e-Shram Card Online Registration, सभी योजनाओं में लगेगा ई-श्रम कार्ड

e-Shram Card Online Registration

eShram Card Kaise Banaye :  श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित गरीब परिवारों की मदद के लिए एक नयी योजना ई-श्रम कार्ड योजना जारी की है ! इसमें सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में eShram Card Kaise Banaye का प्रोसेस  बताने वाले हैं ! न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

इस योजना में सभी 16 से 59 वर्ष के नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! इस योजना में सभी छोटे छोटे ऊद्द्मियों , देहाडी मजदूरी करने वालों को भरण पोषण भत्ता दिया जाता है  ! भरण पोषण भत्ता प्रतिमाह लाभर्थियों के सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है ! इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क भुगतान नहीं करना है, यह पूरी तरीके से फ्री होता है ! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

भरण पोषण भत्ता के लिए लोगों को 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है ! अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है तो आप इसे घर बैठे मोबाइल से बना सकते हैं ! या फिर आप नजदीक csc केंद्र जाकर ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं ! सफल आवेदन हो जाने के बाद एक कार्ड बनकर तैयार हो जाता है ! जिसमें 12 अंकों का एक UAN Numberहोता है जोकि ई श्रम कार्ड नम्बर होता है ! 

Benefits of e Shram Card Registration

ई- श्रम कार्ड से लाभ : ई श्रम कार्ड से गरीब परिवारों तथा छोटे उद्दमियों को सरकार बहुत से लाभ दे रही है ! जिसके लाभ की सूची इस प्रकार हैं 

  • ई-श्रम कार्ड में प्रति महीने 500 रूपये की राशि मुहैया कराई जाती है ! 
  • यह राशि लोगों के भरण पोषण भत्ता के लिए दी जाती है !
  • इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें किस्त में की हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! क्योंकि सरकार यह किस्त लोगों के सीधे खाते में ट्रांसफर करती है ! 
  • आवेदन करता को 2 लाख तक का बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है ! 
  • इस योजना में पेंशन सुविधा भी उपलब्ध है ! 
  • इस कार्ड से गरीब लोगों को स्वस्थ्य में लाभ दिया जाता है! 

यह भी पढ़ें : Shram Card : इन आवेदकों के खाते में आने लगा ई-श्रम का पैसा तुरंत करें ये काम

Eligibility for e Shram Card Registration 

ई- श्रम कार्ड आवेदन पात्रता : श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं ! जो भी इन शर्तो को पूरा करता होगा , वह इस योजन में आवेदन कर सकता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • आवेदक की उम्र 18-59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ! 
  • असंगठित वर्ग में काम कर रहे श्रमिक वर्ग के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं ! 
  • आवेदन कर्ता किसी सरकारी लाभ के पद पर नहीं  होना चाहिए ! 
  • लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आता हो ! 
  • आवेदक की वार्षिक आय 35 हजार से कम होनी चाहिए ! 

Document for e-Shram Card Registration 

आवश्यक दस्तावेज : eShram Card Kaise Banaye  आवेदन के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिये , इन दस्तावेजों के उपलब्ध हों पर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ! इसके लाभ कुछ इस प्रकार से हैं-

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी पढ़ें : e Shram Card में ₹ 1000 आना शुरू ऐसे यंहा से चेक करे स्टेटस

e Shram Card Kaise Banaye ( ऑनलाइन अप्लाई )

असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए ई-श्रम योजना चल रही है ! इसमें सभी श्रमिक वर्ग के लोग आवेदन कर श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ! इस योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज तथा पात्रताएं होनी चाहिए ! जिसेक बाद आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं! आवेदन करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है! 

Note – ई श्रम कार्ड को दो प्रकार से self registration तथा csc registration बनाया जा सकता है ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है, तो आप इसे घर बैठे मोबाइल से भी बना सकते हैं ! अन्यथा आपको नजदीक के csc सेंटर जाना होगा ! 

  • सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी है या फिर डायरेक्ट लिंक  eshram.gov.in पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
e Shram Card Registration
e Shram Card Registration
  • इस पेज में आपको Register on eShram का टैब बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा जोकि रजिस्ट्रेशन पेज होगा, जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Payment Status:कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस 2023| ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक नंबर |

eShram Card Kaise Banaye
eShram Card Kaise Banaye
  • इस पेज में सबसे पहले आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर कर नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! 
  • और यदि आप EPFO , ESIC के एम्पलॉय हैं तो आपको yes पर टिक कर देना है अन्यथा no पर टिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद आपको send otp पर क्लिक कर देना है !
  • जिसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी , जिसे वेरीफाई कर लेना है ! जिसके बाद eShram Card Registration पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिस पेज में Personal Information, Address, Education Qualification डिटेल्स भरनी है, और पेज को सेव कर देना है ! 
  • जानकारी सेव हो जाने के बाद Occuption (व्यवसाय ) से सम्बंधित पेज ओपन हो जायेगा ! वर्तमान समय में आप जंहा भी कार्यरत हैं वंहा की डिटेल्स भर देनी हैं ! और सेव करके अगले पेज पर पंहुच जाना है ! 

Read Also : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

  • इस पेज में आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है और पेज को सेव कर देना है !
  • जिसके बाद आप फॉर्म का प्रीव्यू भी देख सकते हैं ! यदि जानकारी सही है तो इस पेज को सबमिट कर देना है ! 
  • पूरी जानकारी को सबमिट कर देने के बाद स्क्रीन पर कार्ड बन कर आ जायेगा , जिस पर 12 अंकों का UAN no. दिया गया होगा , जोकि श्रम कार्ड होगा ! जिसे आपको डाउनलोड बटन पर जाकर डाउनलोड कर लेना है ! 
  • डाउनलोड पीडीएफ को प्रिंट कर हार्डकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार से आपeShram Card Kaise Banaye  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से eShram Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index