e -shram card online registration कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

e-shram card registration online, e-shram card registration,e shram card, e-shram card benefits,e shram card online apply,e-shram card apply online,e-shram card benefits,labour card online apply,uan card apply online,e shram card ke fayde,

Table of Contents

e shram card क्या है 

ई-श्रम कार्ड भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of labour and employment ) के द्वारा शुरू की जाने वाली एक प्रकार की योजना है ! जिसका मुख्य उद्देश्य देश के अन्दर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो का डेटाबेस तैयार करना है ! यह ई श्रम  कार्ड देश के सभी असंगठित क्षेत्र के लोग बनवा सकते है !और इस कार्ड के आधार पर भविष्य में मिलने वाले लाभ का फायदा ले सकते है ! बता दें की यह e shram कार्ड बिल्कुल आधार कार्ड की तरह देखने में होता है ! और इसमें 12 अंको का एक यूनिक नंबर होता है ! जो की सभी का अलग अलग होता है ! 

केंद्रीय मंत्री रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा ई shram कार्ड बनवाने के लिए एक e shram पोर्टल लौंच किया गया है !इस e shram कार्ड के माध्यम से सरकार 38 करोड़ लोगो का डेटाबेस तैयार करेगी !बता दें की यह डेटाबेस आधार कार्ड के माध्यम से तैयार किया जाएगा ! जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा ! योजना के तहत सभी e shram कार्ड धारको को 12 अंको का यूनिक कोड दिया जाता है !जो की पुरे देश में मान्य होता है ! इस कार्ड के माध्यम से सरकार देश के जरुरी लोगो को विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ देती है ! और भविष्य में भी देती रहेगी !

इस E-Shram Portal पोर्टल पर सभी लोगो के काम और! उनके पेशे के हिसाब से अलग अलग कार्य विभाजित किए गए है ! ऐसे में जो लोग  अपना ई shram कार्ड बनवाते है! तो उनके कार्य के आधार पर पोर्टल में बहुत से work बटे होते है !  इन्ही कामो को आपको select करना होता है ! और बाद में इसी के आधार पर आप कभी भी पुरे देश में काम आसानी से पा सकते है ! e-shram card portal के माध्यम से तैयार डेटाबेस के आधार पर सरकार सभी पात्र लोगो को विभिन्न सुविधाएँ भी प्रदान करेगी ! और इसी के आधार पर बहुत से योजनायें भविष्य में लाएगी !

PMJAY Highlights 

योजना का नाम  E-Shram 
योजना की घोषणा 26 अगस्त 2021
मन्त्रालय श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार 
स्टेटस   कार्यरत 
उद्देश्य  असंगठित श्रमिक का डाटा तैयार करना 
आवेदन लिंक  Click Here
आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/
सुधार लिंक  Click Here

Benifits & Features Of E -Shram Card

  • ई श्रम कार्ड देश के सभी रजिस्टर कामगारों के लिए एक आईडी प्रूफ का काम करता है !
  • इस e-shram कार्ड योजना के अंतर्गत लोगो को 2 लाख रूपये का बिमा कवर दिया जाता है !
  • इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओ का लाभ जिसे अभी तक कार्ड धारक नही पा रहे है! वे सभी योजनाओ का लाभ इनको दिया जाएगा !
  • प्रवासी मजदूरो को e-shram कार्ड के तहत अन्य राज्य में काम मिल जाता है !
  •  योजना से सरकार के पास कामगारों का डाटा तैयार हो जाएगा !
  • यह योजना भारत सरकार के shram और रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है !
  • ई श्रम  कार्ड के माध्यम से सरकार 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा तैयार किया जाता है !
  •  यह डेटाबेस आधार से सीड किया जाता है !
  • इस ई श्रम कार्ड के माध्यम में 12 अंको का एक यूनिक अंक मिलता है !जो की पुरे देश में मान्य होता है !
  • ई श्रम कार्ड वेबसाइट पर जब व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करता है! तो उसका नाम ,पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी सभी जानकारी वेबसाइट पर स्टोर हो जाती है !

 

E-Shram Card के अंतर्गत कौन कौन से लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते है –

  • स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
  • एग्रीकल्चरल लेबरर्स
  • शेयर क्रॉपर
  • फिशरमैन
  • लेबलिंग एंड पैकेजिंग
  • बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
  • लेदर वर्कर
  • कारपेंटर
  • मिडवाइफ
  • घरेलू कामगार
  • नाई
  • सब्जी एवं फल विक्रेता
  • अखबार विक्रेता
  • रिक्शा चालक
  • सीएससी केंद्र चालक
  • मनरेगा कामगार
  • आशा वर्कर आदि

E-Shram Card के लिए दस्तावेज कौन कौन से है 

  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपका आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए !
  • इसके लिए व्यक्ति का अपना  बैंक अकाउंट होना चाहिए !
  •  आपका mobile नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए !
  • इसके साथ साथ आपका आधार कार्ड आपके mobile नंबर से लिंक होना चाहिए !
  • कार्ड को बनवाने के लिए सबसे जरुरी यह होता है की आपको उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !और इसके साथ साथ उम्र 59 वर्ष से कम होनी चाहिए !
  • यदि आपका बैंक अकाउंट आपके mobile नंबर से लिंक होता है! तो इससे यदि कोई भी राशि आपको सरकार के द्वारा भेजी जाती है तो उसका sms आपको फ़ोन पर मिल जाता है !

e shram के संभावित लाभ 

  • e-shram कार्ड धारको को राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अन्य लोगो की अपेछा अधिक लाभ दिया जा सकता है !
  • कार्ड धारको को भविष्य में सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन योजना में कुछ छूट मिल सकती है !
  • आज हमरे देश में ऐसे बहुत से गरीब है जिनके पास रहने के लिए घर नही है !ऐसे में यदि उनका श्रमिक कार्ड बना है !तो उनको आवास योजना का लाभ दिया जा सकता है !
  • सरकार ई श्रम कार्ड धारको के बच्चो को पढाई के लिए छात्रवृति की भी सुविधा दे सकती है !

श्रमिक कार्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

  • इस श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत 21 अगस्त 2021में शुरू की गयी थी !
  •  कार्ड को आप देश के किसी भी स्थान से बनवा सकते है !
  • लाभ लेने के लिए किसी भी income certificate की आवश्यकता नही होती है !
  • इसका डेटाबेस देश के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाया जाता है !
  • इसमें सभी कार्ड धारको को एक पहचान पत्र जारी किया जाता है !जिसमें एक यूनिक नंबर भी दिया हुआ होता है !
  • सभी असंगठित क्षेत्र  के लोग अपना रजिस्ट्रेशन  करने अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है !
  • योजना से एकत्रित किए हुए डेटाबेस के हिसाब से सरकार भविष्य में नयी योजनाये सुनिश्चित करेगी !
  • लाभार्थियों को इस कार्ड को renew कराने की आवश्यकता नही होती है !
  • श्रमिक कार्ड की वेबसाइट पर पर रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है !
  • देश के सभी राज्य की नागरिक इस कार्ड को बनवा सकते है !
  • यह कार्ड देश के प्रत्येक राज्य में मान्य होता है !
  • श्रमिक कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि अभी तक सरकार द्वारा निर्धारित नही की गयी है !अतः आप आप कभी भी योजना में अप्लाई कर सकते है !
  • यह shram कार्ड केवल 16 वर्ष या उससे अधिक और 59 साल से कम के लोगो का ही बन सकता है !
  • इसमें सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति ,वकील ,docter आदि योजना में अप्लाई नही कर सकते है !
  • योजना में income tax pay करने वाले व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन नही करा सकते है !

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको जिन जरुरी दस्तावेजो की आवश्यकता होती है! वो नीचे बताएं जा रहे है !आप यहाँ से योजना में लगने वाले दस्तावेज को जान सकते है ! –

  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
  • राशन कार्ड
  • आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
  • आईएफएससी कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यह भी पढ़े –PM Kisan11 th Installment, जानें कब जारी होगी योजना की 11 वीं किश्त सिर्फ इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें न्यू रजिस्ट्रेशन

 

E-Shram Card Online Registration 

यदि अपने श्रमिक कार्ड बनवाने से पहले सभी दी गयी जानकारियों को सही से पढ़ा है !और आप भी अपना श्रम कार्ड बनवाना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स की मदत से अपना फॉर्म भर सकते है ! 

  • ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको E-Shram कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! 
  • यहाँ पर वेबसाइट का होम पेज आपको शो होता है जो की कुछ इस प्रकार का होता है !

  • वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आपको Register  On E-Shram का आप्शन शो होता है ! इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक वेबसाइट का एक दूसरा पेज ओपन होता है !
  • e-shram card
  • जिसमें आपको फॉर्म को फिल करने से सम्बंधित सभी जानकारी और क्या क्या documents लगेंगे सभी लिखा होता है ! और साथ में एक SELF REGISTRATION फॉर्म भी शो होता है !
  • ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में आपको इस फॉर्म में आधार कार्ड से लिंक mobile नंबर डालकर ! और कैप्चा कोड डालकर send otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके mobile नंबर पर एक otp भेजा जाता है !जिसको आपको वेरीफाई करना होता है !
  • फ़ोन से otp वेरीफाई होने के बाद वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है !
  • जिसमें आपको एक पूरा फॉर्म शो होता है और आपको वह फॉर्म फिल करना होता है !
  • इसमें आपको confirm to enter के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपको जानकारी को कई पार्ट में फिल करना होता है !
  • जिसमें की पर्सनल इंफॉर्मेशन
  • एजुकेशन क्वालीफिकेशन
  • ऑक्यूपेशन एंड स्किल
  • बैंक डिटेल
  • इन सभी  जानकारी को फिल करने के बाद आपको दस्तावेज को अपलोड करना होता है !
  • इसके अतिरिक्त आप preview के सेक्शन में जाकर फिल किए हुए फॉर्म को देख सकते है !
  • प्रीव्यू करने पर आपके सामने सभी जानकारी ओपन होकर आ जाती है !इसमें आपको सभी जानकरी को चेक करना होता है !
  •  इसके बाद डिक्लेरेशन के आप्शन पर क्लिक करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपके फ़ोन पर एक otp भेजा जाता है जिसको आपको डालकर वेरीफाई करना होता है !
  • वेरीफाई होने के बाद confirm के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने e-shram कार्ड ओपन होकर आपके सामने शो हो जाता है ! 
  • और इसके साथ ही में डाउनलोड का आप्शन शो होता है !जहाँ से आप कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है !
  • इस तरह से आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाता है !

यह भी पढ़ेBirth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

श्रमिक कार्ड करेक्शन कैसे करें 

यदि आपके e-shram कार्ड रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो गयी थी !और आपकी कोई जानकारी अधूरी रह गयी है या फिर आप ई shram कार्ड में कुछ इनफार्मेशन गलत हो गयी है !और आप इसे करेक्शन करना चाहते है तो इसके लिए आपको होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना ई श्रम कार्ड सुधार सकते है !

  • श्रमिक कार्ड को सही करने के लिए सबसे पहले आपको shram card  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर वेबसाइट का होम पेज आपके सामने शो होता है !
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Already registered Update के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है जो की कुछ इस प्रकार शो होता है !
  • e-shram card
  • इसमें आपको UAN number और date of birth डालकर !और कैप्चा डालकर generate otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • otp वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको आपका पूरा फिल किया हुआ फॉर्म शो होता है !
  • यहाँ पर आपके द्वारा फिल किए गए फॉर्म में जो भी error  रह गयी हो आप उसे सुधार सकते है !
  • फॉर्म को सुधारने के बाद आपको update के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपका श्रमिक कार्ड अपडेट हो जाता है !

यह भी पढ़े –Ayushman Card अब ऐसे बनाएं पाए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त जाने प्रोसेस

श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें 

दोस्तों सरकार का e-shram कार्ड बनवाने का मुख्य उद्देश्य देश के !असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को सरकारी योजनाओ का देकर उनके जीवन को एक अच्छे स्तर पर ले जाना है ! जिसके लिए सरकार सदैव तत्पर है !और यही नही  देश के कुछ  राज्यों में ई श्रम कार्ड के तहत लाभ दिया जाने लगा है !    जिसमें की उनकी राज्य सरकार की तरफ से 1000 रूपये  की राशि दी जा रही है ! तो ऐसे में यदि आप चेक करना चाहते है ! की श्रम कार्ड में कितने पैसा आया है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है !  आप इन स्टेप्स को फॉलो करके योजना के तहत दी जाने वाली राशि को चेक कर सकते है !

  • पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है !
  • homepage पर आपको लॉग इन /रजिस्टर  के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होता है !
  • e-shram card
  • सबसे पहले आपको यहाँ पर अकाउंट बनाना होता है !अकाउंट बनाने के लिए आपको Create Account के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसमें आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है 
  • इसमें आपको mobile नंबर डालकर get otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद otp वेरीफाई करना होता है !otp वेरीफाई होने के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर term और candition को एक्सेप्ट कर लेना है !और register के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • इस तरह से आप  register हो जाते है !
  • अब आपको डैशबोर्ड में लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • लॉग इन करने के बाद आपको पी एफ एम एस के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

श्रम कार्ड यूजर गाइड डाउनलोड कैसे करें 

यदि आपको e-shram कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है ! तो  आप e shram पोर्टल पर मौजूद गाइड की मदत से आसानी से अपनी समस्या का हल निकाल सकते है !बता दें की इस यूजर गाइड को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है !और इसे पढ़कर वेबसाइट को आसानी से चला सकते है !तो ऐसे में वेबसाइट पर यूजर गाइड का आप्शन कहाँ है !और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है! इसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताएं जा रहे है! आप यहाँ सड़े फॉलो करके यूजर गाइड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है !और उसे उपयोग में ला सकते है !

  • यूजर गाइड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे श्रमिक कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • होम पेज पर आपको Service का आप्शन शो होता है !यहाँ पर जाने पर आपको user guide का आप्शन शो होता है !
  • इस पर क्लिक करना होता है क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होता है !
  • इसमें आपको एक pdf ओपन होती है जिसको आपको डाउनलोड करने होता है !
  • pdf को डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपका e shram कार्ड user guide pdf डाउनलोड हो जाता है !
  • इसे आप अपने पास रख सकते है और आवश्यकता होने पर पढ़कर प्रयोग में ला सकते है !

Csc Locater कैसे प्रयोग करें  

  • इसके लिए आपको सबसे पहले E-Shram Card की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  • वेबसाइट के homepage पर आपको Csc Locater के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले पेज पर आपको csc center पता लगाने का आप्शन शो होता है !
  • इसमें आपको अपना राज्य ,जिला,और फिर कुछ अन्य जानकारी  फिल करनी होती है !
  • इसके बाद आपके सामने आपके नजदीकी csc सेण्टर का पता लग जाता है !

E-Shram card हेल्पलाइन नंबर 

हमने अपने पोस्ट के माध्यम से आपको सभी जानकारी दे दी है! फिर भी यदि कोई त्रुटी रह जाती है और आपको दिक्कत आ रही है !तो आप योजना की वेबसाइट पर उपस्थित हेल्पलाइन नंबर से जानकारी लेकर! अपनी समस्या का समाधान कर सकते है !

  • Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh
  • Road, New Delhi-110011, India
  • Phone number: 011-23389928
  • Helpline Number- 14434
  • Email Id- [email protected]

महत्वपूर्ण लिंक 

Shramik Card official website  👉 Click Here
Shramik Correction Link 👉Click Here
Shram card Benefits Video 👉Click Here
Shram card Kaise bnayen video 👉Click Here
shramik card NCO Code Video 👉Click Here
Follow Our Website 👉Click Here
Follow Our Facebook Page 👉Click Here
Follow Our Youtube Channel 👉Click Here
Our Instagram Page 👉Click Here

Leave a Comment

Table of Contents

Index