How To Make E-Mail ID | How To Create E-Mail ID |
E Mail ID Kaise Banaye : दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में ई-मेल आईडी का होना हम सभी के लिए कितना जरुरी है! नया मोबाइल ऑपरेट करना हो अथवा बायोडाटा सीवी बनानी हो या फिर इंटरनेट को यूज करना हो ई-मेल आईडी का सभी जगह इस्तेमाल होता है! बगैर ई-मेल आईडी के आप टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई भी जरुरी काम नहीं कर सकते हैं!
G Mail ID Kaise Banaye : अगर आप किसी कंपनी संस्था आईटी सेक्टर से जुड़कर काम करना चाहते हैं! तो आपके पास G Mail Account का होना बहुत जरुरी है! क्योंकी बगैर G MAIL Account के आप अपना कोई भी जरुरी काम नहीं कर सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि ई-मेल आईडी को कैसे बनाया जाता है! और ई-मेल आईडी कैसे बनाएं! आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें! जिससे कि आपको ई-मेल आईडी बनाने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!
यह भी पढ़ें : Whatsapp Banking Services अब बैंकिंग सुविधाएँ वाट्सएप्प पर मिलेंगी
How To Create G Mail Account :
G Mail Account Kaise Banaye | E Mail Account Kaise Banaye : जी मेल और ई मेल एक ही चीज के दो नाम हैं! अगर आप अपना g mail account अथवा e mail account बनाना चाहते हैं तो आपको यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना e mail account बना सकेंगे!
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Gmail टैब को ओपन करना है!
- टैब ओपन हो जाने के बाद आपको Add Another Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- अब आपको Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन सेलेक्ट होंगे!
- पहला – फॉर माई सेल्फ (For My Self) और दूसरा – फॉर माई बिज़नेस (For My Business)!
- आपको अपने लिए अकाउंट बनाना है तो आपको पहला यानी कि For My Self वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है!
- इतना करने के बाद आपसे आपका फर्स्ट नेम और लास्ट नेम इंटर करना होगा!
- नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा!
- नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपको कुछ ऑटोमेटेड क्रिएटेड ई-मेल एड्रेस देखने को मिल जायेंगे! जो कि गूगल आपको अपनी तरफ से सजेस्ट करता है!
- आप चाहें तो इसमें से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं! अथवा अगर आप खुद से अपना ई-मेल क्रिएट करना चाहें तो आप! खुद का भी ई-मेल एड्रेस क्रिएट कर सकते हैं!
- अब आपको एक्सेप्ट करते जाना है और आपका ई-मेल अकाउंट बन जाएगा!
Note E Mail ID Kaise Banaye :
जब भी आप एक नया ई-मेल अकाउंट बनाते हैं तो आपको Two Step Verification का ऑप्शन! इनेबल करने का ऑप्शन देखने को मिल जाता है! यहाँ से आप अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढाने के लिए Two Step Verification को ऑन कर सकते हैं!
Post Conclusion G Mail Account Kaise Banaye :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको E Mail ID Kaise Banaye / G Mail ID Kaise Banaye का प्रोसेस बताया है! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से अपना E Mail Account Create कर सकते हैं!