e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

e Shram Card Pension Yojana : 2023

e Shram Card Pension Yojana Kya Hai : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि अभी तक सभी को ई श्रम कार्ड के तहत भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जा रहा था ! भरण पोषण भत्ता को संशोधित करते हुए सरकार ने ई श्रम कार्ड पेंशन योजना की शुरुआत की है ! इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगों को ई श्रम कार्ड पेंशन योजना के बारे में बताने वाले हैं ! 

सरकार ने सभी श्रम कार्ड धारकों को मानधन देने को कहा है ! सभी श्रमिको को 3000 रुपये प्रतिमाह देगी , इस पेंशन योजना को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है ! अब  हम आप लोगों को ई श्रम कार्ड पेंशन योजना क्या है , इसका लाभ कैसे मिलेगा , इसमें आवेदन कैसे करें के बारे में विधिवत तरीके से बताने वाले हैं ! यदि आप भी इस पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं , तो आवेदन का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Overview e Shram Pension Yojana

योजना का नाम ई श्रम कार्ड पेंशन योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
जारीवर्ष 2022
लाभार्थी ई श्रम कार्ड धारक
उद्देश्य श्रमिको को मानधन उपलब्ध कराना
मानधन राशि 3000/- प्रतिमाह
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : e Shram Card Payment Status:कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस 2022| ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक नंबर |

e-Shram Pension Yojana क्या है 

यह योजना ई श्रम पेंशन योजना, केन्द्र सरकार की भरण पोषण भत्ता वाली पेंशन योजना है ! इसमें सभी श्रमिकों को प्रतिमाह 3000 हजार रुपये की राशि मानधन के रूप में दी जाती है ! असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिक इसमें राशि निवेश कर सकते हैं ! तथा वह 40 वर्ष के बाद उन्हें पेंशन के तौर पर राशि वापस की जाएगी ! 

इस योजना में सभी श्रम कार्ड धारक 18 से 40 वर्ष तक राशि जमा कर सकते हैं ! फिर आवेदक की उम्र 60 वर्ष पूरे हो जाने के बाद 3000 रुपये की राशि पेंशन के आधार पर वापस की जाएगी ! 

Benifits of e Shram Pension Yojana

ई-श्रम कार्ड पेंशन योजन से लाभ :  ई श्रम कार्ड धारको को सरकार की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा मिला है ! अब श्रमिक वर्ग के लोग भी अपनी बचत बना सकते हैं ! जिससे उन्हें भविष्य में कोई समस्या न हो ! इसीलिए सरकार ने बहुत से लाभ दिए हैं जोकि इस प्रकार हैं –

  • इसमें सभी दुकान मालिक , रिटेलर , अन्य व्यापारिक वर्ग जैसे – कारपेंटर , बुनकर , चर्मकार , दूध बेचने वाले आदि लाभ ले सकते हैं !
  • इस योजना में सभी 18 से 40 वर्ष तक के श्रमिक राशि निवेश कर सकते हैं !
  • निवेश की अधिकतम तथा न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं है ! अपने आय के आधार पर निवेश कर सकते हैं!  
  • यह एक स्वेच्छिक और अंशदायी (Voluntary and Contributory) वाली पेंशन स्कीम है ! 
  • भारत सरकार द्वारा मैचिंग कॉन्ट्रिब्यूशन योजना है ! 
  • सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इसका लाभ ले सकते हैं ! 
  • 60 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद 3000 /- प्रतिमाह मिलेंगे ! 
  • यह एक 100 रिटर्न गारंटी स्कीम वाली योजना है !  
  • इस योजना में किसी भी वर्ग ,जाति , समूह के स्त्री या पुरुष लाभ ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें 2022|e Shram Card Update Kaise Kare|e Shram Card Kyc Kaise Kare|

Eligibility for e-Shram Pension Yojana

ई-श्रम कार्ड पेंशन के लिए योग्यता :  अगर आप एक श्रम कार्ड धारक हैं यानि आपका श्रम कार्ड बना है!  सरकार ने एक योजना श्रम कार्ड पेंशन योजना जारी की है , इस योजना का लाभ सभी श्रम कार्ड धारक ले सकते हैं ! लाभ लेने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी हैं जोकि इस प्रकार हैं –

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • आवेदक के पास आवश्यक रूप से मांगे गए सभी दस्तावेज होने चाहिए ! 
  • आवेदन हो जाने के बाद खाते में बताई गयी राशि निवेश करना आवश्यक है ! 
  • ई श्रम कार्ड धारक ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं !
  • असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग ही इस योजना के पात्र होंगे !

Document Required e-shram Pension Yojana

आवश्यक दस्तावेज : दस्तावेजों की बात की जाये तो इसमें पहले से ही सभी दस्तावेज अपलोड होते हैं क्योंकि यह ई श्रम कार्ड के तहत जारी किया जाता है ! सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • ई श्रम कार्ड 
  • बचत बैंक खाता 
  • या जनधन खाते का विवरण 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ई मेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी जरुरी है : ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक कैसे करें 2022 | ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?

Online Apply e Shram Card Pension Yojana Kya Hai

ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें : सभी श्रम कार्ड धारक अब 3000 रुपये के मानधन के लिए आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! इन स्टेप्स को फालो कर आप आसानी से ई श्रम पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! 

Step#1

  •  पेंशन का लाभ पाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  • या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक https://eshram.gov.in पर क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करने लगेगा ! 
e Shram Card Pension Yojana Kya Hai
e Shram Card Pension Yojana Kya Hai
  • इस पेज में आपको दायीं तरफ दिय गए टैब मानधन रजिस्टर करें पर क्लिक करना है ! 

Step#2

  • अब आपको login सेक्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद आवेदन हेतु कुछ इस प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे ! 
e Shram Card Pension Yojana Kya Hai
e Shram Card Pension Yojana Kya Hai
  • अब यदि आपके पास CSC id उपलब्ध है तो CSC VLE के सेक्शन पर क्लिक करें और यदि नहीं है तो Self Enrollment के सेक्शन पर क्लिक करके अच्छा कमीशन भी कम सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आपको  Self Enrollment के सेक्शन पर क्लिक कर देना है !  
  • जिसके बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस शो करेगा , जिसमें आपको 10 अंकों का मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है !
Pension Scheme
Pension Scheme
  • मोबाइल नम्बर इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद फॉर्म का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Service के सेक्शन पर जाना है और उसे ओपन कर लेना है !
  • ओपन होने पर स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा क्या आप पहले से ई श्रम कार्ड बना है(Are You Registered in e-Shram?) ! तो आपको हाँ (yes ) कर देना है ! 

Step#3

  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी सही  सही भर देना है !
  • जानकारी भर जाने के बाद कंडीशन के बटन पर टिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार आपकी एप्लीकेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी ! 
  • अब बेसिक डिटेल्स भरकर OTP के लिए सेलेक्ट कर लेना है ! और मोबाइल से otp निकाल कर इंटर कर देना है इस प्रकार आपका प्रधानमंत्री श्रमिक योगी मानधन कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा ! 
  • इस प्रकार e Shram Card Pension Yojana Kya Hai की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ! 

यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में e Shram Card Pension Yojana Kya Hai के बारे में बताया है ! तथा श्रम कार्ड पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें के बारे में भी बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index