E Shram Card अगर नहीं आ रहा पैसा ,तो तुरंत करें यह जरुरी काम

e Shram Card Balance Check : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में श्रम कार्ड से जुडी चीजों के बारे में बताने वाले हैं ! जैसे की बहुत से लोग सर्च किया करते हैं ! श्रम कार्ड के बेनेफिट्स क्या हैं, इसका पैसा कब तक आयेगा , दोबारा से श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें आदि से जुडी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट में बताई जाएँगी ! इसलिए पोस्ट में दिए गए आसान स्टेप्स को नीचे तक ध्यान से पढ़ते रहें ! 

जानकारी के लिए आप सभी को पता होना चाहिए कि श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में कम कर रहे लोगों के लिए बनाया जाता है ! असंगठित क्षेत्र जैसे – बढाई , मोची , घर बनाने वाले , ईट भट्टों पर काम करने वाले , बालू खुदाई , इलेक्ट्रीशियन , प्लम्बर आदि काम करने वाले लोग आते हैं ! ऐसे लोगों की प्रतिदिन मजदूरी न लग पाने के कारण इन्हे भरण पोषण में बहुत दिक्कते आती हैं ! 

Overview e Shram Card

योजना का नाम श्रम कार्ड योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष अगस्त 2021
विभाग श्रम विभाग
उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को भरण पोषण भत्ता
भत्ता राशि 500/- रुपये प्रतिमाह
लाभार्थी सभी गरीब मजदूर वर्ग
आधिकारिक वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : e Shram Card में आने लगा पैसा , तुरंत चेक करें अपना स्टेटस

ऐसे लोगों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन्हे भरण पोषण भत्ता देती है ! भरण पोषण भत्ता में प्रति महीने 500 रुपये श्रम धारकों के खाते में भेजा जाता है ! बहुत से लोग e Shram Card Balance Check नहीं कर पाते हैं ! तो आज हम अप लोगो को बैलेंस चेक करने के बारे में बताएँगे ! तथा अगर आपने अभी तक श्रम कार्ड का पैसा नहीं पाया है ! तो इसे कैसे अपडेट करें कि आपका पैसा आने लगे ! इसके बारे में भी बात करेंगे ! 

E Shram Card Benefits 

श्रम कार्ड से लाभ : वर्तमान समय बने श्रम कार्ड में जो भी पात्र श्रम कार्ड धारक हैं उन्हें भरण पोषण भत्ता के लिए हर महीने किस्त दी जाती है ! इसके साथ और भी इस योजना के लाभ लोगों को मिलते हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !

  • श्रम कार्ड में लोगों को भरण पोषण भत्ता दिया जाता है ! जोकि श्रम कार्ड धारकों के सीधे खाते में भेजा जाता है ! 
  • श्रम कार्ड योजना में 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर शामिल है ! 
  • इसमें भविष्य में  पेंशन भी शामिल है ! 
  • इसके होने से स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है ! 
  • इसमें हर महीने 500 /- रुपये लोगों को दिये जाते हैं ! 
  • इस कार्ड के बनवाने में कोई चार्ज नहीं लगता है ! श्रम कार्ड पूर्णतयः निःशुल्क बनाया जाता है ! 
  • श्रम कार्ड बनवाने में सिर्फ आधार कार्ड , मोबाइल नम्बर तथा बैंक डिटेल्स की जरुँरत पड़ती है ! 
  • श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन खुद से घर बैठे कर सकते हैं !
  • इसका लाभ 16 से 59 वर्ष के बीच के लोग लाभ ले सकते हैं !

यह भी पढ़ें : e Shram Card Correction: श्रम कार्ड अपडेट होने पर तुरंत मिलेंगे ₹ 1000

श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करें ?

आज हम अप लोगों को श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग अपने श्रम कार्ड का पैसा नहीं चेक कर पाते हैं ! जिसकी वजह से उन्हें किस्तों के बारे में नहीं पता चल पता है ! अब आप लोग पोस्ट की मदद लेकर आसानी से e Shram Card Balance Check कर सकते हैं! इसके लिए दिए गए कुछ स्टेप्स को फालो करना होगा !

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • अब वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको भरण पोषण भत्ता योजना का सेक्शन दिखेगा ! 
  • जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
e Shram Card Balance Check
e Shram Card Balance Check
  • इस पेज में आपको shram card रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है और Search के बटन पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आवेदक का नाम , आवेदक के पिता का नाम , किस्त की राशि , किस्त जारी तिथि आदि डिटेल्स दी गयी होंगी ! 
  • इस प्रकार से आप e Shram Card Balance Check कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड

ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करे ? 

यदि आपका श्रम कार्ड बना हुआ है और आप अभी तक एक भी किस्त का लाभ नहीं पायें हैं ! तो आपको अपने श्रम कार्ड को अपडेट कराने की जरुरत है ! अब श्रम कार्ड कैसे अपडेट करें , इसके बारे में हम आप लोगों को बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक https://eshram.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर होम पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
e Shram Card Balance Check
e Shram Card Balance Check

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड

  • होमपेज में आपको Register on e-Shram  का सेक्शन दिखेगा ! जिसमें आपको Update का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह का  पेज ओपन हो जायेगा ! 
Shram Card Update
Shram Card Update
  • इसमें आपको 12 अंकों का UAN Number इंटर करना है जोकि आपके श्रम कार्ड पर दिया होगा ! 
  • इसके बाद श्रम कार्ड की जन्मतिथि इंटर करनी है !
  • और नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! 
  • कैप्चा कोड इंटर करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद श्रम कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई करा लेना है ! 
  • अब फिर से एक कैप्चा कोड आएगा जिसे भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपको Update Profile के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • इस पेज में नाम , पता , जन्मतिथि आदि जानकारी दी होगी !
  • जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है अगर कोई जानकारी गलत पायी जाती है तो इसे सही कर लेना है!
  • जानकारी सही करने के बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है !
  • इस प्रकार से आपका श्रम कार्ड अपडेट हो जाएगा ! और  सरकार की तरफ से मिलने वाला भरण पोषण भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : Shram Card : इन लाभार्थियों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा, आप भी करें तुरंत यह काम

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में e Shram Card Balance Check के बारे में बताया है ! तथा ई श्रम कार्ड से जुड़ी और भी जानकारियों के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index