e Courts Portal Kya Hai In Hindi :
Check Court Case Status Online : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि कोई भी व्यक्ति! कोर्ट के चक्कर नहीं लगाना चाहता है! लेकिन कई बार व्यक्ति खुद के द्वारा की गयी गलती अथवा! सामने वाले की वजह से मुक़दमे का शिकार हो जाता है! और फिर मुकदमा कोर्ट में जाने के बाद यह एक लम्बी प्रक्रिया को जाती है! जिसमें व्यक्ति का अच्छा ख़ासा समय और पैसा दोनों नष्ट होते हैं!
कई बार तो ऐसा होता है कि छोटे से छोटा केस भी 3-4 साल तक चलता है! ऐसे में आपके मुकदमें की तारीखें भी कई बार लगती हैं! जिन तारकों पर आपके वकील द्वारा आपके केस को कोर्ट में दाखिल किया जाता है! लेकिन हर तारीख पर कोर्ट पहुँच पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है! ऐसे में आपके मुकदमें में क्या हुआ इसका पता आपको नहीं चल पाता था! जिस असुविधा को देखते हुए ई-कोर्ट पोर्टल को लॉन्च किया गया है!
सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से ई- कोर्ट पोर्टल को लॉन्च किया गया है! जिससे कि अब आप अपने जिला एवं सत्र न्यायालय, हाईकोर्ट एवं सुप्रीमकोर्ट में चल रहे मुकदमें का स्टेटस! बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं! इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है! आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अपना Court Case Status Online ही देख सकते हैं!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Court Case Status Mobile Se Kaise Dekhe का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप अपना Court Case Status आसानी से देख सकेंगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपसे कोई भी जानकारी अथवा कोई भी स्टेप छूटने न पाए!
यह भी पढ़ें : E-Challan Check Online ऐसे करें चेक चालान हुआ है या नहीं
ई-कोर्ट पोर्टल का उदेश्य एवं लाभ क्या हैं :
दोस्तों सरकार द्वारा कोई भी पोर्टल जनता की सेवा और उनके समय की बचत! हो सके और वे पोर्टल से सम्बंधित कार्यों को आसानी से पूरा कर सकें! इसी उद्देश्य से किसी भी पोर्टल को लाया एवं लॉन्च किया जाता है! ई- कोर्ट पोर्टल को भी इसी उद्देश्य के साथ लाया गया है जिससे कि लोग अपने मुकदमें से सम्बंधित जानकारियाँ आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकें!
इस पोर्टल की सहायता से जहाँ लोग घर बैठे मुकदमें की जानकारी हासिल कर सकेंगे! वहीं उनके समय एवं श्रम की भी बचत हो सकेगी! कई बार वकीलों द्वारा अपने क्लाइंट को मुकदमें की तिथि और तारीख पर क्या हुआ! इस सम्बन्ध में सही जानकारी नहीं दी जाती थी ! लेकिन अब e court portal के जरिये आप अपना कोर्ट स्टेटस! ऑनलाइन ही घर बैठे देख और चेक कर सकते हैं!
अगर आपके मुकदमें में किसी प्रकार का कोई आदेश होता है तो आप उस आदेश की कॉपी को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं! ई-कोर्ट पोर्टल के माध्यम से FIR संख्या तथा कानून की धाराओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है! साथ ही अगर आप कोर्ट केस स्टेटस से सम्बंधित स्टेटस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप CNR नंबर, Party Name, केस नंबर, फाइलिंग नंबर, वकील के नंबर, एफआईआर नंबर! में से किसी भी एक के द्वारा, Court Case Status Check कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Electricity Bill Check बिजली बिल ऐसे करें चेक और जमा
How To Check Court Case Status From eCourts Portal :
Step #1. Court Case Status Kaise Check Kare :
- ऑनलाइन कोर्ट केस स्टेटस चेक करने के लिए आपको ई-कोर्ट पोर्टल पर आ जाना है! आपकी सहायता के लिए ई-कोर्ट पोर्टल का लिंक हमारे द्वारा यहाँ पर उपलब्ध करा दिया गया है! Click Here For e Courts Portal
- e Courts Portal पर आने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा! जहाँ आपको e Community | NJDG | Supreme Court | High Court | District Court का ऑप्शन शो हो जाएगा!
- अब आपका मुकदमा इनमें से जिस भी कोर्ट में चल रहा हो आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है! जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पर्टिकुलर उस विकल्प से सम्बंधित पेज ओपन होगा!
- जहाँ पर आपको राज्य के आधार पर देश के सभी जिला एवं सत्र न्यायालय अथवा अगर अपने हाईकोर्ट पर क्लिक किया है! तो कुछ इस तरह से देश के सभी हाईकोर्ट देखने को मिल जायेंगे!
- आपका मुकदमा जिस भी हाईकोर्ट में चल रहा है आपको उसपे क्लिक करना है! अब आपके सामने सम्बंधित हाईकोर्ट का पेज ओपन हो जाएगा जहाँ पर आपको Court Case Status Check करने का विकल्प शो हो जाएगा!
Step #2. Follow These Steps For Checking Your Court Case Status :
- यदि आपके पास केस नंबर मौजूद है तो आप Case Number की सहायता से अपना कोर्ट केस स्टेटस चेक कर सकते हैं अथवा यहाँ पर आपको Court Case Status Check करने के लिए अन्य विकल्प भी मिल जाते हैं!
- केस नंबर पर क्लिक करते ही आपको अपने केस का प्रकार दर्ज करना होगा इसके बाद आपको अपना केस नंबर दर्ज करना होगा! केस नंबर दर्ज हो जाने के बाद आपको केस का वर्ष डार्क करना होगा और फिर कैप्चा कोड इंटर करके Go के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप Go के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके केस से सम्बंधित जो भी जानकारी स्टेटस होगा! वह शो हो जाएगा अगर आप चाहें तो यहाँ से अपने स्टेटस का प्रिंट भी निकाल सकते हैं!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें के सम्बन्ध! में पूरी जानकारी और प्रोसेस बताया है अगर आपका कोई अन्य प्रश्न है तो आप! हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!