e Shram Card में आने लगा पैसा , तुरंत चेक करें अपना स्टेटस

eShram Card Balance Kaise Check Kare : असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ! श्रम कार्ड खास कर उन्ही लोगों का बनाया जाता है ! जो किसी असंगठित क्षेत्र में जैसे -कारपेंटर , चर्मकार , ईट बालू का काम करने वाले , आदि लोग आते हैं ! कभी कभी इन लोगों के कम नहीं लगते हैं! ऐसे में इनको भरण -पोषण में भी दिक्कत आने लगती है !

यानि कि सरकार इन सब के भरण पोषण के लिए ई श्रम कार्ड योजना शुरू की है ! जिसमें प्रति श्रम कार्ड धारक को एक एक हजार की किस्त भेजी जाती है ! बहुत से लोगों के खाते में 1000 रुपये आने लगे हैं ! वह सभी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं! अगर आपको स्टेटस चेक करने में कोई परेशानी आती है ! तो आप हमारी इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड

ई श्रम योजना की कुछ खाश बातें 

श्रम कार्ड में लोगों को बहुत से लाभ मिल रहें हैं ! उत्तरप्रदेश में श्रम कार्ड के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किये गए हैं ! इस योजना की कुछ खाश बातें हैं ! जिनके बारे में अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं !

  • इस योजना की सबसे खाश बात यह है कि इसमें श्रम कार्ड पूरी तरीके से निःशुल्क बनाया जाता है ! 
  • इसमें सभी मजदूर वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं ! 
  • यह एक भरण पोषण भत्ता वाली योजना है ! 
  • इसमें कोई अन्य डॉक्यूमेंट नहीं लगते हैं ! इसे आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर से बना सकते हैं! 
  • अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट हैं! तो आप इसे घर बैठे मोबाइल से बना सकते हैं !
  • ई श्रम कार्ड उपयोग अन्य योजनाओं के लाभ लेने में भी किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card New List: श्रम कार्ड में आ चुके ₹1500, तुरंत चेक करें स्टेटस

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्रता 

ई – श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास कुछ पात्रता होनी चाहिए ! पात्रता सूची के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट  इसमें आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक की उम्र 15 – 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ! 
  • आवेदक पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ न पा रह हो ! 
  • आवेदक किसी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो ! 
  • सरकार की नया किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ न ले रहा हो ! 

ई श्रम कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें ?

ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार की योजना है यह श्रमिक यानि मजदुर वर्ग के लोगों के लिए बनाया जाता है ! इसमें लोगों को भरण पोषण भत्ता दिया जाता है ! भरण पोषण भत्ता में लोगों को खाते में 500 /- रुपये की राशि भेजी जाती है ! तो अब हम आप लोगों को श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

  • सबसे पहले आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://upssb.in पर जाना होगा ! 
  • website पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा, जिसका इंटर फेस कुछ इस तरह से होगा ! 
eShram Card Balance Kaise Check Kare
eShram Card Balance Kaise Check Kare
  • इसमें आपको भरण पोषण भत्ता का आप्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
eShram Card Balance Kaise Check Kare
eShram Card Balance Kaise Check Kare
  • जिसमें आपको मोबाइल नम्बर इंटर करके search पर क्लिक कर देना है ! 
  • click करने पर पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आवेदक का नाम , आवेदक के पिता का नाम , किस्तों का विवरण और कितनी किस्तें अभी तक आयी हैं ! इन सब की जानकरी दी गयी होगी ! 
  • इस प्रकार से आप eShram Card Balance Kaise Check Kare के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में eShram Card Balance Kaise Check Kare  के बारे में बताया है ! तथा श्रम कार्ड से जुड़ी और भी जनकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index