Votar id Card के खोने या फटने पर ना हों परेशान, ऐसे करें डाउनलोड

Table of Contents

Duplicate votar id kaise banaye 

Duplicate votar id kaise banaye : यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है ! तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है ! कभी कभी यह होता है ,कि आपका वोटर आईडी कार्ड खो जाता है या फिर कट -फट जाता है ! तब परेशानी होने लगती है !इन सभी परेशानियों  को दूर करने के लिए  इस पोस्ट को नीचे तक पढ़ें ! और दोबारा से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें !  

आप सभी जानते हैं, कि आज के समय में पत्येक व्यक्ति के पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना कितना जरुरी है ! यह ना सिर्फ व्यक्ति को मतदान  के समय अपना मत देने में काम आता है! बल्कि वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता बहुत से दस्तावेजों में व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर भी प्रयोग किया  जाता है!

यह भी पढ़ें : Voter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

लेकिन यदि आपका Votar Id Card किसी वजह से खो जाए तो आप अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवा सकते हैं ! और इसे बनवाने की प्रक्रिया क्या है! यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं! यदि आप भी अपने Duplicate votar id kaise banaye  के लिए बनवाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं!  और इससे जुडी सभी जानकारी जानना  चाहते हैं, तो इस पोस्ट  को अंत तक अवश्य पढ़ें!

Votar Id Card क्या है ? 

वोटर आईडी कार्ड  भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) द्वारा जारी  किया जाने वाला दस्तावेज है! इसमें व्यक्ति से जुडी सभी जानकारी जैसे व्यक्ति का नाम, उम्र, EPIC नंबर यानी (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड) आदि  नंबर भी दिया  होता है! EPIC नंबर को  वोटर आईडी  कार्ड नंबर भी कहा जाता है!  हमारे देश में 18 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के सभी नागरिक मतदान हेतु अपना नाम मतदान  लिस्ट में दर्ज करवा सकते हैं ! क्योंकि मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है! वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से आवदेक मतदान के साथ-साथ अपने  बहुत से सरकारी दस्तावेजों को बनवाने हेतु भी Votar id card  को अपने पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं!

इसका प्रयोग सभी सरकारी या निजी कामों हेतु कर सकते हैं ! यह आईडी कार्ड एक पहचान पत्र  के रूप में कार्य करता है ! यह एक बार बनाया जाता है ! और इसकी मदद से आप हमेशा वोट डाल सकते हैं !

Document For Duplicate Votar Id Card  

अगर यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है ! या पुराना हो गया है , जिससे उससे कुछ दिख नहीं रहा है ! उस दशा में आपके पास ये कुछ डॉक्यूमेंट होने पर अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी  कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !

  • पहचान के लिए प्रमाण (Proof of Identity)
  • पते के लिए  प्रमाण (Proof of address),
  • ओरिजिनल votar id card का EPIC नंबर
  • EPIC 002 फॉर्म (For Offline proses )
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र 
यह भी पढ़ें : Voter Id Card Download अब कई साल पुराना वोटर कार्ड भी होगा डाउनलोड ये है नया तरीका

 Eligibility For Votar Card वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्रता  

पहचान पत्र बनवाने के लिए कुछ पात्रता होती है ! आप जब उस पात्रता के अन्दर आते होंगे तभी आप वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं ! जोकि इस प्रकार हैं –

  1. वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु आवेदक भारत का मूल  निवासी होना चाहिए !
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए !
  3. आवेदनकर्ता का नाम  किसी भी आपराधिक गतिविधियों में  शामिल नहीं होना चाहिए ! और वह पूरी तरीके से आपराधिक दोषों से मुक्त होना चाहिए !
  4.  
  5. यदि किसी आवेदक की नागरिकता निरस्त की जाती है ! उस दशा में वह वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु आवेदन नहीं कर सकता है  !
  6. आवदेक के पास आवेदन करने के लिए  सभी आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य है !

Duplicate Votar Id Card Apply Proses (वोटर कार्ड आवेदन प्रक्रिया)

आपको बता दें, कि अब NVSP (National Votar Services Portal ) द्वारा डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड आवेदन करना बहुत ही आसान हो गया है !अब आप अपना डुप्लीकेट वोटर कार्ड इस पोस्ट के माध्यम से कर सकेंगे ! 

डुप्लीकेट वोटर कार्ड को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं ! आपके पास ओरिजनल वोटर आईडी कार्ड का EPIC नम्बर होना चाहिये ! यदि आपके पास यह डिटेल्स नहीं है , तो आप अपने परिवार का विवरण दर्ज करके भी कर सकते हैं ! 

बिना EPIC नम्बर के डाउनलोड करे वोटर कार्ड 

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में NVSP की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! 
  • या फिर दिये गए लिंक www.nvsp.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह का नया इंटर फेस शो करेगा ! 
Duplicate votar id kaise banaye
Duplicate votar id kaise banaye
  • ऊपर इमेज में आपको Search In Electoral Roll वाला बॉक्स दिखा रहा होगा ! 
  • वेबसाइट पेज में जाकर उस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही एक ऐसा फॉर्म खुल कर आ जाएगा ! 
Duplicate votar id kaise banaye
Duplicate votar id kaise banaye
  • इस फॉर्म में माँगी गयी सभी  डिटेल्स जैसे- नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि , लिंग ,राज्य , जिला , विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आदि को सही – सही भर देना है !
  • डिटेल्स भरने  के बाद दाईं तरफ दिए गए कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! और खोजें / search बटन पर क्लिक कर देना है ! 
यह भी पढ़ें : Voter Id Card Kaise Download Kare ! वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • नए पेज पर सर्च रिजल्ट्स वाले आप्शन  पर क्लिक करके आपको अपना नाम और EPIC नंबर दोनों मिल जाएँगे !
  • इसके बाद आपको view details  वाले option  का चयन करना  होगा  ! जिसके बाद आप अपने वोटर आईडी कार्ड से जुडी सभी जानकारी देख पायेंगे !
  • अब नीचे मतदाता सूची प्रिंट वाले आप्शन पर  क्लिक करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !
  • इस प्रकार आप अपने विवरण से डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! 

EPIC Number से डुप्लीकेट वोटर कार्ड  डाउनलोड करें 

  • सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर के होम पेज पर NVSP की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! 
  • या फिर दिए गए लिंक  www.nvsp.in  पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही आपकी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा ! 
  • अब आपको search by epic number पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल जाएगा ! जिसमें आपको अपना epic number तथा राज्य का चयन कर देना है ! इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल देना है ! 
  • कैप्चा कोड डालकर खोजें / search बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब नए पेज पर आपको व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके आपको  अपने वोटर कार्ड आईडी से जुडी सभी डिटेल्स मिल जायेगी ! 
  • जानकारी मिल जाने प् र आपको मतदान सूची के आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! 

डुप्लीकेट वोटर आईडी ऑफलाइन प्रोसेस 

  1. सबसे पहले आवेदक को अपने पास के निर्वाचन अधिकारी ऑफिस में जाना होगा ! 
  2. और वंहा से फॉर्म EPIC – 002  ले लेना है ! फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है ! 
  3. फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटेच कर देना है ! 
  4. तथा सभी को निर्वाचन कार्यालय में जमा कर देना है ! और अब वंहा से आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी ! सभी जानकारी के सही पाए जाने पर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा ! 
  5. इस प्रकार आप अपना DUPLICATE VOTAR ID CARD डाउनलोड कर सकते हैं ! 
यह भी पढ़ें : Voter Card Reprint कैसे करें, जानें डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनाने का प्रोसेस

हेल्पलाइन नम्बर (Duplicate votar id kaise banaye)

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको (डुप्लीकेट) वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया से जुडी सभी जानकरी उपलब्ध करवा दी है! यदि  फिर भी आपको कोई और  जानकारी प्राप्त करना हो तो आप इसके टोल फ्री नंबर – 1800111950 पर संपर्क करके जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं!

 POST CONCLUSION 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम  Duplicate votar id kaise banaye के बारे में विधिवत जानकारी बताई गयी है ! वोटर आईडी कार्ड के बारे में और भी जानकारी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index