Driving Licence 2023 : RTO ऑफिस जाने से पहले करें यह जरुरी काम

Driving Licence Kaise Banaye : सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चलाए गए सड़क नियमों में ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ! ड्राइविंग लाइसेंस बहुत आवश्यक दस्तावेज है जिसे कानूनी दस्तावेज भी कहते हैं ! यदि आप कोई वाहन चला रहे है, तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत महत्वपूर्ण है ! 

अगर आप उत्तरप्रदेश के नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है ! इस दशा में आप मोटर साइकिल , स्कूटी , कार , ट्रक , बस आदि वाहन चलाते हैं ! इन वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत आवश्यक है ! इसके बिना वाहन चलाने पर आपके वाहन का भारी जुर्माने के साथ चालान किया जा सकता है !

यह भी पढ़ें : Driving Licence 2023 : बिना RTO Office जाये बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

इसलिए सभी वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Driving Licence Kaise Banaye  के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जो भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं ! वह इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं ! इसमें ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

Driving Licence Imp. Points

आर्टिकल का नाम ड्राइविंग लाइसेंस
विभाग सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन /ऑफलाइन
हेल्पलाइन नम्बर 0120 -2459169
ऑफिसियल वेबसाइट click here

Note – आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने वाले हैं ! जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रोसेस, आरटीओ ऑफिस जाकर एक ही दिन में कम्पलीट हो जाये ! 

उत्तरप्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रोसेस 

उत्तरप्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस को अभी तक ऑफलाइन तरीके से बनाया जाता था ! लेकिन अब चीजों में पारदर्शिता लेन के लिए पोर्टल को ऑनलाइन कर दिया है ! हालाकिं ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई किया जा सकता है ! ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की  यही एक सुविधा है कि आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं ! 

लाइसेंस बनवाने के प्रोसेस में सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है ! इसके बाद रेगुलर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं! लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस से यह पता चलता है ! कि व्यक्ति अभी वाहन चलाने को सीख रहा है ! लर्नर के लगभग तीन महीने बाद आप लाइट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Driving Licence Kaise Download Kare : मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस

Learner’s Licence तथा Driving Licence में अंतर 

लर्नर लाइसेंस तथा ड्राइविंग लाइसेंस दोनों वाहन चलाने के लिए क़ानूनी दस्तावेज है ! इसके बिना सरकार वाहन चलाने की अनुमति नहीं देती है ! लोगों के बीच इस प्रकार के लाइसेंस को लेकर संदेह बना रहता है ! 

लर्नर लाइसेंस उस व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है ! जो अभी वाहन चलाने के लिए अभ्यास कर रहा है ! यानि वह अभी वाहन चलाने में परफेक्ट नहीं है ! जबकि ड्राइविंग लाइसेंस ( परमानेंट लाइसेंस ) उस व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है जो अच्छी तरीके से वाहन चला लेता है ! 

Types of Driving Licence 

वाहन चलाने के लिए प्रत्येक कैंडिडेट के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत आवश्यक है ! ड्राइविंग लाइसेंस को मुख्यतः चार भागों में बांटा गया है !जोकि इस प्रकार हैं ! 

1 .Learner’s driving license

2.Permanent driving license

3.Commercial driving license

4.International driving permit

यह भी पढ़ें : DL/RC ई कॉपी करें डाउनलोड,Original DL न होने पर भी नहीं कटेगा चालान

Driving Licence Online Apply 

ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बहुत ही आसान हो गया है ! लर्नर लाइसेंस  आप घर बैठे मोबाइल फोन से भी बना सकते है! वंही रेगुलर/परमानेंट  ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपको अपने आरटीओ ऑफिस जाकर आसानी से बनवा सकते हैं! परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपके पास पहले से लर्नर लाइसेंस होना जरुरी है ! तो अब आप लोग इस पोस्ट में Driving Licence Kaise Banaye के बारे में प्रोसेस जानने वाले हैं! 

Step#1
  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमेपेज पर जाने के लिए इस लिंक sarathi.parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • लिंक पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है !
  • राज्य का चयन करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Driving Licence Kaise Banaye
Driving Licence Kaise Banaye
  • अब आपको Apply for Driving Licence पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद फिर से नया पेज खुल जाएगा ! जोकि कुछ इस प्रकार से होगा ! 

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ई चालान चेक कैसे करें और e-Challan Kaise Bhare | e Challan Status Check Kaise Kare ?

Step#2
Driving Licence Kaise Banaye
Driving Licence Kaise Banaye
  • इस पेज में आपको लर्नर लाइसेंस नम्बर इंटर तथा जन्मतिथि इंटर करना है ! और OK पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा , जिसमें सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स , एड्रेस डिटेल्स , ड्राइविंग स्कूल डिटेल्स आदि भरनी है ! 
  • डिटेल्स भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर एप्लीकेशन रिफरेन्स स्लिप स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! जिसे प्रिंट का लेना है ! जिस पर एप्लीकेशन नम्बर , डेट आदि लिखी होगी ! 
  • इस प्रकार से एप्लीकेशन डिटेल्स कम्पलीट हो जाएगी ! और पेज को  सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है ! 
Step#3
  • इस स्टेप में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे ! 
  • जिसमें एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड , वोटर कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल आदि में से किसी एक डॉक्यूमेंट का डिटेल्स दर्जी पीडीएफ अपलोड कर देनी है !
  • दुसरे डॉक्यूमेंट के लिए लर्नर लाइसेंस का डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है ! 
  • और Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Police Character Certificate के लिए इस प्रकार करना होगा ऑनलाइन

Step#4 
  • इस स्टेप में आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फीस पेमेंट करना है ! 
  • सभी राज्यों की फीस अलग अलग होती है ! 
  • अब आपको फीस सेलेक्ट करके Pay Now बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद Proceed for Payment पर क्लिक कर देना है ! 
  • और पेमेंट कर लेना है ! पेमेंट के लिए निम्न आप्शन उपलब्ध होंगे ! जैसे – क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , UPI आदि !
  • इस प्रकार से पेमेंट पेज जो सबमिट कर देना है ! 
Step#5 
  • इस स्टेप में आपको अपॉइंटमेंट बुक करना है ! जिसके लिए प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर एप्लीकेशन पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको एप्लीकेशन डिटेल्स , कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • पेज को प्रोसीड करके अपॉइंटमेंट बुक कर लेना है ! जिसके बाद पेज को सबमिट करके अपॉइंटमेंट रसीद प्रिंट कर लेनी है ! 
  • इस प्रकार Driving Licence Online Apply  का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! 
  • अब आपको अपॉइंटमेंट रसीद तथा  कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित डेट व समय पर आरटीओ ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा ! अन्य दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है ! 

RTO Office  में कौन से डॉक्यूमेंट ले जाने चाहिए 

आरटीओ ऑफिस ले जाने के लिए आपके पास अपॉइंटमेंट की रसीद, आधार कार्ड , लर्नर लाइसेंस , वोटर कार्ड आदि डॉक्यूमेंट ले जाने चाहिए ! तथा कुछ ऐसे वाहन होते हैं! जिनके ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको वाहन भी ले जाना जरुरी होता है! जिससे आरटीओ अधिकारी अपने सामने ड्राइविंग करवाता है ! अन्य डॉक्यूमेंट के लिए youtube video  में बताया गया हैं! वंहा से जानाकरी प्राप्त कर सकते हैं!

Note – ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी अधिक जानकरी के लिए आप हमारे  इस youtube video की मदद ले सकते है! 

                                               [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tkey5j02RiA[/embedyt]

यह भी पढ़ें : Ayushman Mitra बने और कमायें ₹30000 महीना, ऐसे बनवाएं फ्री में आईडी

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Driving Licence Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment