Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम

e Shram Card Update : 2023

e Shram Card Paisa Kaise Check Kare : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार असंगठित क्षेत्रों को संगठित करने का प्रयत्न बहुत जोर शोर से कर रही है ! इसके तहत अपने राज्य के श्रमिक वर्ग के लोगों का एक पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा रही है ! इसमें उनके सभी श्रमिक वर्ग जोड़े जायेंगे और उन्हें लभान्वित किया जायेगा ! 

यह योजना 2021 से बराबर कार्यरत है बहुत से कामगार श्रमिक लोग इसका फायदा उठा रहे हैं ! निजी कंपनियों में कार्य कर रहे या जो खुद का बिजनेस करने वाले लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ! जिससे 1000-3000 रुपये तक की राशि प्रति माह खाते में पा सकते हैं !

आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से e Shram Card Paisa Kaise Check Kare के बारे में बतायेंगे ! जिन आवेदकों सही से आवेदन किया था उन आवेदकों के खाते में पैसा आ चुका है ! तो आज आप लोगों का असमंजस दूर करने के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! ई – श्रम कार्ड का पैसा पाने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

यह भी पढ़ें : e Shram Card Payment Status:कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस 2022| ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक नंबर |

श्रम कार्ड  क्या है ? 

shram card update : ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार की पेंशन भत्ता योजना है जोकि देश के असंगिठत क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए है! इसमें एक e-Shram नाम से पोर्टल जारी किया है ! जिस पर सभी गरीब मजदूर या कामगार श्रमिक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ! इस योजना में आवेदकों को प्रति माह 3000/- रु. की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है ! 

Overview e Shram Card

योजना का नाम श्रम कार्ड योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष अगस्त 2021
विभाग श्रम विभाग
उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को भरण पोषण भत्ता
भत्ता राशि 500/- रुपये प्रतिमाह
लाभार्थी सभी गरीब मजदूर वर्ग
आधिकारिक वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र (Brth Certificate ) कैसे बनाएं

ऐसे लोगों को नही मिलेगा श्रम कार्ड का पैसा 

सरकार ने श्रम कार्ड में हो रही धांधली यानि फर्जी आवेदनों के बारे में कहा है कि जो भी इसमें अपात्र आवेदन हैं उनको तुरंत निरस्त किया जाये! तथा जो पात्र है यानि मजदूर / श्रमिक / कामगार आदि लोग हैं उनके खाते में तुरंत राशि भेजी जाए ! उन पात्र तथा अपात्र लोगों की सूची इस प्रकार है –

श्रम कार्ड पात्रता 

  • इस योजना में केवल गरीब मजदूर, गैर कृषि वाले लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! जबकि इसमें सभी रोजगार लोग भी फर्जी तौर पर आवेदन किये हुए थे !
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ! 
  • आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए !
  • श्रम कार्ड में आवेदक किसी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए! इस दशा में उसका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा ! 
  • श्रम कार्ड में आवेदन करने वाला सविंदा या निविदा पर भी नहीं होना चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें 2022|e Shram Card Update Kaise Kare|e Shram Card Kyc Kaise Kare|

ई-श्रम कार्ड जांच हेतु दस्तावेज 

श्रम कार्ड धारकों को सरकार 1000 – 3000 रुपये तक की आर्थिक धनराशि की सहायता प्रदान करती है ! यह राशि लगभग सभी के खातों में भेज दी गयी है ! आप भी पोस्ट में बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं ! स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है जोकि इस प्रकार है –

  •  श्रम कार्ड 
  • बैंक डिटेल्स 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर

श्रम कार्ड पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें ? 

दोस्तों आप सभी को बता दें की मोबाइल के जरिये श्रम कार्ड का पैसा चेक करना बहुत ही आसान है ! पोस्ट में बताये गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप ई श्रम कार्ड का पैसा चेक आकर सकते है! स्टेटस चेक करनी प्रक्रिया की स्टेप बाई स्टेप बतायी गयी है !

यह भी जरुरी है : PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई

Step#1  e Shram Card Paisa Kaise Check Kare

  • श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए अपको पहले श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक https://eshram.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही वेबसाइट के होम पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह ओपन हो जायेगा !
e Shram Card Paisa Kaise Check Kare
e Shram Card Paisa Kaise Check Kare
  • ऊपर दिए गए टैब पर क्लिक करके pfms पर पंहुच जाना है ! इसके बाद Know Your Payments के टैब बटन पर क्लिक करना है !
  • जिसके बाद क्लिक करते ही कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा ! 
श्रम कार्ड स्टेटस
श्रम कार्ड स्टेटस

Step#2 

  • जिसमें आपको श्रम कार्ड में रजिस्टर्ड बैंक का नाम , बैंक खाता संख्या तथा कन्फर्म खाता संख्या आदि डालना है ! 
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! और Send OTP Registard Mobile Number पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जाएगी !

Read Also : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी

Step#3 

  • इस ओटीपी को बॉक्स में इंटर कर validate otp पर क्लिक कर देना है ! और वेरीफाई कर लेना है ! 
  • इसके तुरंत बाद आपका स्टेटस शो करने लगेगा ! कि pfms द्वारा कितनी किस्तें अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है या कौन सी किस्त अभी पेंडिंग में है ! 
  • इस प्रकार आप e Shram Card Paisa Kaise Check Kare के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं !

उमंग एप से e Shram Card Paisa Kaise Check Kare

दोस्तों आप लोगों को ऊपर PFMS के तहत पैसा कैसे चेक करे के बारे में बताया गया है ! इसके साथ -साथ आप UMANG APP के तहत भी श्रम कार्ड का पैसा / स्टेटस चेक कर सकते हैं उमंग ऐप के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर UMANG APP डाउनलोड करना है ! 
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपने आपको रजिस्टर्ड कर लेना है ! रजिस्टर हो जाने के बाद आपको आईडी लॉग इन कर लेना है ! 
  • अब आपको सर्विस लिस्ट में जाकर Know Your Payment पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नम्बर ,बैंक का नाम तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है ! 
  • इसके बाद अब जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आपको भरण पोषण भत्ते का Payment Status दिखाई देगा !
  • इस प्रकार आप उमंग एप से ई श्रम कार्ड का पैसा / स्टेटस चेक कर सकते हैं !  

FAQs : e Shram Card Paisa Kaise Check Kare

प्रश्न : ई श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा ?

उत्तर : ई श्रम कार्ड की पहली किस्त आना शुरू हो गयी है ! बहुत से लोगों के अकाउंट में 500 से लेकर 1000 रुपये तक पैसा भेजा जा चुका है !

प्रश्न : ई-श्रम कार्ड के स्टेटस कैसे चेक करें ? 

उत्तर : श्रम कार्ड  में पैसा चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! वंहा आप आसानी से श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं ! पैसा चेक करने की पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बतायी गयी है ! 

प्रश्न : श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें ? 

उत्तर : मोबाइल से श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में  Umang App इंटर कर डाउनलोड करना होगा! इसकी जानकारी हमारी पोस्ट में ऊपर दी गयी है वंहा से आप जानकारी ले सकते हैं!

Read Also : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से e Shram Card Paisa Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! तथा श्रम कार्ड के बारे में  विस्तृत जानकारी दे गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट  कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index