Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card

Pan Card Download :2023

e Pan Card Download Kaise Kare : भारत सरकार सभी नागरिकों के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य कर दिया है ! जिननागरिकों  की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है  वह सभी पैन कार्ड बनवा सकते हैं !  आयकर विभाग ने पैन कार्ड सम्बंधित अपडेट पोर्टल पर दे दी हैं ! 

वर्तमान समय में पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है यह सभी नागरिकों के पास होना जरुरी है ! इसके बिना आप आईटीआर फाइल, टैक्स जमा , बैंक में अकाउंट खोलवाने जैसे आदि काम नहीं कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : -पै न कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?

बहुत से लोगों के पैन कार्ड खो जाते हैं या फिर उनकी प्रिंट मिट जाती है या प्लास्टिक कार्ड होने से टूट भी सकता है ! उन दशा में  पैन कार्ड धारक परेशान होने लगते हैं ! तो अब उनको परेशान होने की जरुरत नहीं है अब आप घर बैठे अपने मोबाइल में मात्र 5 मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं ! जिसे  e-Pan Card कहते हैं 

What is e-Pan Card 

e Pan Card बिलकुल प्लास्टिक पैन कार्ड  की तरह होता है! प्लास्टिक पैन कार्ड एक हार्ड कॉपी में होता है जबकि ई पैन कार्ड सॉफ्ट कॉपी / इलेक्ट्रानिक कॉपी में होता है! ई पैन कार्ड का प्रयोग पहले की तरह से ही होता है, ई पैन कार्ड को सभी जगहों पर मान्य किया जाता है! यह सभी जगहों पर प्रयोग में लाया जा सकता है !

 Uses of Pan Card 

  • पैन कार्ड का मुख्य प्रयोग बैंक अकाउंट खोलवाने में किया जाता है यदि आप किसी बैंक में अकाउंट खोलवाना चाहते हैं ! तो आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है ! जिसके होने से आप आसानी से खाता खोलवा सकते हैं ! 
  • यदि आपकी आय 5 लाख से अधिक है तो आपको ITR File ( इनकम टैक्स रिटर्न ) करने की जरुरत पड़ेगी ! जबकि आप बिना पैन कार्ड के आईटीआर फाइल नहीं कर सकते हैं !जिसमें आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है ! 
  • पैन कार्ड के होने से टैक्स सीमा में भी छूट मिलती है ! 
  • यदि आप किसी बैंक या संस्था से लोन ले रहे हैं जिसमें भी पैन कार्ड की मांग की जाती है ! इस दशा में आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ! 
  • पैन कार्ड का उपयोग स्कूल दाखिला , या किसी पेपर में एंट्री आदि में भी पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है ! 
यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

e-Pan कैसे डाउनलोड करें 

आज आपको पोस्ट में e Pan Card Download Kaise Kare  के बारे में बताया जायेगा ! पैन कार्ड को तीन तरीके से nsdl ,utiitsl तथा e-filling से बना सकते हैं ! आज आपको e-filling के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बतायेंगे ! यदि आपका पैन कार्ड e – Filling के माध्यम से बना है तो आप आसानी से दोबारा पैन कार्ड बनवा सकते हैं या अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! 

Step#1 

  • e-Pan Card डाउनलोड करने के लिए आपको e filling की आधिकारक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दिए गए लिंक https://eportal.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा !
e Pan Card Download Kaise Kare
e Pan Card Download Kaise Kare
  • अब आपको Instant e-Pan पर क्लिक कर देना है जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया है !
  • instant e Pan पर क्लिक करते ही एक नया फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको Get New e-Pan पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा  जिसकी इमेज कुछ इस तरह होगी !
e Pan Card Download Kaise Kare
e Pan Card Download Kaise Kare
  • जिसमें 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर कर देना है! उसके बाद आपको I Confirm That के टिक बॉक्स पर टिक  कर देना है और Continue पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में बदले नियम अब जुड़वाँ बेटियाँ भी ले सकेंगी लाभ

Step#2

  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि OTP Validation का होगा ! 
  • जिसमें ओटीपी सत्यापन के लिए कुछ शर्ते दी गयी होंगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं! पढने के बाद आपको I have read the consent terms and agree to proceed further के चेक बॉक्स पर क्लिक कर देना है !
  •   क्लिक करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जायेगी ! उस ओतीपी को Inter The OTP के खाली बॉक्स में इंटर कर देना है 
  • इंटर करने के बाद  I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI के चेक बॉक्स पर टिक कर देना है !और I Agree  पर क्लिक कर देना है !

Step#3

  • क्लिक करने के बाद आपका नया पेज ओपन हो जाएगा जोकि फीस पेमेंट का होगा ! अब यदि आपका पैन कार्ड 30 दिन के भीतर बना है ,तो आपको कोई फीस नही देनी होती है ! और यदि पैन कार्ड को बने हुए 30 दिन से ऊपर हो गए हैं! तो आपको 8.26 पैसे का शुल्क भुगतान करना होगा !
  • फीस पेमेंट आप नेट बैंकिंग / UPI / QR Code आदि किसी एक आप्शन से कर सकते हैं ! फीस प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद नया पेज खुल जाएगा !  

Step#4

  • नये पेज पर आपके आधार से सम्बंधित डिटेल्स खुलकर आ जायेगी जिसे आपको सत्यापित कर देना है! जैसा की ऊपर पोस्ट में बताया गया है और डिटेल्स को सेव कर देनी है ! 
  • इसी पेज नीचे कुछ शर्ते दी गयी होंगी जिन्हें पढ़कर चेक बॉक्स परटिक कर देना है ! और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है !
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ! आपको स्क्रीन पर Your Request for e-PAN has been submitted successfully ऐसा मैसेज शो करने लगेगा ! इसी मैसेज में Acknowledgement Number दिया होगा जिसे आपको भविष्य सदर्भ के लिए संभाल कर रखना है ! तथा इसे कॉपी कर लेना है ! 
यह भी पढ़ें : UP Ration Card Correction : यू.पी. राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

Pan Card स्टेटस चेक करें और डाउनलोड करें 

Step#5

  • ई-पैन कार्ड डाउनलोड या स्टेटस चेक करने के लिए आपको वापस e -filling की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा ! और Instant e-Pan पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही कुछ ऐसा इंटरफेस शो करने लगेगा !
Pan Card
Pan Card
  • जिसमें आपको Check Status / Download Pan पर जाकर Continiue पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही कुछ इस तरह का  इंटर फेस शो करने लगेगा ! जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नम्बर डालना है ! 
यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ऐसे बनवाएं कार्ड
e Pan Card Download Kaise Kare
e Pan Card Download Kaise Kare
  • आधार नम्बर डालने के बाद continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जायेगी जिसे आपको बॉक्स में इंटर कर देनी है ! और पेज को Continiue कर देना है !

Step#7

  • यदि आपके ई -पैन कार्ड की प्रक्रिया पूरी हो गयी है तो आपको कुछ ऐसा मैसेज  Successfully allotment of e-PAN  शो करेगा !
  • स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे
  • View e-PAN : आप अपने पैन कार्ड की स्थिति (जैसे – पैन नम्बर , फोटो आदि ) जान सकते है!
  • Download e-Pan- इस आप्शन पर क्लिक करके आप मोबाइल में पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप पैन कार्ड को असानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! 

NOTE – पैन कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद, दोबारा खोलने पर उसमें एक पासवर्ड मांगता है ! समस्या की बात यह है कि वह पासवर्ड कैसे मिले , तो आपको बता दें की पासवर्ड आपकी जन्मतिथि ही होती है ! जोकि DDMMYY के फार्मेट में लिखी जाएगी !

Read Also : CSC Patanjali Credit Card, पायें ढेरों सारे Benifits जल्द करें अप्लाई 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से e Pan Card Download Kaise Kare के बारे में बताया गया है! तथा पैन कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ बताई गयी हैं! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में  कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !  

Leave a Comment

Index