e Shram Card Update Online :
How To Update e Shram Card Online : दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल के शीर्षक से आप लोग को स्पस्ट हो गया होगा! कि इस आर्टिकल के माध्यम से हम e Shram Card Update Kaise Kare के बारे में बात करेंगे! हाल ही में भारत सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत करोड़ों श्रमिकों का कार्ड जारी किया गया था! जिसे कि अभी भी आप भारत सरकार रोजगार एवं श्रम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं!
Online e Shram Card Update Kaise Kare : असंगठित क्षेत्र में कार्यरत जिन लोगों ने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा रखा है! वे लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे किश्त का लाभ तभी प्राप्त कर रहे हैं! अगर आप भी असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और आपने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा रखा है! लेकिन अभी तक आपको ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत जारी की गयी किश्त का लाभ नहीं मिला है! तो आपको अपना ई-श्रम कार्ड अपडेट जरुर करा लेना चाहिए! जिससे कि आप योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली किश्तों का लाभ प्राप्त कर सकें!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको e Shram Card Update Kaise Kare का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप भी अपने ई-श्रम में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर, को अपडेट कर सकें! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको e Shram Card Update करने का पूरा प्रोसेस पता चल सके!
यह भी पढ़ें : राशनकार्ड मित्र बनकर करें कमाई जानें राशनकार्ड मित्र रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस
e Shram Card Update Kaise Kare|e Shram Card Kyc Kaise Kare|
Step #1. How To Update e Shram Card Online :
- सबसे पहले आपको रोजगार एवं श्रम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा! आपकी सुविधा के लिए हमारे द्वारा रोजगार एवं श्रम मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक यहाँ पर दिया जा रहा है!जिस पर क्लिक करके आप पोर्टल पर जा सकते हैं – Click Here
- ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ आपको Register On e Shram का ऑप्शन दिखाई देगा! ठीक इसी ऑप्शन के नीचे आपको Already Registered – Update का ऑप्शन दिखाई देगा! आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Already Registered – Update के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने कुछ इस तरह की टैब ओपन होगी!
- यहाँ आपको अपना UAN नंबर जो कि ई-श्रम कार्ड पर मौजूद होता है उसे इंटर करना है! इसके बाद आपको डेट ऑफ़ बर्थ और कैप्चा कोड को इंटर करके जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होता है!
Step #2. ई-श्रम कार्ड केवाईसी अपडेट कैसे करें :
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है! जिसे आपको इंटर करके वेरीफाई करना होता है!
- डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है! जिसके बाद दुबारा से आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है! जिसे आपको इंटर करना होता है!
- इतना करते ही आपके सामने प्रोफाइल को अपडेट करने का मैं डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा! प्रोफाइल अपडेट के सेक्शन में आपको पर्सनल इनफार्मेशन, एड्रेस, एजुकेशन एंड इनकम, ऑक्यूपेशन एंड स्किल, बैंक अकाउंट डिटेल्स! को अपडेट करने का ऑप्शन शो हो जाएगा!
- इन सभी ऑप्शनस में से आप जिस भी डिटेल को अपडेट करना चाहें आप अपडेट कर सकते हैं!
- ई-श्रम कार्ड में मौजूद डिटेल्स को अपडेट करने के बाद आप चाहें तो अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं! इस प्रकार आप अपने e shram card को बड़ी ही आसानी से अपडेट कर पायेंगे!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको e Shram Card Update Kaise Kare के साथ साथ e Shram Card KYC Kaise Kare का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे कि आप अपना e Shram Card Update कर सकें! e Shram Card Update Kaise Kare और e Shram Card KYC Kaise Kare से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!