All Bank Fastag Recharge Kaise Kare :
Fastag Recharge For All Bank : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि फ़ास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है! जिसके माध्यम से टोल टैक्स देने के लिए आपको इन्तजार करने की आवश्यकता नहीं होती है! साथ ही ऐसे केस में जब आपके पास कैश न मौजूद हो तब भी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब फ़ास्टैग के माध्यम से आपका ऑटोमेटेड टोल टैक्स आपके अकाउंट से डिडक्ट हो जाता है! जिससे आपका समय बचता है!
How To Do Fastag Recharge : इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानेंगे कि Fastag Recharge Online Kaise Kare! काफी सारे लोग अपनी गाड़ी में फ़ास्टैग लगवा लेते हैं लेकिन नहीं न कहीं उन्हें इसके रिचार्ज की जानकारी नहीं होती है! जिसकी वहज से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको फ़ास्टैग रिचार्ज करने का पूरा तरीका बताएँगे! जिससे कि आप किसी भी बैंक का फ़ास्टैग इस्तेमाल करते हों आप बड़ी ही आसानी से अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे!
How To Recharge Fastag : साथ ही साथ हम आपको State Bank Of India, Axis Bank, ICICI Bank, PNB Bank, HDFC Bank, Kotak Bank इत्यादि सभी प्रमुख बैंकों का फ़ास्टैग रिचार्ज करने का तरीका बताएँगे इसके अलावा आप UPI Applications जैसे कि GooglePe, PhonePe, का इस्तेमाल करके अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे कर सकते हैं इसका तरीका भी हम आपको बताएँगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि Fastag Recharge All Bank से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी आपसे छूटने न पाए!
यह भी पढ़ें : Best Term Insurance Plan कौन से हैं ? लेने से पहले जानें पूरा सच
Fastag Recharge Unique Method For All Bank’s Fastag :
All Bank Fastag Recharge Kaise Kare : IHMCL द्वारा विकसित Fastag App सभी Fastag Users के लिए Fastag Recharge का एक यूनिक तरीका है! जिसके माध्यम से आप किसी भी बैंक द्वारा जारी किये गए Fastag रीचार्ज को आसानी से कर सकते हैं! यही कारण है कि Fastag App सभी फ़ास्टैग यूजर्स के लिए फ़ास्टैग रिचार्ज करने का सबसे बढियाँ और यूनीक माध्यम है! फ़ास्टैग को जारी करने वाले बैंक का पता न होने पर भी यह फ़ास्टैग रिचार्ज का सबसे बढ़िया तरीका है! इस एप के माध्यम से आप किसी भी बैंक का फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं!
Fastag App से Fastag Recharge कैसे करें ?
Install And Use Fastag App From Google Play Store For Fastag Recharge : अगर आप फ़ास्टैग ऐप से रिचार्ज करना चाहते हैं तो यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें ! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे!
- सबसे पहले आप फ़ास्टैग एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करना है!
- एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है!
- एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको Recharge Via UPI के विकल्प पर क्लिक करना है!
- Recharge Via UPI के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सभी बैंकों लिस्ट शो होगी !
- यहाँ से आपको अपने फ़ास्टैग प्रोवाईडर बैंक को सेलेक्ट करना है!
- इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का नंबर ऐड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है!
- सबमिट करते ही नेक्स्ट स्टेप में आपको VPA शो होगा जो कि गाड़ी नंबर के आधार पर! जारीकर्ता बैंक द्वारा बनाया गया UPI एड्रेस होगा यहाँ पर आपको वैलिडेट के ऊपर क्लिक करना होगा!
- वैलिडेट के ऊपर क्लिक करते ही फ़ास्टैग बैंक द्वारा आपके गाड़ी नंबर वेरीफाई किया जाएगा!
- वेरिफिकेशन पूरा होने पर आपको ग्रीन टिक शो हो जाएगा! अब आप फ़ास्टैग रिचार्ज अमाउंट इंटर करके जिस भी UPI App से पेमेंट करना चाहें अपना पेमेंट कर सकते हैं!
Benefits Of Fastag | फास्टैग के लाभ |
देखा जाए तो फ़ास्टैग के कई लाभ हैं यही कारण है कि सरकार और परिवहन विभाग द्वारा इसे लाया गया! टेक्नोलॉजी के दौर में यह टोल टैक्स भुगतान की आधुनिक प्रणाली है! यहाँ हम आपको इसके बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं!
- इसके माध्यम से टोल प्लाजा पर होने वाली ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से लोगों को काफी हद तक छुटकारा मिल सका है!
- पहले लोगों को लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था जिसे कि पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ जाती थी लेकिन अब लोग पेट्रोल और डीजल की बचत कर पाते हैं!
- सबसे बड़ी समस्या जाम को लेकर हाइवे टोल प्लाजा पर नजर आती थी! लेकिन अब इस समस्या से लोगों को काफी राहत मिली है!
- समय की बचत बहुत बड़ा फायदा है अगर आपको किसी काम से कहीं जल्दी पहुंचना है तो अब! आपको टोल प्लाजा पर अपना अधिक समय देने की जरुरत नहीं पड़ती है!
- जहाँ पहले आपको टोल प्लाजा का कैश पेमेंट करना पड़ता था जिसमें कि आपको पूरा ही पैसा देना पड़ता था! लेकिन अब फ़ास्टैग से पेमेंट करने पर आपको अच्छा ख़ासा कैशबैक मिलता है!
All Bank Fastag Recharge कैसे करें ?
अलग अलग बैंकों के यूजर्स इस बात को लेकर काफी भ्रमित रहते हैं कि वे अपने फ़ास्टैग का रिचार्ज जारीकर्ता बैंक के माध्यम से कैसे करें! लेकिन यह बहुत आसान है उदाहरण के लिए अगर आप SBI (State Bank Of India) का फ़ास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं! तो आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक के फ़ास्टैग पेज को ओपन करके अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं!
इसके लिए सिर्फ आपको अपने बैंक के फ़ास्टैग पेज को ओपन करना होगा और वहां पर आपको लॉग इन करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने बैंक का फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं! कोई भी बैंक चाहे वह SBI हो PNB हो, HDFC हो, ICICI हो, Axis हो, आप सभी बैंकों का फ़ास्टैग recharge इस माध्यम से कर सकते हैं!
GooglePe, PhonePe, Paytm से Fastag रीचार्ज कैसे करें ?
UPI से फ़ास्टैग रिचार्ज कैसे करें | Recharge Fastag With GooglePe : अगर आप यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशनस जैसे कि गूगल पे फ़ोन पे इत्यादि से! अपना फ़ास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एप्लीकेशन में सर्विसेज के सेक्शन में जाना होगा! और सर्विसेज के सेक्शन में आपको फ़ास्टैग को सेलेक्ट करना होगा! सर्विसेज में फ़ास्टटैग को सेलेक्ट करने के बाद आप आसानी से अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कर पायेंगे!
FAQs About Fastag Recharge :
प्रश्न 1. Fastag को भारत में कब शुरू किया गया था ?
उत्तर. Fastag को भारत में 4 नवम्बर 2014 में शुरू किया गया था!
प्रश्न 2. Fastag क्या है ?
उतर. फ़ास्टैग हाईवे टोल टैक्स भुगतान की इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जो कि एक कार्ड होता है! और जिस कार्ड में एक चिप लगी होती है! जो चिप RFID फ्रीकवेंसी पर कार्य करती है टोल प्लाजा पर लगा RFID रीडर इसे रीड करता है और आपका टोल ऑटोमेटिक आपके खाते से कट जाता है!
प्रश्न 3. फ़ास्टैग कैसे काम करता है ?
उत्तर. फ़ास्टैग रेडियो फ्रीकवेंसी आइडेन्टिटी प्रणाली पर कार्य करता है!
प्रश्न 4. फ़ास्टैग पेमेंट भुगतान की जानकारी कैसे प्राप्त होती है ?
उत्तर. फ़ास्टैग भुगतान की जानकारी sms के माध्यम से आपको प्राप्त होती है!
प्रश्न 5. SBI Fastag Recharge कैसे करें ?
उत्तर. SBI Bank का Fastag Recharge करने के लिए आपको स्टेट बैंक के फ़ास्टैग पेज पर जाना होगा! जहाँ आपको लॉग इन करना होगा! लॉग इन करने के बाद आप आसानी से अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं!
प्रश्न 6. HDFC Bank का Fastag Recharge कैसे करें ?
उत्तर. HDFC Bank का Fastag Recharge करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के फ़ास्टैग पेज को ओपन करना होगा यहाँ आपको अपना लॉग इन आईडी पासवर्ड इंटर करना होगा! यहाँ आप कुल मिलाकर 3 तरीकों से लॉग इन कर पायेंगे! यूजर आईडी, वॉलेट आईडी, वेह्किल रजिस्ट्रेशन नंबर लॉग इन करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपना फ़ास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Fastag Recharge All Bank कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है! जिससे कि आप जिस भी बैंक का fastag use करते हों आप बड़ी ही आसानी से उस बैंक का fastag recharge कर सकते हैं! अगर आपका इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!