e Pan Card चुटकियों में डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में

UTI e-Pan Card Download 

e Pan Card Online Apply kaise kare : आयकर विभाग द्वारा जारीकृत पैन कार्ड वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है ! आज कल यह सबके पास होना जरुरी है ! इसका उपयोग बैंक सेवाओं से लेकर टैक्स भरने तक में किया जाता है ! इसको आधार की तरह अपने पास रखना जरुरी  माना गया है !

पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है! कभी कभी पैन कार्ड खो जाते हैं या उनकी प्रिंट रगड़ कर मिट जाती है ! ऐसे में अब आपको  दुसरे पैन कार्ड ( डुप्लीकेट पैन कार्ड ) की जरुरत होती है  जिसे e-Pan Card कहते हैं ! 

तो यदि आपका पैन कार्ड UTI के तहत बना है तो आप आसानी से uti e-pan डाउनलोड कर सकते हैं ! ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस नीचे पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

e-Pan Card क्या है ? 

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारीकृत दस्तावेज है पैन कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है ! पैन कार्ड  कभी कभी गुम हो जाता है या रगड़ खाकर प्रिंट मिट जाती है ! तब दूसरा पैन कार्ड आने में लगभग 10 से 15 दिन का समय लग जाता है ! लेकिन आपको हमेशा इसकी जरुरत पड़ती है ! ऐसे में आप अपने मोबाइल में ई पैन डाउनलोड का सकते हैं ! 

ई पैन बिलकुल पैन कार्ड के तरीके से काम करेगा क्योंकि पैन कार्ड हार्ड कॉपी में होता है जबकि ई पैन सॉफ्ट कॉपी में होता है ! इन दोनों में कोई अंतर नहीं होता है ! ई पैन कार्ड एक डिजिटल कॉपी है e Pan Card Online Apply kaise kare !

पैन कार्ड का उपयोग 

पैन कार्ड बहुत सी जगहों पर प्रयोग किया जाता है इसकी बहुत से विशेषताएं है इसलिए यह बहुउपयोगी  दस्तावेज है जिसके कुछ उपयोग निम्नवत हैं ! 

  • पैन कार्ड होने से आपको किसी परीक्षा में एंट्री मिल जाती है क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी फोटो प्रमाणित दस्तावेज है !
  • इसके बिना आप बैंक में खाता नहीं खोलवा सकते हैं !
  • बैंक में 50 हजार से ऊपर का  लेन देन करने पर आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है ! इसके बिना आप 49 हजार से ऊपर की राशि का हस्तान्तरण या निकासी नहीं कर सकते हैं ! 
  • इसे पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है !
  • पैन कार्ड के होने से ITR File करने में आसानी होगी ! पैन कार्ड ना होने पर आईटीआर फाइल नहीं कर सकते हैं ! 
  • पैन कार्ड के होने से टैक्स सीमा में छुट मिलती है ! इसके बिना आप टैक्स भी नहीं जमा कर सकते हैं !

इन सभी कंडीशन के मुताबिक आपके पास पैन कार्ड होना बेहद जरुरी है ! इसलिए यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप पोस्ट की मदद लेकर e Pan Card Online Apply kaise kare कर सकते है! 

यह भी जरुरी है : ई-पैन कार्ड ऑनलाइनआवेदन कैसे करें ? How To Apply e Pan Card ?

ई – पैन कैसे डाउनलोड करें

ई  पैन कार्ड  को तीन प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन आपका पैन कार्ड जिस माध्यम से ऑनलाइन हुआ है ! तो उसी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे ! आज आपको utiitsl के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बतायेंगे ! डाउनलोड करने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

e-Pan Online Apply

Step#1  (Pan Details)

  • सबसे पहले आपको utiitsl की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दिए गए लिंक  www.pan.utiitsl.com पर क्लिक करना होगा ! अब स्क्रीन पर होम पेज का इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
e Pan Card Online Apply
e Pan Card Online Apply kaise kare
  • पेज को थोडा सा नीचे स्क्राल करने पर download e pan का क्लिक बॉक्स मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा ! 
Download pan card
Download pan card
  • स्क्रीन पर नया फॉर्म खुल जाएगा जोकि Facility for Download e Pan Card के लिए होगा ! जिसमें कुछ आवश्यक डिटेल्स पूछी जाएँगी जिसे आपको भरना होगा ! 
  • पहले बॉक्स में आपको अपना 10 अंको का अल्फान्यूमेरिक पैन नम्बर भरना है जोकि पिछले वाले पैन कार्ड से मिल जाएगा !
  • अगले बॉक्स में आपको अपनी जन्मतिथि के महीना और साल भरना है और अगले टैब की तरफ बढ़ जाना है !
  • अब आपको GSTIN Number भरने का बॉक्स मिलेगा ! जोकि ऑप्शनल होता है यदि आपके पास उपलब्ध है तो भर दीजिये अन्यथा खालिस छोड़ दीजिये ! 
  • इसके बाद फॉर्म में कैप्चा कोड दिया गया होगा जिसे आपको कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है !
  • अब आपको पूरे फॉर्म पर एक नजर दौड़ा लेनी है कि भरी गयी जानकारी पूरी तरीके से सही है यदि सही है तो आपको  Submit के बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#2  (OTP Details)

  • यह डिटेल्स सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी ( आवेदन के समय जो नम्बर लगाया गया था ) पर मैसेज जाएगा ! 
  • मैसेज में otp ( one time password ) दी गयी होगी जिस otp को आपको बॉक्स में इंटर करना होगा !
  • इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक कर देना होगा ! क्लिक होते ही नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा ! 

Step#3  (Fee Details)

  • अब जो नया पेज ओपन होगा वह फीस पेमेंट का होगा ! 
  • फीस पेमेंट आपको ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा ! 
  • फीस पेमेंट आप नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , QR Code आदि किसी से भी कर सकते हैं ! जिसमें आपको 8.28 ( included all taxes ) रुपये का पेमेंट करना होगा ! 
  • पेमेंट के सक्सेस होते ही आपको मैसेज मिल जाएगा ! और आपको Get Details  पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपका पैन कार्ड दिया होगा ! 
  •  अब आपको डाउनलोड के बटन पर जाकर क्लिक कर देना है ! और आपने ई पैन कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है !
  • इस प्रकार आप मात्र 5 मिनट में e Pan Card Online Apply कर सकते हैं !
यह भी जरुरी हैPM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन

NOTE – 

यदि आपका पैन कार्ड एक महीने के अन्दर का बना है जिसमें आपको संशोधन करवाना है या फिर ई पैन डाउनलोड करना है तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी !

और यदि आपका पैन कार्ड एक महीने से अधिक का बना हो गया है तो उसमें करेक्शन या ई पैन डाउनलोड करने के लिए आपको 8.28/- रुपये का फीस पेमेंट करना होगा ! 

FAQs : e Pan Card Online Apply kaise kare

प्रश्न : ई पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है ? 

उत्तर : ई पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको पैन नम्बर , जन्मतिथि के लिए कोई एक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड , ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर/ईमेल आईडी आदि की जरुरत होती है !

प्रश्न : पैन कार्ड क्या होता है ?

उत्तर : पैन कार्ड एक 10 अंको का आल्फा न्यूमेरिक कोड होता है जिसमें 5 अल्फाबेट्स तथा 5 गणितीय अंक होते हैं! जोकि आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है  ! यह nsdl ,e-filling तथा utiitsl इन तीन माध्यमों से बनाया जाता है !

प्रश्न : मै टैक्स सीमा के बाहर आता हूँ तो क्या मुझे भी पैन कार्ड बनवाने की जरुरत है ?

उत्तर : हाँ , यदि आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है , तो आप भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं ! बनवाने के समय किसी टैक्स या अन्य का प्रावधान नहीं है !

प्रश्न : पैन कार्ड कौन कौन बनवा सकता है ? 

उत्तर : पैन कार्ड बनवाने के लिए वह भारत का नागरिक होना चहिये जिसने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ! वह पैन कार्ड बनवा सकता है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Helpline Number ऐसे जानें अपने राज्य का पैन हेल्पलाइन नंबर

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको e Pan Card Online Apply kaise kare  के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड क बारे में और भी जानकारी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index