e Shram Card Balance Check : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में श्रम कार्ड से जुडी चीजों के बारे में बताने वाले हैं ! जैसे की बहुत से लोग सर्च किया करते हैं ! श्रम कार्ड के बेनेफिट्स क्या हैं, इसका पैसा कब तक आयेगा , दोबारा से श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें आदि से जुडी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट में बताई जाएँगी ! इसलिए पोस्ट में दिए गए आसान स्टेप्स को नीचे तक ध्यान से पढ़ते रहें !
जानकारी के लिए आप सभी को पता होना चाहिए कि श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में कम कर रहे लोगों के लिए बनाया जाता है ! असंगठित क्षेत्र जैसे – बढाई , मोची , घर बनाने वाले , ईट भट्टों पर काम करने वाले , बालू खुदाई , इलेक्ट्रीशियन , प्लम्बर आदि काम करने वाले लोग आते हैं ! ऐसे लोगों की प्रतिदिन मजदूरी न लग पाने के कारण इन्हे भरण पोषण में बहुत दिक्कते आती हैं !
Overview e Shram Card
योजना का नाम | श्रम कार्ड योजना |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
जारीवर्ष | अगस्त 2021 |
विभाग | श्रम विभाग |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को भरण पोषण भत्ता |
भत्ता राशि | 500/- रुपये प्रतिमाह |
लाभार्थी | सभी गरीब मजदूर वर्ग |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
यह भी पढ़ें : e Shram Card में आने लगा पैसा , तुरंत चेक करें अपना स्टेटस
ऐसे लोगों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन्हे भरण पोषण भत्ता देती है ! भरण पोषण भत्ता में प्रति महीने 500 रुपये श्रम धारकों के खाते में भेजा जाता है ! बहुत से लोग e Shram Card Balance Check नहीं कर पाते हैं ! तो आज हम अप लोगो को बैलेंस चेक करने के बारे में बताएँगे ! तथा अगर आपने अभी तक श्रम कार्ड का पैसा नहीं पाया है ! तो इसे कैसे अपडेट करें कि आपका पैसा आने लगे ! इसके बारे में भी बात करेंगे !
E Shram Card Benefits
श्रम कार्ड से लाभ : वर्तमान समय बने श्रम कार्ड में जो भी पात्र श्रम कार्ड धारक हैं उन्हें भरण पोषण भत्ता के लिए हर महीने किस्त दी जाती है ! इसके साथ और भी इस योजना के लाभ लोगों को मिलते हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- श्रम कार्ड में लोगों को भरण पोषण भत्ता दिया जाता है ! जोकि श्रम कार्ड धारकों के सीधे खाते में भेजा जाता है !
- श्रम कार्ड योजना में 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर शामिल है !
- इसमें भविष्य में पेंशन भी शामिल है !
- इसके होने से स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है !
- इसमें हर महीने 500 /- रुपये लोगों को दिये जाते हैं !
- इस कार्ड के बनवाने में कोई चार्ज नहीं लगता है ! श्रम कार्ड पूर्णतयः निःशुल्क बनाया जाता है !
- श्रम कार्ड बनवाने में सिर्फ आधार कार्ड , मोबाइल नम्बर तथा बैंक डिटेल्स की जरुँरत पड़ती है !
- श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन खुद से घर बैठे कर सकते हैं !
- इसका लाभ 16 से 59 वर्ष के बीच के लोग लाभ ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : e Shram Card Correction: श्रम कार्ड अपडेट होने पर तुरंत मिलेंगे ₹ 1000
श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करें ?
आज हम अप लोगों को श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग अपने श्रम कार्ड का पैसा नहीं चेक कर पाते हैं ! जिसकी वजह से उन्हें किस्तों के बारे में नहीं पता चल पता है ! अब आप लोग पोस्ट की मदद लेकर आसानी से e Shram Card Balance Check कर सकते हैं! इसके लिए दिए गए कुछ स्टेप्स को फालो करना होगा !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- अब वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको भरण पोषण भत्ता योजना का सेक्शन दिखेगा !
- जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा !
- इस पेज में आपको shram card रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है और Search के बटन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आवेदक का नाम , आवेदक के पिता का नाम , किस्त की राशि , किस्त जारी तिथि आदि डिटेल्स दी गयी होंगी !
- इस प्रकार से आप e Shram Card Balance Check कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड
ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करे ?
यदि आपका श्रम कार्ड बना हुआ है और आप अभी तक एक भी किस्त का लाभ नहीं पायें हैं ! तो आपको अपने श्रम कार्ड को अपडेट कराने की जरुरत है ! अब श्रम कार्ड कैसे अपडेट करें , इसके बारे में हम आप लोगों को बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक https://eshram.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर होम पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड
- होमपेज में आपको Register on e-Shram का सेक्शन दिखेगा ! जिसमें आपको Update का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा !
- इसमें आपको 12 अंकों का UAN Number इंटर करना है जोकि आपके श्रम कार्ड पर दिया होगा !
- इसके बाद श्रम कार्ड की जन्मतिथि इंटर करनी है !
- और नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है !
- कैप्चा कोड इंटर करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद श्रम कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई करा लेना है !
- अब फिर से एक कैप्चा कोड आएगा जिसे भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको Update Profile के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
- इस पेज में नाम , पता , जन्मतिथि आदि जानकारी दी होगी !
- जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है अगर कोई जानकारी गलत पायी जाती है तो इसे सही कर लेना है!
- जानकारी सही करने के बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आपका श्रम कार्ड अपडेट हो जाएगा ! और सरकार की तरफ से मिलने वाला भरण पोषण भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Shram Card : इन लाभार्थियों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा, आप भी करें तुरंत यह काम
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में e Shram Card Balance Check के बारे में बताया है ! तथा ई श्रम कार्ड से जुड़ी और भी जानकारियों के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !