e-Shrm Card Update : 2023
e Shram Card Balance Kaise Check Kare : श्रम कार्ड असंगठित वर्ग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के लिए बनाया जाता है ! अभी भी बहुत से श्रमिक ऐसे हैं जो दिन भर काम करते हैं ! लेकिन फिर भी अपना भरण पोषण नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास काम करने के लिए एक फिक्स जगह या एक फिक्स कम नहीं है, ऐसे श्रमिक असंगठित वर्ग में आते हैं !
सरकार ने असंगठित वर्ग के लोगों के लिए एक ई श्रम कार्ड योजना शुरू की है ! जिसके तहत एक श्रम कार्ड बनवा रही है इसे आप स्वयं मोबाइल से या नजदीक के csc केंद्र जाकर बनवा सकते हैं ! इसमें सरकार लोगों के खाते में आर्थिक मदद के लिए पैसा भेजेगी ! वर्तमान समय में 28 करोड़ से भी ज्यादा श्रम कार्ड जारी किये जा चुके हैं !
यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम
अगर आप सभी ने आभी तक श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है! तो आज ही ई श्रम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! आज आप सभी लोगों को e Shram Card Balance Kaise Check Kare के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फालो करें !
क्या है ई श्रम कार्ड
ई श्रम कार्ड असंगठित वर्ग के लोगों के लिए बनाया जाता हैं , इसमे सरकार उन्हें भरण पोषण भत्ता देती है ! श्रम कार्ड धारकों के खाते में प्रति महीने 1000 रुपये की किस्त भेजी जाती है ! जिससे वह अपना अच्छे से भरण पोषण कर सके ! इसलिए सरकार उन्हें आर्थिक मदद करती है !
Overview e-Shram Card Update
योजना का नाम | श्रम कार्ड योजना |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की आर्थिक मदद करना |
लाभार्थी | सभी श्रमिक वर्ग |
देय राशि | 1000 रुपये प्रति माह |
अपडेट प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट( UPDATE ) | click here |
अगर आप भी किसी प्लेटफॉर्म पर वर्क कर रहे हैं ! जैसे – ओला, ऊबर , अमेजन , फ्लिपकार्ट आदि के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं ! तो आप भी श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! या पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर दें !
यह भी पढ़ें : e Shram Card Payment Status:कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस 2022| ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक नंबर |
श्रम कार्ड के फायदे
जिन लोगों के ई श्रम कार्ड बन गए हैं उन्हें राज्य सरकार की तरफ से फायदे ही फायदे मिल रहे हैं ! अब आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से ई श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बतायेंगे !
- यह कार्ड असंगठित वर्ग के लोगों के लिए बनाया जा रहा है, जिससे वह अपन भरण पोषण अच्छे से कर सकें !
- श्रम कार्ड धारकों को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक मदद की जा रही है !
- ई श्रम कार्ड में मिलने वाली किस्तें सीधे खाते में भेजी जा रही है !
- इसमें कामगारों के लिए दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है !
- श्रम कार्ड से जुडी किसी समस्या की शिकायत या समाधान पाने के लिए 14434 पर काल कर सकते हैं !
e Shram Card पेमेंट कैसे चेक करें
दोस्तों आप सभी को बता दें कि ई श्रम कार्ड धारकों के खाते में किस्त का पैसा आने लगा है ! लेकिन बहुत से लोग किस्त के बारे में जानकारी नहीं जान पाते हैं ! तो अगर आपका श्रम कार्ड बना हुआ है और आप किस्त के बारे में जानना चाहते हैं ! तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताया गया है !
- सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट upssb इंटर करनी होगी या फिर दिए गए लिंक https://upssb.in पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही वेबसाइट का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा !
- जिसमें मोबाइल नम्बर भरने का खाली बॉक्स दिया गया होगा !
- इस बॉक्स में वह मोबाइल नम्बर भरना है जोकि आपने रजिस्ट्रेशन करने के समय अप्लाई किया था !
- मोबाइल नम्बर भरने के बाद आपको Search के ब्लू टैब पर क्लिक कर देना है !
- सर्च पर क्लिक करते ही आपकी किस्त का विवरण खुल कर आ जायेगा ! जिसमें आवेदक का नाम , पिता का नाम , किस्त जारी तिथि , किस्त राशि आदि शो करने लगेगी !
- इस प्रकार आप e Shram Card Balance Kaise Check Kare के बारे में जानकारी पा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें 2022|e Shram Card Update Kaise Kare|e Shram Card Kyc Kaise Kare|
ई श्रम किस्त न आने पर क्या करें ?
सूचना हेतु यह सबसे महत्वपूर्ण बात है कि बहुत से श्रमिक लोगों की किस्त किसी कारण बस रुक गयी हैं ! किस्त रुकने पर बहुत से लोग परेशान होने लगते हैं ! तो उन श्रमिकों को जानकारी देना चाहेंगे कि परेशान होने की जरुरत नहीं है आप आपने श्रम कार्ड स्टेटस को अपडेट कर दें और आपकी किस्त आने लगेगी ! अपडेट करने का प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक https://register.eshram.gov.in पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा !
- अब आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जायेगा , जिसमें आपको Already Registred पर क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद update profile या Update/Download UAN Card के आप्शन मिलेंगे !
- आपको Update Profile पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही एक नया पेज कुछ इस तरह ओपन हो जायेगा !
- जिसमें आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है !
- मोबाइल नम्बर इंटर करने के बाद आपको कैप्चा कोड दिया गया होगा , जिसे आपको कैप्चा बॉक्स में इंटर करना है !
- और Send OTP पर क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी जिसे आपको इंटर कर सबमिट कर देना है !
- उसके बाद 12 अंकों का आधार नम्बर डालना है ! और फिंगर या आइरिस / ओटीपी के किसी एक ब्लू डाट पर क्लिक करना है और सबमिट कर देना है !
- इस प्रकार ई श्रम कार्ड अपडेट हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम
FAQs : e Shram Card Balance Kaise Check Kare
प्रश्न : ई-श्रम कार्ड किन लोगों के लिए बनता है ?
उत्तर : ई श्रम कार्ड असंगठित वर्ग में काम कर रहे लोगों के लिए बनता है !
प्रश्न : यूपी ई- श्रम कार्ड कंहा बनता है ?
उत्तर : यदि आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है तो आप इसे अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं ! अन्यथा आप इसे नजदीक के CSC केंद्र जाकर बनवा सकते हैं !
प्रश्न : ई श्रम कार्ड में कितना पैसा मिलता है ?
उत्तर : श्रम कार्ड में प्रति श्रम कार्ड धारक को प्रतिमाह 1000 रूपये का भरण पोषण भत्ता मिलता है ! जिससे वह अच्छे से पने जीवन का भरण पोषण कर सकें !
प्रश्न : यूपी ई श्रम कार्ड से संबंधित किसी भी परेशानी या जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर कौन सी है ?
उत्तर : श्रम कार्ड से जुडी किसी समस्या की शिकायत या समाधान पाने के लिए 14434 पर काल कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से e Shram Card Balance Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! श्रम कार्ड से जुडी और भी आवश्यक जानकारी पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !