Duplicate Voter Id Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Duplicate Voter Id Card : जैसा की आप लोग जानते है ! कि  वोटर आईडी कार्ड भारतीय मतदाता पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है ! और इसका उपयोग सभी भारतीय नागरिक अपने मताधिकार के रूप में  करते है ! बता दें की यह वोटर कार्ड भारतीय चुनाव आयोग  ( Election Commission  Of India ) के द्वारा जारी किया जाता है ! जो की 18 वर्ष की आयु या फिर उससे अधिक के लोगो को दिया जाता है ! यह एक प्रकार का पहचान पत्र भी होता है !

ऐसे में इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है ! लेकिन प्रायः यह देखा जाता है ! कि बहुत से लोगो का वोटर आईडी कार्ड खो जाता  है ! और जिससे कारण वे अपना वोटर से सम्बंधित काम नही कर पाते है ! तो ऐसे में आपको बता दिया जाये की अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है ! तो आप इसे ऑनलाइन ही सरकारी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है !

और फिर अपना सारा काम इसकी मदत से कर सकते है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम हम आपको Duplicate Voter Id Card के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड : (Duplicate Voter Id Card )

अगर किसी वोटर कार्ड धारक व्यक्ति का वोटर कार्ड खो जाता है ! तो फिर ऐसे स्थिति में वह मतदाता Duplicate Voter Id Card के लिए ऑनलाइन ही वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म फिल करके डाउनलोड करना होता है !  लेकिन आपको बात दिया जाये की डुप्लीकेट वोटर id कार्ड के लिए आपको आवेदन कुछ ही शर्तो के अंतर्गत करना होता है !

डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज : Documents For Duplicate Voter Id Card

Duplicate Voter Id Card :आवेदन के  लिए आपको जो भी दस्तावेज की आवश्यकता होती है  ! वो सब नीचे बताये जा रहें है !आप इन दस्तावेजो की मदत से डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है !

  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट ) इनमें से कोई भी !
  • एड्रेस प्रमाण  के लिए  (निवास प्रमाण पत्र ,बिजली बिल ,टेलीफ़ोन बिल )
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का फोटो !
  • ओरिजिनल वोटर कार्ड में फर्ज EPIC नंबर !
  • वोटर कार्ड आवेदन करने के लिए   EPIC 002 ऑफलाइन !

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड आवेदन करने की शर्ते –

डुप्लीकेट वोटर कार्ड आवेदन करने के लिए नीचे कुछ शर्ते बताई जा रही है ! अगर इनमें से कोई कारण आपके वोटर कार्ड के साथ हुआ है !  तो आप आवेदन कर सकते है !

  •  वोटर आईडी कार्ड के  खो जाने पर   !
  • अगर आपका वोटर आईडी कार्ड चोरी हो गया है ! तो आप आवेदन कर सकते है !
  • या फिर वोटर कार्ड पानी से   कट -फट जाने पर आप फिर से आवेदन कर सकते है !

यह भी पढ़ेPM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस 2022

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास 2 तरीके है !-

  • वोटर कार्ड के EPIC Number के द्वारा
  • अपने परिवार और अपना विवरण दर्ज करके !

EPIC नंबर से वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें –

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है !  https://nvsp.in/
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है !
  • यहाँ पर आपको Search In Electoral Roll  का आप्शन दिखाई देता है ! इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बार आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है !
  • जिसमें आपके पास 2 आप्शन शो होते है 1. विवरण द्वारा खोज/Search by Details  2 .पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज / Search By EPIC No
  • इसमें आपको  पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No. के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होता है !

  • अब यहाँ पर आपको अपना EPIC नंबर फिल करके अपने राज्य का सिलेक्शन कर लेना चाहिए ! और फिर कैप्चा कोड डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करना चाहिए !
  • इसके बाद अगले पेज में आपको View Details के आप्शन पर क्लिक करना होता है !अपने सामने सारी जानकारी आ जाती है !
  • आपको मतदाता सूची प्रिंट   के आप्शन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड करना होता है !

बिना EPIC नंबर के वोटर कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

इस तरह से वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी डिटेल्स को फिल करना होता है ! और फिर सर्च के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होता है !

  • सबसे पहले आपको वोटर कार्ड की आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होता है !  https://nvsp.in/
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Search In Electoral Roll का आप्शन दिखाई होता है ! आपको इस पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक दूसरा पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस तरह से शो होता है !

Duplicate Voter Id Card

  • यहाँ पर आपको अपनी कुछ Besics Details फिल करके ! Captcha  Code डालकर  Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपना नाम और EPIC नंबर दोनों मिल जाते है ! यहाँ पर आपको व्यू डिटेल्स का आप्शन शो होगा !
  • इस पर क्लिक करके आपके सामने सारी जानकारी शो होने लगती है यहाँ आपको  मतदाता सूची प्रिंट का भी आप्शन मिल जाता है !
  • इस पर क्लिक करके अपना मतदाता सूची डाउनलोड भी कर सकते है !

Leave a Comment

Index