e-kyc क्या है ? What Is E kyc and How It Work

आज के इस आधुनिक समय में बैंक में अकाउंट ओपन करने ,किसी भी सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए या फिर शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपको अपने अकाउंट को डिजिटली ही वेरीफाई करना होता है ! और इस डिजिटली वेरिफिकेशन को E KYC के नाम से जाना जाता है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम  से हम आपको e-kyc क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! और इस आर्टिकल में हम यह भी समझेंगे कि What Is E kyc and How It Work ?

e-kyc क्या है ? What Is E-KYC ?

e-kyc का फुल फॉर्म  Electronic Know Your Customer होता है ! और इसका हिंदी में मतलब में होता है की अपने कस्टमर को पहचाना ! आज के समय में सभी सरकारी संस्थाएं ,वेबसाइट और इसके साथ- साथ बैंकिंग क्षेत्र के काम में ग्राहकों का डिजिटली वेरिफिकेशन किया जाता है !  e-kyc के माध्यम से सरकारी संस्थान आपके किसी दूसरे दस्तावेज से नाम ,पता ,फ़ोन नंबर ,और डिटेल्स की जानकारी लेते है ! यह काम ऑनलाइन बायोमेट्रिक तरीके से या फिर मोबाइल otp के माध्यम से होता है ! इसलिए इसको e-kyc के नाम से जाना जाता है ! भारत में यह सभी जानकारी आधार के माध्यम से ली जाती है ! इसलिए इसको आधार e-kyc के नाम से जाना जाता है !

यह भी पढ़े –Paytm Post Paid Service in hindi पेटीएम पोस्टपेड क्या है ?

E-KYC कितने प्रकार की होती है ? Types Of E-KYC 

भारत में आधार के माध्यम से EKYC करने के दो तरीके है ! पहला otp के माध्यम से और दूसरा अगूठे के माध्यम से बायोमेट्रिक तरीके से !

  • OTP Based Aadhaar Authentication 

ओटीपी के माध्यम से आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करने के लिए आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी  भेजा जाता है ! इसके बाद वह otp आपको डालकर वेरीफाई करना होता है ! इस प्रक्रिया में जब आप otp का वेरिफिकेशन कर लेते है ! तो आपके आधार कार्ड में मौजूद सारा डाटा UI DAI के माध्यम से ट्रान्सफर कर दिया जाता है ! और इस तरह से आप ekyc की प्रक्रिया को otp के माध्यम से पूरा कर पाते है !

  • Biometric Authentication 

इस तरीके के सत्यापन के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर का उपयोग किया जाता है !  जिसमें की आप अपने हाथ के अंगूठे को स्कैन करके Authenticate किया जाता है ! अगर यह काम नही करता है तो फिर आप आंख की रेटिना को स्कैन करके वेरिफिकेशन को पूरा  कर सकते है !

यह भी पढ़े –SBI Pension Seva Portal रजिस्ट्रेशन ,दस्तावेज और Log In

EKYC का प्रयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ? Uses Of E-KYC 

  • सरकारी व प्रशासनिक कार्यों में 

सरकारी संस्थानों में जैसे -स्कूल / कॉलेज या किसी अन्य ऑफिस में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करना फिंगर प्रिंट की मदत से स्कैन करके ही किया जाता है !

  • बैंक अकाउंट ओपन और क्लोज करने में 

आज के समय में अकाउंट ओपन और बंद करने में भी ekyc प्रक्रिया को पूरा किया जाता है ! किसी भी जानकारी को डिजिटली वेरीफाई करने के लिए ,पैन कार्ड आदि की जानकारी लेने के लिए बैंक e kyc की प्रक्रिया को पूरा करवाते है !

  • व्यक्ति की पहचान के लिए 

ekyc का सबसे प्रमुख उपयोग किसी भी व्यक्ति की पहचान के लिए किया जाता है ! जैसे आपको अगर कोई मोबाइल सिम कार्ड लेना है ! रेलवे टिकेट जैसे कामो में किया जाता है !

Leave a Comment

Index