Driving Licence Kaise Download Kare : मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस

Driving License Kaise Download Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोई भी वाहन चलाने के लिए कैंडिडेट के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक होता है ! बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर वाहन चलाने पर क़ानूनी तौर पर गलत माना गया है ! ड्राइविंग लाइसेंस न केवल ट्रैफिक पुलिस से बचाता है जबकि यह अन्य चीजों से भी हमारी बचत करता है ! 

इसका उपयोग पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जाता है ! किसी पेपर में एंट्री पाने के लिए , पते के लिए आदि जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है ! ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार के अधीन जारी किया जाता है ! जोकि 18 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर ही बनाया जाता है! इसके बनने से पहले RTO ऑफिस में टेस्ट आदि प्रक्रियाएं पूर्ण कराई जाती है ! 

यह भी पढ़ें : DL/RC ई कॉपी करें डाउनलोड,Original DL न होने पर भी नहीं कटेगा चालान

अगर आप वाहन चलाते हैं तो सरकार द्वारा बनाये गए कुछ ट्राफिक नियमों का पालन करना जरुँरी होता है ! नियमों में सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन की RC , वाहन का बीमा आदि ! क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस तभी बनाया जाता है !जब आप एक वाहान को अच्छे तरीके से चला लेते हैं! और वाहन की RC से यह पता चलता है कि  वाहन का मलिक कौन है ! और वाहन की मान्यता कितने दिन तक है ! अब यह सड़क पर चलने लायक है या नहीं है ! 

ड्राइविंग लाइसेंस इतना जरुरी क्यों है ? 

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना गैर क़ानूनी होता है ! अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं ! और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकडे जाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ेगा ! इसलिए सभी वाहन चालकों के पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ! Driving License Kaise Download Kare 

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार 

मुख्यतः ड्राइविंग लाइसेंस को चार भागों में बांटा गया है ! जोकि इस प्रकार हैं –

1.Learner’s driving license

2.Permanent driving license

3.Commercial driving license

4.International driving permit

यह भी पढ़ें :  Driving License Kaise Banwaye ऑनलाइनआवेदन,दस्तावेज और योग्यता

Driving Licence Kaise Download Kare

दोस्तों अब आप घर बैठे अपने फोन में ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं ! जोकि हर जगह मान्य की जा रही है ! पोस्ट की सहायता से आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस की ई कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

  • ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
Driving Licence Kaise Download Kare
Driving Licence Kaise Download Kare
  • इस पेज में Drivers/Learners License का क्लिक सेक्शन दिखाई देगा ! जिसमें आपको more पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है ! 

यह भी पढ़ें : CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से निलेंगे ढेरों लाभ

License Kaise Download Kare
License Kaise Download Kare
  • इस पेज में आपको Apply for Duplicate DL का आप्शन दिखाई  देगा , जिस पर आपको क्लिक करना है !  
  •  अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जायेगा ! 
DL Kaise Download Kare
DL Kaise Download Kare
  • इस पेज में आपको ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर , तथा जन्मतिथि इंटर करके दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! जिसके बाद Get DL Details पर क्लिक कर देना है !
  • click करने ही आपके ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी ! जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आप  Driving License Kaise Download Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : अब घर बैठे मोबाइल से बना सकेंगे पैन कार्ड

DigiLocker App से Driving License कैसे डाउनलोड करें ? 

ड्राइविंग लाइसेंस को कई प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ! परिवहन विभाग पोर्टल के अलावा डिजिलाकर ऐप तथा mParivahan मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड किया जा सकता है ! अब हम आप लोगों को DigiLocker App से कैसे डाउनलोड किया जाता है ! जिसके बारे में अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में बतायेंगे ! 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में डिजिलाकर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है ! इस लिंक पर क्लिक करके play.google.com डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं  ! 

  • इस प्रकार से app ओपन हो जायेगा , जिसे आपको इंस्टाल पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर ऐप इंस्टाल हो जायेगा ! 
  • अब आपको ऐप को ओपन कर लेना है ! जिसमें पूछी गयी कंडीशन पर टिक करते रहना है ! 
  • अब आपको मोबाइल नम्बर इंटर करके रजिस्टर कर लेना है ! रजिस्टर हो जाने के बाद आईडी तथा 6 अंकों का पासवर्ड तैयार हो जायेगा ! 
  • जिससे आपको ऐप को ओपन कर लेना है !और अब आपको दस्तावेज पर क्लिक करना है !
  • क्लिक  करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करना है ! जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर इंटर करना है!
  • नम्बर इंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिजिलाकर ऐप पर डाउनलोड हो जायेगा ! अब आपके पास सॉफ्टकॉपी मिल जाएगी !
  • जिसके बाद आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर भी पुलिस आपका चालान नहीं करेगी ! मोबाइल में डिजिलाकर ऐप पर सॉफ्टकॉपी मान्य कर ली जाएगी ! 

यह भी पढ़ें : Driving Licence डाउनलोड कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Driving License Kaise Download Kare के बारे में बताया गया है ! तथा ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index