DL e Copy Download kare :2023
Driving Licence Kaise Download kare : सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! यदि आपके पास दो पहिया या चार पहिया वाहन है ! तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है ! यह चालान से बचाव ही नहीं करता है ! साथ साथ यह भी बताता है कि आप वाहन चलाने के काबिल हैं !
आपको पता होना चाहिए कि अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी Digital Driving Licence हो गया है ! अब आपके पास फिजिकल या किताबी कॉपी नही है ! तब भी आप चालान से बच सकते हैं ! पहले का लाइसेंस एक कार्ड की तरह होता था ! जिसे आपको वाहन चलाने पर साथ में लेकर चलना होता था !
यह भी पढ़ें : Driving Licence डाउनलोड कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस
लेकिन अब ऐसा नहीं है , वर्तमान समय यह डिजिटलाइज कर दिया गया है ! अब आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं !ट्रैफिक पुलिस चालान से बचा जा सकता है !तथा इसे सभी जगहों पर मान्य किया जाता है ! तो अब आपको Driving Licence Kaise Download kare के बारे में बताया जाएगा !
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस को चार भागों में बांटा गया है ! जोकि इस प्रकार हैं –
1.Learner’s driving license
2.Permanent driving license
3.Commercial driving license
4.International driving permit
Driving Licence जरुरी क्यों है ?
किसी भी वाहन को चलाने के लिए योग्य होना ड्राइविंग लाइसेंस सिद्ध करता है ! ड्राइविंग लाइसेंस तभी जारी किया जाता है ! जब उमीदवार की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा उसकी मानसिक तथा शारीरिक स्थिति बिलकुल सही है ! आवेदक जिस वाहन के लिए लाइसेंस बनवाना चाहता है! उसे वह अच्छी तरह से वाहन चलाना आना चाहिए !
DL e Copy डाउनलोड करें
दोस्तों अब आप घर बैठे अपने फोन में ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं ! जोकि हर जगह मान्य की जा रही है ! पोस्ट की सहायता से आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस की ई कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में mParivahan App डाउनलोड कर लेना है !
- एप्प डाउनलोड करने की बाद Online Services पर क्लिक करना है ! जिसमें आपको Driving License Related Servicese पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस शो करने लगेगा ! जिसमें आपको राज्य का चयन करने को मिलेगा !और आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है !
- अपने राज्य का चयन करते ही आपके सामने सक्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी सेवाएँ दिखने लगेंगी !और आपको Apply For Duplicate DL पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सबसे नीचे continue और Home का आप्शन मिलेगा ! अब आपको continue पर क्लिक कर देना है! क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर , जन्मतिथि तथा दिया गया कैप्चा कोड डालना है ! और get DL details पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर ड्राईविंग लाइसेंस से सम्बंधित डिटेल्स खुल कर आ जायगी !
- इस प्रकार आप अपने मोबाइल में Driving Licence Kaise Download kare डाउनलोड कर सकते हैं !
डिजिलॉकर ऐप से DL डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डिजिलाकर ऐप डाउनलोड करना होगा !
- एप ओपन हो जाने पर डॉक्युमेंट्स नीड’ सेक्शन में ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ ऑप्शन पर क्लिक करना है ,
- अब आपको रोड, ट्रांसपोर्ट हाइवेज पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर आपको नया पेज मिलेगा जिसमें आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर डालना है ! और गेट डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना है !
- अब स्क्रीन पर डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस का आप्शन मिलेगा ! यंहा से आप अपना digital driving licence डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं !
- इस प्रकार Driving Licence Kaise Download kare ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : आयुष्मान डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? क्या है इसके फायदे
mParivahan Mobile App (DL e-Copy)
- Digital Driving Licence डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले mParivahan Mobile App डाउनलोड करना होगा !
- अब आपको अपने मोबाइल नम्बर से अकाउंट तैयार करना है ! उसके बाद मोबाइल नम्बर तथा 6 अंको की MPIN डाल कर signin कर लेना हैं !
- स्क्रीन पर परिवहन विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको Vihicle सेक्शन में जाना है ! और Driving License पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही आपके सामने My Virtule DL का आप्शन खुल जाएगा ! जिस पर आपको इंटर कर देना है !
- इंटर करते ही आपकी स्क्रीन पर Issue Of Duplicate DL का पेज खुल जाएगा ! जिसमें आपको अपना DL no. तथा DOB डाल देनी है ! जिसके बाद कैप्चा कोड इंटर कर देना है !
- अब आपको नीचे स्क्रीन पर डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा !
- इस प्रकार आप मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस की ई कॉपी डाउनलोड/जनरेट कर सकते हैं !
FAQs : Driving Licence Kaise Download kare
प्रश्न : DL को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर : अब आप घर बैठे आपने ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं ! इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ आप ऑनलाइन सर्विसेस वाले ऑप्शन में जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं!
प्रश्न : ड्राइविंग लाइसेंस(DL) रिन्यू कैसे करें ?
उत्तर : रिन्यूवल करने के लिए आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ONLINE SERVICES वाले बटन पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद DRIVING LICENCE RELATED SERVICES ऑप्शन पर जाकर अपने राज्य को सेलेक्ट करना है ! और रिन्यू वाले ऑप्शन पर जाकर सभी दस्तावेजों को डालकर सबमिट करना है ! तथा ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको रिसिप्ट मिल जाएगी ! जिससे आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं !
प्रश्न : मोबाईल में लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर : मोबाइल फोन में DL डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले mParivahan App को डाउनलोड करना होगा ! उसके बाद आप मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं !
यह भी जरुरी है : ई-पैन कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Driving Licence Kaise Download kare के बारे में बताया गया है ! तथा ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ,तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !