e Pan Card Online Apply Kaise Kare (2022)
e Pan Card Online Apply Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही है ! वर्तमान समय में सरकार सभी कार्यों को तकनीकी से जोड़ रही है ! सरकार का उद्देश्य देश को नयी नयी तकनीके देना है ! जिससे देश आगे बढ़कर तरक्की कर सके ! यह सही भी है कि अब हमारा देश पहले से ज्यादा विकसित हो चुका है !
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इनकम टैक्स के बारे में जानकारी बतायेंगे ! कि इनकम टैक्स के अंतर्गत क्या क्या होता है ! इसके क्या क्या फायदे हैं ! यह जरुरी क्यों होता है ! कंहा कंहा प्रयोग किया जाता है ! इस लेख में विधिवत जानकारी मिलेगी !
आयकर विभाग ने एक्ट में सुधार करते हुए 2005 में एक पैन कार्ड नाम की सर्विस लांच की थी ! इसका मतलब पैसों के लेन देन खाता खोलने आदि में किया जाता था ! अब प्रत्येक नागरिक के पास पैन कार्ड होना जरूरी बताया गया है !
यह भी पढ़ें : मोबाइल से ई- पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
ई पैन कार्ड क्या है ?
पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! इसका प्रयोग सभी प्राइवेट तथा सरकारी जगहों पर किया जाता है !अब यदि आप 2 लाख की राशि का कोई सामान खरीदते हैं !तो आपको पैन कार्ड दिखाना पड़ता है ! घर या जमीन खरीदते हैं तो वंहा भी आपको पैन कार्ड लगाना पड़ता है !
बैंको में खाता खोलवाने के लिए आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है ! लेन देन या अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने में आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी ! आप खाते से 49 हजार से अधिक राशि का लेन देन नहीं कर सकते हैं !
e Pan Card Apply
जारीकर्ता विभाग | आयकर विभाग |
जारीवर्ष | 2018 |
उद्देश्य | इंस्टेंट ई पैन कार्ड आवेदन |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eportal.incometax.gov.in |
ई -पैन कार्ड से होने वाले लाभ
Benifits Of e-Pan Card :
आपको बता दे कि इनकम विभाग ने सभी के पास पैन कार्ड होना जरुरी बताया है !साथ साथ इसके बहुत से लाभ भी बताएं हैं !
- पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है ! जो पहचान के रूप में भी प्रयोग किया जाता है
- यह एक फोटो आईडी के रूप में प्रयोग किया जाता है !
- इससे ऋण लेने या भरने में भी आसानी मिलती है !
- बैंको में खाता खुलने में भी आसानी होती है !
- किसी इंटरव्यू या पेपर देने जाने पर इंट्री के लिए भी प्रयोग किया जाता है !
- पैन कार्ड की मदद से बड़ी धनराशि का लेन देन भी कर सकते है !
ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
How To Download e Pan Card ?
e Pan Card को आयकर विभाग ने कई तरीके से डाउनलोड करने के माध्यम बताये हैं ! अभी हाल ही में आयकर विभाग ने e- Filing के माध्यम से बताया है! इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर की जरूरत पड़ेगी और आपका पैन कार्ड 5 मिनट में डाउनलोड हो जायेगा !
आप ई पैन कार्ड को NSDl या UTIITSL के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं !
यह भी जरुरी है : e Pan Card Online Apply : फ्री में बनाएं इंस्टेंट ई-पैन कार्ड जानें प्रोसेस
ई पैन कार्ड के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक बताया है ! जोकि इस प्रकार हैं !
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
- आवेदक कर्ता के के पास आधार कार्ड होना जरुरी है !
- आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है ( क्यूंकि otp जाएगी )
- आधार कार्ड में जन्मतिथि का सही होना जरूरी है !
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पास में होना चाहिए !
e-Filing से पैन कार्ड डाउनलोड करें (e Pan Card Online Apply Kaise Kare)
- सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल ब्राउजर में जाना है !
- अब उसमें ई फिलिंग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर कर लेनी है !
- या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक eportal.incometax.gov.in पर क्लिक करे !
- आपकी स्क्रीन पर एक नया इमेज शो करेगा !

- ऊपर फोटो में बाईं तरफ दिख रहे Instant E-PAN पर क्लिक करेंगे !
- फिर आप GET A NEW PAN पर क्लिक करेंगे !और आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर ओपन हो जायेगा !

- ऊपर इमेज में दिए गए बॉक्स में अपना 12 अंको का आधार नम्बर इंटर करना है !
- फिर I Confirm That के चेक बॉक्स पर क्लिक करके नीचे दिए गए Continue पर इंटर कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp आ गयी होगी !
- उस otp को बॉक्स में डाल देना है ! और पेज को continue पर इंटर कर processed कर देना है !
- अगला पेज जो आपका खुल कर आएगा उसमें आपकी आधार डिटेल्स दी गयी होंगी !
- अब आपको आधार डिटेल्स को validate कर पेज को processed कर देना है !
- नया पेज खुलने पर जो भी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आएगा वह आपकी पैन कार्ड से सम्बंधित होगा
- और उसको सेल्क्ट करना है ! और अपडेट कर देना है !
- इस प्रकार आपका ई पैन कार्ड अप्लाई हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : राशन कार्ड नयी लिस्ट (2022) कैसे चेक करे ?
e Filling से ई – पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
ई फिलिंग पोर्टल की सहायता से आप पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा कि e Filing से ई पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ब्राउजर में ई फिलिंग की आधिकारिक वेबसाइट डाल लेनी है!
- या फिर दिए गए लिंक eportal.incometax.gov.in पर क्लिक करना है!
- आपको दिख रहे इंस्टेंट न्यू पैन पर जा कर इंटर करना है !
- अब आपको दाहिनी तरफ दिए गए बॉक्स check status पर continue कर देना है !
- और आपको अपना 12 अंको का आधार नम्बर डालना है !
- और otp के लिए इंतजार करना है !
- otp डालने के लिए आपको स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा !
- जिसमे दिए गए बॉक्स में 6 अंको की otp डाल कर validate पर क्लिक कर देना है !
- और आपका पेज चेक स्टेटस के लिए प्रोसेस करने लगेगा !
- और कुछ ही देर में आपका स्टेटस दिखने लगेगा ! कि आपका पैन कार्ड कंहा पर पहुचा है !
- इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं !
NSDl Pan Card डाउनलोड करें :
(e Pan Card Online Apply Kaise Kare)
- NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल ब्राउजर का होम पेज ओपन करना होगा !
- जिसमे आपको nsdl की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी !
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुल जायेगा !
- उस पेज में आप अपनी जानकारी भरें जैसे नाम , जन्मतिथि आदि !
- और कैप्चा कोड डालकर पेज को प्रोसीड कर दें !
- अगले पेज में आपसे फिजिकल पैन कार्ड के बारे में पूछेगा !
- आपको अपने अनुसार भर देना है ! और आगे बढ़ जाना है !
- नए पेज में आपसे अन्य डिटेल्स पूछेगा ! साथ साथ दस्तावेज के बारे में भी जानकारी भर देनी है !
- नया पेज खुलते ही आपसे न्यू पैन अपडेट के बारे में पूछेगा !
- और आपको न्यू पैन के लिए क्लिक कर देना है !
- अपने पैन कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड कर लेनी है !
- इस प्रकार आपकी nsdl पैन कार्ड अप्लाई हो जायेगा !
यह भी जरुरी है : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का नया तरीका
POST COMCLUSION : (e Pan Card Online Apply Kaise Kare )
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है ,कि आप घर बैठे 5 मिनट में अपना ई पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है ! ई पैन से सम्बंधित और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में बताई गयी हैं !उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !