फ्री शौचालय, सरकार दे रही 12000 रु. तुरंत करें Online Registration

Free Sauchalay Yojana 2023

Free Sauchalay Online Registration : भारत सरकार देश को साफ़ सुथरा ,स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रही है ! स्वच्छ भारत अभियान के तहत नयी नयी योजनायें जारी कर रही है ! जिनमे से एक शौचालय योजना है ! शौचालय योजना उत्तर प्रदेश के नागरिकों को फ्री में प्रदान की जा रही है ! जिसके तहत उनके खाते में 12000 रु. की राशि  भेजी जा रही है ! 

इस फ्री शौचालय योजना के लिए पात्र होना या ना होना अब ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी नहीं तय करेगा ! यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गयी है ! फ्री शौचालय योजना के लिए सभी आवेदन कर सकते हैं ! और जो पात्र हैं , वह इसका लाभ उठा सकेंगे ! जिसकी सूची राज्य स्तर से निर्धारित की जाती है ! 

यह भी पढ़ें : राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे :2023 UP Ration Card Download

तो यदि आपके घर में अभी तक शौचालय नहीं बन पाया है! और आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा शौच करने के लिए खुले स्थान में जाते हैं ! तो ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की फ्री शौचालय योजना का लाभ ले सकते हैं !  और आपको सरकार के द्वारा ₹12000 की राशि खाते में दी जाएगी जिसके माध्यम से Free Sauchalay Online Registration कर आप अपने घर में शौचालय बनवा सकते हैं ! 

फ्री शौचालय योजना 2023

यह योजना केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगो को मुहैया करायी जा रही है ! जिन लोगो के घर में अभी तक शौचालय नहीं बन पाया है ! वह सभी Free Sauchalay Online Registration करके योजना का लाभ उठा सकते हैं ! फ्री शौचालय योजना लाभार्थियों को रु.12000  की धनराशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है ! जोकि 2 किस्तों में 10000+2000 आरके भेजी जाती है ! 

Swachh Bharat Mishan
Swachh Bharat Mishan

यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ( SBM) के तहत 2 अक्टूबर 2014  को शुरू की गयी थी ! तब से लेकर अभी तक नागरिकों को निःशुल्क शौचालय प्रदान कराए जा रहे हैं ! इस मिशन को आगे 2024  तक बढ़ा दिया गया है ! 

शौचालय योजना का उद्देश्य  

शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो को खुले में शौच करने से रोकना है ,जिससे गंदगी तथा बीमारी को दूर करना है ! और देश को स्वच्छ बनाना है ! इसलिए पूरे देश में नागरिको को निःशुल्क शौचालय दिए जा रहे हैं ! उन्ही में से उत्तर प्रदेश सरकार फ्री शौचालय योजना अभियान चला रही है ! इससे लोग शसक्त तथा आत्म निर्भर बनेंगे !

Sauchalay Yojana Ovreview

योजना का नाम यूपी फ्री शौचालय योजना
जारीकर्ता केंद्र सरकार
विभाग पंचायती राज विभाग उत्तरप्रदेश
लाभार्थी यूपी के सभी नागरिक
उद्देश्य निःशुल्क शौचालय देना
देय राशि 12000/-
ऑफिसियल वेबसाइट

जैसा की आप सभी को पता होगा कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी ! जिसका मुख्य उद्देश्य 2019 में हर घर में शौचालय बनवा देना था ! लेकिन इस मिशन को बढ़कर 2024 कर दिया है ! अब तक लगभग 11 करोड़ लोग फ्री शौचालय योजना का लाभ उठा चुके हैं !

यह भी पढ़े : फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन तथा लाभ (2022 )

Benifits Of Sauchalay yojana (फ्री शौचालय योजना की विशेषताएं )

  • इस योजना के अंतर्गत उन सभी के घर में निःशुल्क शौचालय बनवाए जायेंगे ! जिनके घर में अभी तक शौचालय नहीं बनें हैं ! 
  • यह योजना स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत शुरू की गयी थी ! 
  • स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की गयी थी ! इसका उद्देश्य 2019 तक सब के घर में शौचालय सुविधा देना था ! लेकिन इस मिशन को बढाकर  सन 2024 कर दिया गया है ! 
  • इसके अंतर्गत पहले 10000 रु. दिए जाते थे ! इस राशि को बढाकर 12000 रु. कर दिया है ! 
  • इससे लोग शसक्त तथा आत्मनिर्भर बनेंगे ! 
  • शौचालय के उपयोग का उपयोग करके  गंदगी तथा बीमारी दूर भागा सकते हैं ! 

Document Required Free Toilet Yojana: आवश्यक दस्तावेज 

शौचालय योजना का लाभ उठाने के लिए Free Sauchalay Online Registration करने के लिए  कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है ! जिनके रहते ही आप फ्री शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! जोकि इस प्रकार है – 

  1. आधार कार्ड 
  2. पहचान पत्र 
  3. राशन कार्ड 
  4. आय प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. बैंक डिटेल्स ( आधार लिंक होना चाहिए )
  7. मोबाइल नम्बर 
  8. पासपोर्ट साइज फोटो 
यह भी जरुरी है : IRCTC Agent कैसे बने और आईडी कैसे बनाएं, जाने पूरा प्रोसेस

फ्री शौचालय के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

Free Sauchalay Online Registration का लाभ सभी नागरिक जोर शोर से उठा रहें है, और यदि अभी तक आपके घर में शौचालय नहीं बनें है ! तो तुरंत पोस्ट की मदद से Free Sauchalay Online Registration  कर सकते हैं ! 12000 रु. का फ्री शौचालय प्राप्त कर सकते हैं ! शौचालय आवेदन के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको पंचायती राज व्यवस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना है !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक https://upprd.in/ पर क्लिक करना होगा !  क्लिक करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह का खुल जाएगा !
Free Sauchalay Online Registration
Free Sauchalay Online Registration
  • होम पेज के महत्वपूर्ण लिंक पर जाना है और सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक कर देंगे !क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल कर आ जायेया !
Free Sauchalay Online Registration
Free Sauchalay Online Registration
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल्स को सही सही  भरना है ! तथा घर की फोटो को अपलोड कर देना है ! इसके बाद सभी दस्तावेजों को भर देना है ! 
  • और SAVE के बटन पर क्लिक कर सेव कर देना है ! 
  • इस प्रकार आप घर बैठे 5 मिनट में Free Sauchalay Online Registration कर सकते हैं ! 
यह भी पढ़ें : Kanya Sumangala Yojana में बेटियों को मिल रहा 15000 रु. का लाभ

ऐसे देंखे ग्रामीण शौचालय न्यू लिस्ट 2023

दोस्तों आपको बता दें , कि जिन्होंने Free Sauchalay Online Registration किया था ! जिसकी नयी लिस्ट जारी हो चुकी है ! इसलिए आवेदनकर्ता के नाम सूची में आ चुके हैं ! वह स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं ! या फिर पोस्ट की मदद से Benificiary List  में अपना नाम देखा पाएंगे ! और फ्री शौचालय अनुदान का लाभ उठा सकते हैं ! 

FAQs : Free Sauchalay Online Registration

प्रश्न : स्वच्छ भारत मिशन क्या है ? 

उत्तर : स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 october 2014 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी थी ! इसका उद्देश्य 2019 तक सभी घर में शौचालय उपलब्ध करना था यानि की भारत को खुले में शौच मुक्त बनाना था ! इस मिशन को 2024 तक बढ़ा दिया गया है ! 

प्रश्न : फ्री शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? 

उत्तर : फ्री शौचालय ऑनलाइन आवेदन के लिए पंचायत राज व्यवस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! आवेदन की प्रक्रिया पोस्ट में बताई गयी है ! जिसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! 

प्रश्न : फ्री शौचालय योजना के तहत कितना पैसा मिलता है ? 

उत्तर : फ्री शौचालय योजना के तहत पहले 10000 रु. दिया जाता था !जिसे बढाकर 12000 रु. कर दिया गया है !यह राशी बैंक खाते में दो किस्तों में भेजी जाती है ! 

यह भी पढ़ें : प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको पोस्ट के माध्यम से Free Sauchalay Online Registration कैसे करें के बारे में बताया गया है ! तथा शौचालय योजना के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न हैं , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Index