driving licence,driving license,driving licence movie,driving licence online apply,online driving licence apply,bd driving licence,driving licence bd,driving licence west bangal,driving licence apply online,driving licence kaise banaye,driving ,drivers license,driving licence test, driving
दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है की आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक होता है ! आज के इस आधुनिक युग में सभी के पास आने जाने के लिए वाहन मौजूद है ! लेकिन हम प्रायः यह देखते है की वाहन चलाते समय यदि हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है ! तो हमारा चालान हो जाता है ! ऐसे में यह बहुत जरुरी है की आपके पास आप जिस वाहन को चला रहें है!
उसका ड्राइविंग लाइसेंस हो नही तो आपका चालान कट जाता है !तो ऐसे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को अप्लाई करने के बारे में बताने वाले है ! आपको कैसे अप्लाई करना है ! और क्या क्या documents लगते है ! इसके साथ साथ आपको कितने दिन परमानेंट लाइसेंस मिल जाता है !सबके बारे में बात करेंगे तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें अंत तक !आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
Driving License New Update 2022
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दिया जाये की! सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय मंत्रालय भारत सरकार समय समय पर लोगो के license बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव करती रहती है जिससे की लोगो को लाइसेंस बनवाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आये और सभी का लाइसेंस बिना दलालों के कम पैसे में बन जाये ! ऐसे ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बदलाव की प्रक्रिया में अब सरकार ने नए वर्ष 2022 के शुरुआत में लोगो ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनवाने की प्रक्रिया की शुरुआत की है ! जिसमें की आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है !और उसके बाद एक निर्धारित समय पर अपना ऑनलाइन घर से टेस्ट दे सकते है ! यदि आप इस टेस्ट में पास होते है ! तो आपका लाइसेंस आपके घर बनकर आ जाता है !बस आपको इसे परमानेंट करवाने के लिए एक बार जाना होता है !
Key High Lights of Driving License
योजना का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
मन्त्रालय | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
स्टेटस | कार्यरत |
उद्देश्य | सभी को ड्राइविंग लाइसेंस देना |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://parivahan.gov.in/parivahan/ |
आवेदन लिंक | Click Here |
ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता
- कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चलाएगा !
- जब तक कि उसे लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया एक प्रभावी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल जाता !
- जो कि उसे वाहन चलाने के लिए प्राधिकृत करता है !
यह भी पढ़े –Mandhan yojana क्या है ?ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस
Important Link
Official Website | Click Here |
Apply For Learner License | Click Here |
Online Test Slot | Click Here |
Vehicle Registration | Click Here |
Check Payment Status | Click Here |
Apply For DL Renewal | Click Here |
Tutorial For LL Test | Click Here |
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई का उद्देश्य
दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? के तहत ऑनलाइन आवेदन कराने का मुख्य उद्देश्य ऑफलाइन लाइसेंस बनवाने में हो रही बहुत सारी समस्याएँ है !लोग ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए rto ऑफिस पर जाकर लम्बी लम्बी लाइन लगाते थी !और ऐसे में घूसखोरी बहुत हो जाती थी !और समय पर काम भी नही होता था ! इसमें आपका बहुत सारा समय भी बेकार हो जाता था !
ऐसे में सरकार ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने में हो रही इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखकर Driving License Online Apply करने के प्रोसेस को शुरू कर दिया ! इसमें आप अपने घर से आसानी से परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जानकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है !और एक निर्धारित तिथि पर अपना एग्जाम देकर घर पर ही Driving License प्राप्त कर सकते है !
- परिवहन विभाग के साथ-साथ नागरिक के लिए बेहतर सेवाएं !
- समय-समय पर सरकारी नीतियों का त्वरित कार्यान्वयन !
- सरकार और विभाग की बेहतर छवि !
- अन्य सरकारी विभागों को वाहन / डीएल सूचनाओं की त्वरित पहुँच !
यह भी पढ़े –e -shram card online registration कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस
Types of Driving License
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के द्वारा कई प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाते है! ऐसे में यदि आप ड्राइविंग के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आपको यह जानकारी करनी होगी की आपको किस तरह का ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करना है !-
- लर्निंग लाइसेंस (Learning License)
- स्थायी लाइसेंस (Permanent License) !
- अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving License) !
- ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट (Duplicate Driving License) !
- हल्के मोटर वाहन (Light Motor Vehicle License) !
- भारी मोटर वाहन (Heavy Motor Vehicle License)
यह भी पढ़े –Birth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आपने हमारे द्वारा बताये हुए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है !आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस खुद से अप्लाई करने के बारे में विचार कर रहे है ! तो मै आपको यह बताना चाहता हूँ ! की सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले लगने वाले दस्तावेजो को सही से जान लेना चाहिए ! ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए लगने वाले दस्तावेज इस प्रकार है !-
Proof of Residence
- वोटर आईडी कार्ड,
- आधार कार्ड !
- बिजली बिल !
- टेलिफोन बिल !
- राशन कार्ड !
- सरकारी कर्मचारी के द्वारा जारी किया गया एड्रेस प्रूफ !
- तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र !
Proof of Age
- बर्थ सर्टिफिकेट !
- स्कूल या दसवीं की मार्कशीट या फिर उसका सर्टिफिकेट !
- पैन कार्ड !
Proof of Identity
- पैन कार्ड,
- वोटर आईडी कार्ड,
- आधार कार्ड,
- पासपोर्ट या राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आयु सीमा
- एक आवेदक जिसने सोलह वर्ष की आयु पूरी कर ली है ! वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 55 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली मोटर साइकिल चलाने के लिए इस शर्त के अधीन आवेदन करने के लिए पात्र है !कि अभिभावक या संरक्षक निर्धारित तरीके से एक घोषणा प्रस्तुत करें !
- जिस आवेदक ने अठारह वर्ष की आयु पूरी कर ली है ! वह परिवहन वाहन के अलावा मोटर वाहन चलाने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने के लिए पात्र है !
- एक आवेदक जिसने बीस वर्ष की आयु पूरी कर ली है ! वह परिवहन वाहन चलाने हेतु लाइसेंस का आवेदन करने के लिए पात्र होगा !
यह भी पढ़े –Pm kisan samman nidhi yojana अप्लाई कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply For License Online
अगर आपने हमारे द्वारा बताये गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है !और आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है! और इसके लिए आवेदन करना चाहते है !तो मै आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? के बारे में पूरा प्रोसेस नीचे बताने वाला हूँ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है !-
- सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है ! यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से शो होता है !
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Drivers/ Learners License का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना चाहिए !
-
यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें नीचे की तरफ आपको State Select करने का आप्शन शो होता है ! इसमें आपको अपना State सेलेक्ट करना होता है !
- अब आपके सामने वेबसाइट की दूसरी स्क्रीन शो होती है जिसमें आपको कई सारे आप्शन शो होते है !
- यहाँ पर आपको Apply For Learing License के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक और नया पेज ओपन होता है! जिसमें आपको अप्लाई करने के सभी स्टेप्स के बारे में बताया गया होगा !इसमें आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक और नया पेज ओपन होता है ! इसमें आपको अपनी category को select करना होता है !इसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट का एक नया पेज देखने को मिलता है ! जो की कुछ इस तरह देखने में होता है !
- इसमें आपको Submit via Aadhaar Authentication के आप्शन पर क्लिक करके सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब अगले पेज में आपको Aadhaar number के विकल्प का चुनाव करके फिर आधार नंबर डालकर generate otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- otp वेरीफाई होने के बाद आपको 3 विकल्प शो होते है जिसमें से सभी को आपको टिक करके Authenticate के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद application फॉर्म शो हो जाता है ! जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, रेजिडेंस, शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण पत्र ! जन्म तिथि, जन्म स्थान, ब्लड ग्रुप आदि भरने के उपरांत मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे !
- सभी जानकारी सही से फिल करने के बाद आप fess जमा करके स्लॉट बुक कर लें !
- इस तरह से आपका ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाता है !
ऑनलाइन आवेदन होने के बाद क्या करना होता है –
- इसके बाद अपने हिसाब से बुक किए हुए स्लॉट के आधार पर आपका ऑनलाइन टेस्ट होता है ! जो की आपको अपने घर से ही देना होता है !
- टेस्ट शुरू होने से पहले लप्टिप या फिर फ़ोन के फ्रंट कैमरा से वेबसाइट पर आपका फेस वेरिफिकेशन होता है !वेरिफिकेशन सही से होने के बाद आपका टेस्ट स्टार्ट हो जाता है !
- यदि आप टेस्ट में पास हो जाते है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस घर पर बनकर आ जाता है !
- जिसे आपको 6 महीने बाद परमानेंट करवाना होता है !
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यदि आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति के बारे में बारे जानकारी करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है !वो सभी नीचे बताये जा रहे है !आप उन्हें फॉलो करके आसानी से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है !
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए !आप इस लिंक के माध्यम से जा सकते है https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
- अगले स्टेप्स में आपको अपना राज्य select करना होता है !
- इसके बाद यहाँ पर अगले पेज में आपको कई सारे आप्शन शो होते है !
- जिसमें से आपको Application Status का आप्शन शो होता है !इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसमें आपको application नंबर और date of birth डालकर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इस तरह से आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स शो हो जाती है !
Driving Licence Fees Structure
Sr | No. | Particulars Fees |
1 | Motorcycle | 500/- |
2 | Non transport | 600/- |
3 | Transport | 1000/- |
4 | Medium goods vehicle | 1000/- |
5 | Medium passenger motor vehicle | 1000/- |
6 | Heavy goods vehicle | 1500/- |
7 | Heavy passenger motor vehicle | 1500/- |
8 | Imported motor vehicle | 5000/- |
9 | Imported motor cycle | 2500/- |
10 | (Any other vehicle not mentioned above | 3000/- |
बाकि स्थाई और LL के लिए अलग से शुल्क लगाया जा सकता है !
- Learner’s License – 201 Rupees Per Licence.
- D.L. – 400 Rupees Per License.
- DL Commercial vehicle – 600 Rupees Per Licence.
- International Driving Licence fee – 1000 Rupees Per License
किस प्रकार के वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई किया जा सकता है –
- बिना गियर वाली वाले मोटरसाइकिल
- गियर वाले मोटरसाइकिल
- लाइट मोटर व्हीकल (हल्के वाहन)
- सामान डिलीवरी के लिए छोटे वाहनों के लिए
- छोटे पैसेंजर व्हीकल के लिए
- सामान डिलीवरी के बड़े वाहनों के लिए
- बड़े पैसेंजर वाहनों के लिए
- रोड रोलर के लिए
- मोटर व्हीकल
इन सभी प्रकार के लिए वाहनों के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है !
परमानेंट DL कैसे बनाएं
- परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए !
- यदि आपका लर्निंग लाइसेंस बने हुए 30 दिन से अधिक और 180 दिन से कम है! तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है !
- बता दें की परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस करवाने के लिए आपको लाइसेंस ऑथोरिटी के पास खुद जाना होता है !
- वहीँ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको 50 रूपये की फीस भी पेमेंट करनी होती है !
- यदि आवेदक स्मार्ट कार्ड पाना चाहते है तो उनको 200 रूपये और देना होता है ! जिससे उनका ड्राइविंग लाइसेंस एक स्मार्ट के रूप में बन कर आता है !
- इसके बाद आपको लगने वाले सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होता है !
- दस्तावेज अपलोड होने के बाद सभी दस्तावेजो की जाँच की जाती है!
- वेरिफिकेशन के बाद आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट हो जाता है !
Driving License Fee Payment
ड्राइविंग लाइसेंस फी पेमेंट करके के लिए आपको जिन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सभी नीचे बताये जा रहे है ! आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से अपनी DL fee को पेमेंट कर पाते है !
- ड्राइविंग लाइसेंस फी पेमेंट करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होता है !https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelectBean.do
- इसमें आपको fee payment के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपको एक नए पेज पर proceed का आप्शन शो होता है जिसको आपको क्लिक करना होता है !
- इसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स जो कुछ भी पूछा जाये सही से फिल करना है !
- सभी जानकारी सही से फिल करने के बाद आपको Pay के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आप Driving License Fee पेमेंट कर पाते है !
Driving License Renew कैसे करें
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस बने बहुत दिन हो गया है! या यूँ कहें की expire हो गया है ! तो आप अपने DL को फिर से अप्लाई करके Renew करवा सकते है ! यहाँ पर मै आपको ड्राइविंग लाइसेंस renew कराने का पूरा प्रोसेस स्टेप बय स्टेप बताने वाला हूँ ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से renew का सकेंगे !
- इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है ! https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelectBean.do
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसमें की आपको Apply For DL Renewal के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- एक नए पेज में आपके सामने अप्लाई करने से लगने वाले सभी दस्तावेज और हिंट दिए होते है जिनकी मदत से आप अप्लाई कर पाते है ! इसके अलावा form 1 को डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है जिसमें की सभी लगने वाले दुसरे दस्तावेज लिखे होते है !
- सभी दस्तावेजो के होने बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- Submit के आप्शन पर क्लिक करने बाद एक नया पेज शो होता है !
- इसमें आपको Driving Licence Number और Date Of Birth डालनी होती है !
- इसके बाद आपको Get DL Details के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यहाँ आपके लाइसेंस की पूरी डिटेल्स शो हो जाती है !यहाँ पर आपको फॉर्म की सभी जानकारी को देने के पश्चात आपको फी पेमेंट करनी होती है !
- फ़ी पेमेंट के पश्चात आपका Driving Licence कुछ दिनों में Renew हो जाता है !
यह भी पढ़े –PM Awas Yojana जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और कैसे मिलेगा योजना का लाभ
Driving License Fee Verify कैसे करें
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फीस पेमेंट करना जरुरी होता है !बिना फीस पेमेंट किए आपका ड्राइविंग लाइसेंस application रिजेक्ट हो जाता है ! Fee पेमेंट करने के बाद आपको Fee को वेरीफाई भी करना जरुरी होता है !ऐसे में यदि आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस Fee वेरीफाई करना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन प्रोसेस की मदत से DL Fee Verify कर सकते है !
- ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फीस वेरीफाई करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होता है! या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते है ! https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelectBean.do
- यहाँ पर आपको dropdown down corner में Fee Payment का आप्शन शो होता है !
- इसमें आपको Verify Payment Status के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद अगला पेज ओपन होता है जिसमें आपको नया इंटरफ़ेस ओपन होता है !
- नए पेज में आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ डालकर Verify के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यहाँ पर अब आपकी fess वेरीफाई हो जाती है ! इस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस की पेमेंट को वेरीफाई करवा पाते है !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |