How To Create New e Mail ID In Hindi
e Mail ID Kya Hai | e Mail ID Kaise Banaye | New e Mail ID Kaise Banaye : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम! आपको New e Mail ID Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस बताएँगे! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपना खुद का e mail account create कर सकेंगे! लेकिन उससे पहले हम आपको e mail kya hai और e mail id kya hoti hai है! इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे!
इससे पहले हम यह जानें की e Mail ID Kaise Banaye आइये हम लोग जान लेते हैं की e mail kya hai! दरअसल गूगल हमें g mail account create करने का फीचर देता है! जिसके माध्यम से हम सभी लोग आसानी से गूगल द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं और सर्विसेज को एक्सेस कर पाते हैं! सिर्फ यही नहीं बल्कि g mail id की ही सहायता से हम किसी व्यक्ति, संस्था, कंपनी, को मेल भी कर पाते हैं!
इसलिए आपने सभी लोगों को जो भी एंड्राइड मोबाइल फोन और लैपटॉप इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं! उन्हें e mail id का इस्तेमाल करते हुए और मेल भेजते हुए देखा होगा! दरअसल g mail account का मुख्य इस्तेमाल ऑफिसियल ई- मेल भजने के लिए किया जाता है! जिससे की ऑफिसियल मैसेज एक दूसरे तक पहुँचते हैं! यही कारण है की बिज़नेस ख़ास कर ऑनलाइन बिज़नेस में इसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से होता है!
यह भी पढ़ें : मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ऐसे डाउनलोड करें सभी मार्कशीट
Uses Of e Mail Id | Uses Of g Mail Account |
Benefits Of e Mail ID Or G Mail Account : जहाँ तक बात ई-मेल आईडी के उपयोग और इसके लाभों की है! तो अब हम आपको ई मेल आईडी के उपयोग की जानकारी देंगे! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से इसके इस्तेमाल के विषय में जान सकेंगे!
- मुख्य तौर पर g mail id का इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों आधिकारिक तौर पर ई-मेल भेजने के लिए किया जाता है!
- बिज़नेस में भी e mail id का इस्तेमाल एक दूसरे को बिज़नेस ई-मेल भेजने के लिए किया जाता है!
- यह आपके बिज़नेस के लिए आवश्यक है यही कारण है की लोग आज के समय में बिज़नेस ई-मेल का इस्तेमाल करते हैं!
- व्यक्तिगत तौर पर भी आपके लिए ई-मेल बनाना जरुरी होता है! जिससे की आप ई-मेल को भेज और रिसीव कर सकें!
- आज के समय में चाहे आपको अपना बैंक अकाउंट खुलवाना हो, सीवी/रिज्यूम! बनाना हो ई-मेल आईडी को प्राथमिक रूप से सभी जगहों पर माँगा जाने लगा है! इसलिए आपके पास अपनी खुद की e mail id जरुर होनी चाहिए!
यह भी पढ़ें : Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan
How To Create e Mail ID | e Mail ID Kaise Banaye |
Google G Mail Account अथवा e Mail Account Create करने के लिए आपको दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपनी e mail id create कर सकेंगे!
- सबसे पहले आपको गूगल ई मेल अकाउंट क्रिएट करने के लिए गूगल की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा! जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर दे दिया है! जिस पर क्लिक करके डायरेक्टली वेबसाईट गूगल की वेबसाईट पर जा सकते हैं! Click Here
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको लुच ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा!
- अब आपको Create An Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! जैसे ही आप Create An Account के ऊपर क्लिक करेंगे! आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- इस पेज पर आपको पूछी जा रही सभी डिटेल्स जैसे की First Name, Last Name, Password, इत्यादि को फिल करना होगा! सभी डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड का चयन करना होगा!
- पासवर्ड का चयन करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा! अब आपको आपके नेम से मिलती जुलती ई-मेल आईडी को सजेस्ट किया जाएगा! आप चाहें तो इसमें से किसी एक को अपनी ई-मेल आईडी के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं!
- अगर आप चाहें तो मैन्युअली भी अपनी ई-मेल को सेट कर सकते हैं! ई-मेल सेट करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है! और गूगल की टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट और OK करना है!
- इतना प्रोसेस कम्प्लीट करने के बाद आपकी ई मेल आईडी बनकर तैयार हो जायेगी! अब आप आप अपने ई-मेल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को अपने ई-मेल अकाउंट से जोड़ सकते हैं! और 2 Step Verification को On कर सकते हैं!
Create You Own G MAIL Account : Click Here
Post Conclusion (ई-मेल आईडी क्या है? ई-मेल आईडी कैसे बनाएं)
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको e Mail ID Kaise Banaye, New e Mail ID Kaise Banaye, के साथ साथ e Mail ID Kya Hai की पूरी जानकारी और प्रोसेस बताया है! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से 2 मिनट के अन्दर अपनी खुद की e Mail ID Create कर सकेंगे! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!