E-Shram Download kaise karen in hindi ?

E-Shram Download kaise karen  : दोस्तों ई-श्रम कार्ड योजना देश के गरीब देश गरीब और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला लोगो के लिए शुरू की जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है ! जिसका मुख्य उद्देश्य कम आय के प्राइवेट सेटर में काम करने वाले लोगो को लाभ पहुचना है !  आपको बता दें की इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 2021 में की गई थी ! E- Shram Card योजना के शुरू होने से बहुत से लोगो ने इस कार्ड को बनवाना शुरू किया था !  सरकार के द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार अभी तक 28 करोड़ लोगो ने अपना E-Shram बनवा लिए है !

लेकिन कुछ लोगो का ई – श्रम कार्ड बनकर खो भी चुका है ! और वे सभी अभी फिर से E-Shram Download करना चाहते है ! लेकिन उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! तो फिर ऐसे में अगर आप भी अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको जो भी  E-Shram Download  Process की आवश्यकता होती है ! वह सब नीचे बताया जा रहा है ! आप इन प्रोसेस को फॉलो करके E-Shram Download kaise karen in hindi के प्रोसेस पूरा कर पायेंगें !

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? E -Shram Card Download Process

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करने है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है !-

  • श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Ministry Of Labour & Employement की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !

E-Shram Download kaise karen

  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन कुछ इस तरह से शो होता है !
  • यहाँ पर आपको Already Register Update के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक नया  पेज ओपन होता है ! जो कि कुछ इस तरह से शो होता है !

E-Shram Download kaise karen

  • आपको यहाँ पर अपना UAN Number  और Date Of Birth डालकर generate otp के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • आपको otp को वेरीफाई करना होता है ! OTP का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एक नया पेज शो होता है !
  • अगले आप्शन में आपको आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होता है !
  • इसके बाद I Agree के आप्शन पर क्लिक करना है ! फिर आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक otp भेजा जाता है ! जो की आधार से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है !
  • आपको इस otp को डालकर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • otp का वेरिफिकेशन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !
  • जिसमें आपके पास 2 आप्शन दिखाई देते है Update Profile  और दूसरा Download UAN का
  • आपको डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके Download UAN कर लेना है !
  • इस तरह से आप E-Shram Download kaise karen in hindi  की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर पाते है !

यह भी पढ़ेंNarenga Job Card Kaise Apply Kaise Karen नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं ?

ई श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर E-Shram Helpline 

Deputy Secretary (eSHRAM Portal)
Ministry of Labour & Employment Govt. of India,

  • Jaisalmer House Mansingh Road. New Delhi-110001 India
  • Phone number: (011) 23389928

यह भी पढ़ें पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online

Leave a Comment

Index