Driving License Kaise Banwaye ऑनलाइनआवेदन,दस्तावेज और योग्यता

ड्राइविंग लाइसेंस आज के समय में लोगो के महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक है ! जैसा की आप जानते है की बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना एक क़ानूनी अपराध माना जाता है ! और  इसके लिए आपको जेल  भी   हो सकती है ! सरकार के आदेश के अनुसार  किसी भी 2 पहिया या फिर  4 पहिया वाहन  को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत ही अनिवार्य है ! बता दिया जाये की सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला यह ड्राइविंग लाइसेंस देश के परिवहन मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाता है !Driving License Kaise Banwaye

सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया है ! तो ऐसे में अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है !इसके साथ ही साथ हम आपको इसमें आपको कौन कौन से दस्तावेज लगने वाले है इसके बारे में भी बताने वाले है ! बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !Driving License Kaise Banwaye

DL के प्रकार : Kinds of Driving License

वाहन के वर्ग के आधार पर भारतीय आवेदकों को विभिन्न ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किये जाते है ! इसके आलावा पात्रता मानदंड अलग वाहन कक्षाओं से सम्बंधित ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग – अलग है ! नीचे कुछ लोकप्रिय वाहन कक्षाएं दी जा रही है ! जिनके लिए भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है !Driving License Kaise Banwaye

  • लर्निंग लाइसेंस (Learner License)
  • डुप्लीकेट लाइसेंस (Duplicate License)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • परमानेंट लाइसेंस (Permanent License)
  • लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस (Light Motor Vehicle )
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल (DL Renewal)
  • हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस (Heavy License)
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (International DL)
  • कंडक्टर लाइसेंस (Conductor License )

किस प्रकार के वाहनों को लाइसेंस दिया जाता है !

  • 50 cc या उससे का संख्या वही बाइक मोटर साइकिल !
  • गैर परिवहन प्रयोजन के लिए मोटर साइकिल भी शामिल हो !
  • बिना गिअर वाली मोटर साइकिल ,लाइट मोटर वाहन जैसे  मोटर !
  • भारी मोटर वाहन !
  • भारी माल वोटर वाहन !
  • सभी तरह के मोटर साइकिल गियर वाले मोटर साइकिल भी !
  • वाणिज्य प्रयोजन के लिए लाइट मोटर वाहन !

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज Driving License Kaise Banwaye 

Address Proof (इनमें से कोई एक )
  • आधार कार्ड Aadhaar Card
  • वोटर ID कार्ड Voter Card
  • पासपोर्ट Passport
  • राशन कार्ड Ration Card
  • LIC पालिसी
  • मैरिज सर्टिफिकेट Marrige Certificate
  • Afidvit नोटरी (कमिश्नर हस्ताक्षर)
Age Proof (इनमें से कोई एक )
  • आधार कार्ड  (Aadhaar Card )
  • पैन कार्ड  ( Pan Card )
  • बर्थ सर्टिफिकेट  (Birth Certificate)
  • हाई स्कूल मार्कशीट (High School Marksheet)
  • पासपोर्ट  (Passport)
  • फोटो (Colored Photo)
Other Documents
  • फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1-A)

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें ? How To Apply For Driving License Online 

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है !वो सभी नीचे बताये जा रहें है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है !Driving License Kaise Banwaye

Step 1
  • अगर आप खुद से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए  अप्लाई करना चाहते है !तो इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट जाना होता है !

Driving License Kaise Banwaye

  • परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर नीचे की ओर आने पर !आपको यहाँ पर Learner License के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस प्रकार से शो होता है !

Driving License Kaise Banwaye

  • अब आपको यहाँ पर अपना राज्य का सिलेक्शन करना होता है !
  • स्टेट सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन हो जायेगी ! जहाँ से आप RTO New Updates और गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया है !

Driving License Kaise Banwaye

  • यहाँ पर आपको Apply For Learner License के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद वहां पर new page ओपन होता है ! यहाँ पर आपको Instruction पढ़कर Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले पेज में आपको अपनी Category का सिलेक्शन करना होता है ! इसके बाद submit के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • अब नया पेज ओपन होता है ! यहाँ पर आपके पास 2 आप्शन होते है ! जिसमें की अगर आपके पास आधार कार्ड है !तो आपको Submit via Aadhaar Authentication के आप्शन पर क्लिक करना चाहिए ! अगर बिना आधार के अप्लाई करना चाहते है ! तो  Submit without Aadhaar Authentication के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर मै  Submit via Aadhaar Authenticationके विकल्प को टिक करके आगे चलता हूँ !अब आपको अपना आधार नंबर तथा कुछ अन्य जानकारी पूछी जाती है! जिसको आपको आगे फिल करके बढ़ना होता है !
  • जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर भरते है ओके सामने सारी डिटेल्स ऑटोमेटिक ही Fetch हो कर आ जाती है ! कुछ जानकारी जैसे ब्लड ग्रुप आदि आपको फिल करना होता है !
  • सरिदेतैल्स फिल होने के बाद आपको आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होता है! सबमिट होते ही आपके सामने एप्लीकेशन रेफरेंस डिटेल्स शो हो जाती हैं! अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है!
  • नेक्स्ट के बाद आपके सामने अपलोड डाक्यूमेंट्स फोटो एंड सिग्नेचर का ऑप्शन शो हो जाता है ! जहाँ पर आपको! अपना प्रूफ ऑफ़ ऐज पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होता है!
  • इसके बाद यहाँ पर अपनी पेमेंट डिटेल्स को फिल करना होगा पेमेंट डिटेल्स और पेमेंट गेटवे फिल हो जाने! के बाद आपको Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • Pay Now  के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Terms And Condition  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! और प्रोसीड फॉर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेमेंट को Confirm करके Pay करना है!
  • पेमेंट कन्फर्म हो जाने के बाद आप अपने द्वारा किये गए पेमेंट की रसीद प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी! निकाल सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार का होता है!

Driving License kaise bnayen

  • अब आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर !और डेट ऑफ़ बिर्थ डालकर submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपकी सारी डिटेल्स शो हो जाती है ! और इसी के साथ साथ आपका अप्लाई प्रोसेस भी पूरा हो जाता है !
  • आवेदन करने के बाद आपको अपना ऑनलाइन टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होता है !
  • स्लॉट बुक करने से पहले आपको learner license टुटोरिअल विडियो देखना होता है !
  • इसके बाद tutorial विडियो को वाच करने के बाद submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक मेसेज जाता है !
  • आपको इस आईडी और पासवर्ड की मदत से लॉग इन करके टेस्ट देना होता है !
  • इस तरह से आप अपना learning driving लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाते है !

Leave a Comment

Index