e Pan Card Online Apply : फ्री में बनाएं इंस्टेंट ई-पैन कार्ड जानें प्रोसेस

How To Apply For e Pan Card | ई-पैन कार्ड कैसे बनाएं |

e Pan Card Online Apply: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पैन कार्ड सभी नागरिकों के लिए एक जरुरी दस्तावेज है! जिसके बिना आप अपना कोई भी जरुरी काम नहीं करा सकते हैं! चाहे बैंक में अकाउंट ओपन करना हो, क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए आवेदन करना हो! किसी सामान को किश्तों पर फाइनेंस कराना हो! पैन कार्ड लगभग सभी जगहों पर माँगा जाता है!

How To Apply For e Pan Card Online : अभी तक आपको पैन कार्ड बनाने के लिए NSDL और UTI की वेबसाईट के थ्रू अप्लाई करना होता था! जिसके बाद आप अपना पैन कार्ड आवेदन कर पाते थे! लेकिन अब आप आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट की सहायता से अपना ई-पैन कार्ड तुरंत ही बना सकते हैं! और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं! ई-पैन कार्ड NSDL और UTI के अप्लाई किये गए पैन कार्ड की ही तरह पूरी तरह से मान्य है!

Instant Free Pan Card : आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अब काफी आसान कर दिया गया है! अब आप बड़ी ही आसानी से अपना इंस्टेंट ई-पैन कार्ड आवेदन कर सकते हैं! जिसमें कि आपको पैन नंबर भी तत्काल मिल जाता है! और आप इसकी सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड कर पाते हैं! इंस्टेंट ई-पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको यहाँ बताये जा रहे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

यह भी पढ़ें : CSP Registration बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें जानें पूरा प्रोसेस

How To Apply For e Pan Card | e Pan Card Online Apply : 

नीचे बताये जा रहे स्टेप्स के जरिये आप अपना e pan card online apply कर सकते हैं!

  • instant e pan card बनाने के लिए आपको आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Instant e Pan Card Online Apply का विकल्प देखने को मिल जाएगा! जिसपे आपको क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नेक्स्ट पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे! पहला – Get New e Pan और दूसरा विकल्प आपको -Check /Status Download Pan का देखने को मिलेगा!
  • सिम्पली आपको Get New e Pan के ऑप्शन पर क्लिक करना है! और नेक्स्ट पेज पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करना है!
  • क्लिक करते ही आप नेक्स्ट पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे जहाँ पर आपको OTP को दर्ज करके OTP को सत्यापित करना होगा!
  • OTP वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज में आधार की कुछ डिटेल्स ऑटोमेटिक फ़ेच होकर आ जाती हैं!इन डिटेल्स को आपको एक बार चेक कर लेना है! जिससे कि अगर आपकी सही डिटेल्स के आधार पर आपका पैन कार्ड बन सके!
  • डिटेल्स चेक कर लेने के बाद आपको पैन कार्ड आवेदन की रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना है! आवेदन की रिक्वेस्ट सबमिट होते ही आपको आपना पैन कार्ड एकनॉलेजमेंट नंबर देखने को मिल जाता है!
  • इसके कुछ समय बाद आपको अपने पैन कार्ड स्टेटस को चेक करना है! जब आप चेक करेंगे तो आपका पैन कार्ड स्टेटस आपको शो हो जाएगा जहाँ से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे !
  • डाउनलोड किया गया पैन कार्ड पीडीएफ फ़ॉर्मेट में होगा जिसे आप पासवर्ड के जरिये ओपन कर पायेंगे! पैन कार्ड पीडीएफ पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होती है! उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति की जन्मतिथि 7 अगस्त 1991 है तो उसका पासवर्ड 07081991 होगी!

Note : ई पैन कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की ही तरह मान्य है और इसे आप आसानी से खुद से बना सकते हैं! पैन कार्ड बन जाने के बाद आप इंस्टेंट ही अपने e pan card की फिजिकल प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको e Pan Card Instant Apply और e Pan Card Download के बारे में बताया है! अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index