Free Booster Dose आज से फ्री में बुक करें कोविड -19 वैक्सीन बूस्टर डोज जानें पूरा प्रोसेस

Covid-19 Free Booster Dose : 

Free Booster Dose: पिछले कुछ माह से देश के अन्दर कोविड केसेस के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है! हालांकि जिस हिसाब से पिछले कुछ सप्ताह में कोविड के केसेस महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में आये हैं! उनमें रिकवरी भी काफी जल्द हुई है! जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्था से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कत किसी को नहीं आई है!  जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग अब सतर्क हो गया है! यही नहीं महामारी के खतरे को देखते हुए पूरे देश में अब Corona Vaccine Free Booster Dose का अभियान चलाया जाएगा! जिसकी मंजूरी स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तरफ से दे दी गयी है!

अब आप बूस्टर डोज को बुक करके सीधा वैक्सीनेशन सेंटर पर जा करके Free Booster Dose लगवा सकते हैं! इसके अलावा आप वैक्सीनेशन सेंटर पे डायरेक्ट जाकर भी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं! आज यानी 15 जुलाई 2022 से फ्री बूस्टर डोज लगवाने की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गयी है! यह कार्यक्रम पूरे देश में 75 दिनों तक चलेगा! जिसके तहत अगर आपको वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाये 6 माह का समय पूरा हो चुका है तो अब आप फ्री में कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे!

यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana अब सबको मिलेगा हेल्थ कवरेज जानें कैसे करें आयुष्मान हेल्थ कार्ड अप्लाई

जानें कौन से लोग कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं :

बता दें कि अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए आपको 6 महीने अथवा 26 सप्ताह पूरे हो चुके हैं तो आप! अब बूस्टर डोज लगवा सकते हैं! बूस्टर डोज लगवाने की अवधि पहले 9 महीने की थी जिसे हाल ही में घटाकर सरकार द्वारा 6 महीने कर दिया गया है! इसके लिए आप कोविन ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आप बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल हैं या नहीं! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 से 59 आयुवर्ग के लोग कोरोना वैक्सीन की फ्री बूस्टर डोज लगवा सकते हैं!

Free Booster Dose
Free Booster Dose

क्या प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी मुफ्त में लगेगा बूस्टर डोज?

बता दें कि प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आपको पहले की ही तरह पैसे देने पड़ेंगे! लेकिन अब अगर आप सरकारी केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाते हैं तो इस डोज को आप मुफ्त में ही लगवा सकेंगे! प्राइवेट सेंटरों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपये हैं! जिसमें कि सर्विस चार्ज आपको अलग से देना होता है!

जानिये क्यों जरूरी है कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना :

कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम स्टडीज और रिसर्च बता रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज! लगवा चुके लोगों में भी इसके संक्रमण का खतरा बना रहता है! जिसका मुख्य कारण 6 महीने बाद एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है! इससे वैक्सीन लेने के बावजूद संक्रमित होने का जोखिम बढ़ जाता है! और इस जोखिम को कम करने के लिए बू्स्टर डोज लगवाना जरूरी है! जिससे कि संक्रमण होने और फैलने से रोका जा सके!

बूस्टर डोज लगवाने के लिए क्या फिर से कराना होगा रजिस्ट्रेशन : 

नहीं अगर आपका अकाउंट बना हुआ है तो आपको दुबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है! आप बड़ी ही आसानी से पोर्टल पर लॉग इन होकर कोरोना की बूस्टर/प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं! आप चाहें तो सीधा सरकारी अस्पताल जाकर भी फ्री कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज भी लगवा सकते हैं यह कार्यक्रम सरकारी अस्पतालों में 75 दिनों तक चलेगा!

Important Things Related To Free Booster Dose :

  • आपने जिस कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई है बूस्टर डोज भी आपको उसी कंपनी का लेना होगा! उदाहरण के लिए मान लीजिये अगर आपने कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगवाया था! तो बूस्टर डोज भी आपको कोवीशील्ड का ही लगवाना पड़ेगा!
  • कोविन पोर्टल पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आपको शिड्यूल बुक करना होगा या फिर आप! सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर भी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं!
  • 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को आज दिनांक 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक पूरे देश में फ्री बूस्टर डोज! लगने का कार्यक्रम सरकारी अस्पतालों में जारी रहेगा!
  • ऐसे लोग जो कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं सिर्फ उन्हें ही बूस्टर डोज लगवानी चाहिए! और इस सम्बन्ध में यह भी ध्यान देना चाहिए कि दूसरी डोज लगवाये हुए 6 माह पूरे हो जाने चाहिए!

How To Book Free Covid Vaccine Free Booster Dose : 

कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज कैसे बुक करें : अगर आप भी बूस्टर डोज बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं! तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले को-विन की आधिकारिक वेबसाइट यानी कि cowin.gov.in पर जाना होगा!
  • को-विन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने रजिस्टर / साइन इन का विकल्प शो हो जायेगा!
  • रजिस्टर साइन-इन के विकल्प पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको नेक्स्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा!
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिससे आपने पहली बार वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर किया था!
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको GET OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा!
  • ओटीपी को फिल करने के बाद आपको ओटीपी को वेरिफाई करना होगा!
  • विकल्प पर टैप करने के बाद आपके सामने शेड्यूल का विकल्प आएगा! जिसपे क्लिक करके आप अपनी बूस्टर डोज बुक कर सकते हैं!

क्या प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पे भी फ्री लगेगी बूस्टर डोज :

नहीं ऐसा बिलकुल नहीं हैं प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पे आपको बूस्टर डोज के लिए फ़ीस देनी होगी! कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए आपको 250 रूपये का शुल्क देना होगा! लेकिन अगर आप सरकारी अस्पताल में बूस्टर डोज लगवाते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फ़ीस देने की आवश्यकता नहीं है! भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है! जिसमें कि सरकारी अस्पतालों के माध्यम से फ्री बूस्टर डोज लगाया जा रहा है!

Leave a Comment

Index