e Shram Card List 2023 : खाते में आने लगे ₹1000, तुरंत देखें स्टेटस

e Shram Card List Kaise Check Kare : सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए यह खुशखबरी की बात है ! श्रम कार्ड योजना 2023 की नयी लिस्ट जारी हो चुकी है ! सभी पात्र श्रमिकों के खाते में सरकार ने 1000/- रुपये भेज दिए हैं ! इसी तरह प्रति महीने भरण पोषण भत्ता के तौर पर उनके खाते में पैसे भेजती रहेगी ! 

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी भारतीय नागरिक श्रम कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन के बाद उनका UAN नंबर जनरेट हो जाता है ! जिसे ई श्रम कार्ड कहते हैं , श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास सिर्फ आधार कार्ड तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड

ई-श्रम कार्ड में अब तक लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिको ने आवेदन किया है ! जिसमें सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश के आवेदकों ने आवेदन किया है ! उत्तरप्रदेश के लगभग 8 करोड़ श्रमिकों ने आवेदन किया है ! इन सभी पात्र उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में आ चुके हैं ! सभी स्टेट तथा उनके डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट अलग अलग आयी है ! 

तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में e Shram Card List me apna name kaise dekhe के बारे में बताने वाले हैं! जिसे बहुत आसान तरीके से बताया गया है ! श्रम कार्ड लिस्ट आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं ! 

ई श्रम कार्ड से मिलने वाले फायदे || Benefits  of Shram Card 

सभी ई श्रम कार्ड धारकों के खाते में पैसे आना शुरू हो चुका है ! लाभ पाने वाले श्रमिको की लिस्ट जारी हो चुकी है ! तो अब हम आप लोगों को इसके कुछ महत्वपूर्ण लाभ के बारे में बताने वाले है ! 

  • यह कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! 
  • श्रम कार्ड पर भरण पोषण भत्ता के लिए प्रति महीने 500 , 500 रुपये सरकार भेजती है ! 
  • ई श्रम कार्ड के बने होने पर लोगों का आयुष्मान कार्ड आसानी से बन जाता है ! 
  • ई श्रम कार्ड से लेबर कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है !

ई-श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें || e-Shram Card List 

दोस्तों अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में ई श्रम कार्ड लिस्ट देखने के बारे में बाताने वाले हैं ! अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं ! जिसके बाद नयी लिस्ट में आपका नाम आ जाएगा ! तो ई श्रम कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट shramsuvidha.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! 
e Shram Card List Kaise Check Kare
e Shram Card List Kaise Check Kare
  • होमपेज के डैशबोर्ड में जाकर पेज ओपन कर लेना है ! 
  • और पेज में स्टेट , जिला , ग्राम पंचायत या नगर पंचायत का चयन कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आपके यंहा की लिस्ट ओपन हो जायेगी ! जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं !
  • इस प्रकार से सभी श्रम कार्ड धारक ई श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ! 

ई श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करें || e-Shram Card Balance 

दोस्तों आज आप लोग इस पोस्ट की मदद से श्रम कार्ड क़िस्त के बारे में पता लगा सकते हैं ! जिसमें आप सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की जरुरत पड़ेगी और ई श्रम कार्ड योजना का पैसा चेक कर सकते हैं! चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://upssb.in पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! 
  • होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
e-shram card paisa kaise check kare
e-shram card paisa kaise check kare
  • अब आपको मोबाइल नम्बर इंटर करके search बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • click करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें लाभार्थी का नाम, पिता का नाम , क़िस्त का पैसा , क़िस्त आने की डेट आदि चीजें दी गयी होंगी !
  • इस प्रकार आप e shram card balance check कर सकते हैं! 
  • और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं ! 

निष्कर्ष-e Shram Card List Kaise Check Kare 

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में e Shram Card List Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment