Driving Licence Kaise Download Kare :
Driving Licence Kaise Download Kare :देश में प्रत्येक नागरिक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी होता है ! यह भी एक जरुरी दस्तावेज मन गया है ! इसके बिना आप कोई भी वाहन नहीं चला सकते हैं ! इसे पहचान के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ! यह सड़क एवं परिवहन विभाग द्वारा जारीकृत डॉक्यूमेंट है !
यह 18 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद ही बनता है ! ड्राइविंग लाइसेंस बनना हमेशा आपके लिए फायदेमंद रहता है ! तो यदि आपकी उम्र भी 18 वर्ष पूरी हो चुकी है ! तो इसे आपको बनवा लेना चाहिए ! ड्राइविंग लाइसेंस की बिना आप वाहन नहीं चला सकते हैं ! यदि आप वाहन चलाते है ! तो आपका चालान भी कट सकता है !
तो यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कट – फट या प्रिंट मिट गयी हैं या फिर कंही खो गया है ! तो आप पोस्ट के माध्यम से अपने मोबाइल में Driving Licence आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! Driving Licence Kaise Download Kare जिसकी प्रक्रिया स्टेप्स में बताई गयी है !
यह भी पढ़ें : CSC Registration जन सेवा केंद्र, खोलकर कमायें लाखों, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस
What is Driving Licence ?
ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग द्वारा जारी दस्तावेज होता है ! जोकि व्यक्ति , वाहन चलाने लायक है ! यह सिद्ध करता है ! जिसके होते ही आप वाहन चला सकते हैं ! यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है ! और आप वाहन चला रहे हैं, तो आपको ट्रैफिक पुलिस को भारी से भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है !
New wpDataTable
आर्टिकल का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
विभाग | सड़क एवं परिवहन विभाग |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | यंहा क्लिक करें |
Doument Recuired For Drivivg Licence Download
DL डाउनलोड करने के लिए आपको जिन दस्तावेजो का जरुरत होती है , उनकी लिस्ट पोस्ट में नीचे दी गयी है ! जब आपके पास यह दस्तावेज मौजुद होंगे! तभी आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!
- DL एप्लीकेशन नम्बर
- जन्म तिथि
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
Eligibility For Driving licence (ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता)
सड़क एवं परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं! नियमों का पालन करने वाले नागरिक ही इस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं !
- वह भारत का नागरिक होना चाहिये !
- 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो !
- आवेदक की मानसिक स्थिति सही होनी चाहिए ! अथवा colour blindeness तथा PH नहीं होना चाहिए ! पूरी तरीके से शारीरिक स्थिति सही होनी चाहिए !
यह भी पढ़ें : KYC Kya Hota Hai | KYC Full Form In Hindi | केवाईसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड प्रोसेस
दोस्तों यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कट-फट या पुराना या फिर कंही खो गया है ! तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आप घर बैठे अपने मोबाइल से बिना कोई फीस दिए आसाननी से डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ें –
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट गूगल ब्राउजर में इंटर करनी होगी !
- या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक sarathi.parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करते ही एक नया इंटर फेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा !
- होम पेज में नीचे सर्च बॉक्स से अपनी स्टेट को सेलेक्ट कर लेना है !
- सेलेक्ट करते ही Driving Licence के सभी फीचर शो करने लगेंगे !
- आपको Apply For Duplicate Dl पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको Continiue का विकल्प मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
यह भी जरुरी है : UP Shadi Anudan Yojana Online Apply !! उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना
- Click करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल जाएगा !
- जिसमें आपको अपना DL number तथा DOB इंटर कर देना है !
- जिसके बाद कैप्चा कोड को बॉक्स में इंटर कर देना है ! और Get DL Details पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी DL डिटेल्स खुल कर आ जायेगी ! जिसमे आपको अपने State और RTO को सेलेक्ट कर लेना है !
- अब आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है !
- Click करते ही आपके Driving Licence की इमेज स्क्रीन पर खुल जायेगी ! जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ! और डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं !
- इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल में Driving Licence डाउनलोड कर सकते हैं !
FAQs : Driving Licence Kaise Download Kare
प्रश्न : क्या लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं?
उत्तर : हॉ, आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!
प्रश्न : ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करे?
उत्तर : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में बताई गयी है !
प्रश्न : क्या हम मोबाइल से भी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं ?
उत्तर : हाँ , आप मोबाइल से भी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है !
यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस
Post Conclusion
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Driving Licence Kaise Download Kare के बारे में बताया गया है !और ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में और भी जानकारियाँ पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !