूरी तरीके से cash less है ! इसलिए इसके चोरी होने की संभवना बिलकुल नहीं रहेगी !
  • बाजारों में यह प्रॉपर (व्यापक) तरीके से रहेगी ! क्योंकी आप इसे बैंको से खरीदेंगे !
  • इसे अन्य करेंसी में बदलने में आसानी रहेगी !
  • इस करेंसी के कटने फटने के चांस नही हैं ! जबकि फिजिकल करेंसी में नोट कुछ समय बाद पुराने हो जाने पर कटने फटने लगते हैं !
  • इस प्रकार आप digital currency से लाभ ले सकते हैं ! 

डिजिटल करेंसी ई-रुपया कैसे खरीदेंगे ?

दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल आता होगा ! कि हम सभी को digital currency कंहा से मिलेगी ! हम इसको कैसे प्राप्त करेंगे ! इसको पाने के  लिए हमको क्या जमा करना होगा ! 

तो आपको बता दें ! कि digital currency को पाना बहुत ही आसान है ! यह करेंसी बैंको से मिलती है ! इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त राशि जमा नहीं पड़ेगी ! जो की फिजिकल करेंसी की तरह ही होगी ! 

इस करेंसी को आप नोटों या सिक्कों की तरह खरीद नहीं सकतें है ! लेकिन इसे आप उसी तरह भुगतान प्रयोग में ला सकते हैं !इसकी मूल्यता फिजिकल करेंसी के बराबर है ! इसे आपको डायरेक्ट बैंको से ही खरीदना होगा !इसे RBI ने दो भागों में बाँट दिया है ! CBDC – R तथा CBDC – W 

CBDC-R का मतलब रिटेलर प्रयोग में किया जाता है !आम नागरिक से लेकर कोई भी व्यक्ति इसका प्रयोग कर सकता है ! जबकि CBDC – W  में  सिर्फ थोक चीजे ही आती हैं !

यह भी जरुरी है : पीपीएफ में निवेश क्यों है फायदेमंद ? जाने इसके फायदे

POST CONCLUSION : (Digital Currency e Rupee Launch)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से  Digital Currency e Rupee Launch के बारें में विधिवत तरीक्वे से बताया है ! Digital Currency e Rupee के बारे में और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में बताई गयी है !उम्मीद करता हूँ ! कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

  

 

 

 

 

Leave a Comment

Index