फ्री शौचालय योजना (Toilet Yojana) फिर से आवेदन शुरू तुरंत भरे फॉर्म

UP Free Sauchalay Yojana : 2023

Free Sauchalay Yojana Online Apply :  सरकार स्वच्छ भारत अभियान का  चला रही है ! स्वच्छ भारत अभियान का संचालन पूरे देश में किया जा रहा है! इसके तहत राज्य सरकारें अपने स्तर पर लोगों को फ्री योजनायें मुहैया करा रही है  जिनमे से एक फ्री शैचालय योजना है ! फ्री शौचालय योजना उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ! 

यूपी फ्री शौचालय योजना मात्र ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी इसका लाभ दिया जा रहा है ! शहरों में भी बहुत से लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं! जिस कारण उनके घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है ! जिससे गंदगी तथा बीमारियाँ बढ़ती जा रही हैं ! 

यह भी पढ़ें : फ्री शौचालय, सरकार दे रही 12000 रु. तुरंत करें Online Registration

राज्य सरकार यह योजना सभी को आमतौर पर दे रही है!  की जिनके घर में अभी तक शौचालय नहीं बना है और वह खुले में शौच करते हैं ! आवेदक को 12000 हजार रुपये सीधे खाते में दिय जाते हैं ! तो यदि अभी तक आपके घर में शौचालय नहीं बना है और आप Free Sauchalay Yojana Online Apply  करना चाहते हैं ! इसके लिए पोस्ट को नीच तक धयान से पढ़ें और अप्लाई करें !

फ्री शौचालय योजन का उद्देश्य 

यू.पी. फ्री शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य देश को खुले में शौच मुक्त करना है ! जिससे गंदगी कम होगी और बीमारी दूर भाग जाएगी ! यह केंद्र सरकार की योजना है ! इसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत की गयी !

स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य 2 अक्टूबर 2019 तक सभी के पास शौचालय होना था लेकिन सरकार ने इसकी अवधि बढाकर 2024 तक कर दी है ! जिस वजह से जिनके घर में शौचालय नहीं बना है उन्हें फ्री में शौचालय प्रदान कर रही है !

Overview Free sauchalay yojana

योजना का नाम फ्री शौचालय योजना
जारीकर्ता भारत सरकार
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
विभाग पंचायती राज विभाग
उद्देश्य देश को खुले में शौच मुक्त करना
ऑफिसियल वेबसाइट
यह भी पढ़ें : PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई

Eligibilty For Sauchalay Yoajan ( पात्रता सूची )

  •  आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ! 
  • जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए !
  • आवेदन करने से पहले आवेदक ने फ्री शौचालय योजना का लाभ ना लिया हो !
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी नागरिक इसमें आवेदन कर सकते हैं !
  • आवेदन करने के लिए उसके पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए !तभी वह इस योजना के पात्र होगा ! 

Document for Sauchalay Yojana (आवश्यक दस्तावेज )

  1. आधार कार्ड 
  2. पहचान पत्र 
  3. निवास प्रमाण पत्र 
  4. बैंक डिटेल्स (पासबुक )
  5. मोबाइल नम्बर 
  6. पासपोर्ट साइज फोटो 
यह भी जरुरी है : जन धन योजना (PMJDY) खाता धारकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी

Free Sauchalay Yojana Online Apply (आवेदन प्रक्रिया)

दोस्तों यदि आप के घर में अभी तक शौचालय नहीं बना है और आप फ्री शौचालय योजना के पात्र हैं तो तुरंत इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर दें और योजना का लाभ उठायें ! आवेदन करने की प्रक्रिया पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताई गई है-

  • सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर वेबसाइट के दिए गए लिंक swachhbharatmission.gov.in पर क्लिक करके होमपेज पर आसानी से पंहुच सकते हैं ! 
  • क्लिक करते ही वेबसाइट का होमेपेज कुछ इस तरह ओपन हो जायेगा !
Free Sauchalay Yojana Online Apply
Free Sauchalay Yojana Online Apply
  • सबसे ऊपर आपको citizen corner का टैब दिखेगा जिस पर क्लिक कार देना है ! क्लिक करने के बाद आपको Application Form for IHHL का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना हैक्लिक करते ही कुछ इस तरह का इंटर फेस शो करने लगेगा !
Free Sauchalay Yojana Online Apply
Free Sauchalay Yojana Online Apply
  • जिसमें आपको citizen registration के टैब पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही registration form खुल जायेगा ! जिसमें पूछी गयी जानकारी को भर देना है जैसे मोबाइल नम्बर ,नाम ,पता राज्य तथा कैप्चा कोड आदि भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
Read Also : सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में बदले नियम अब जुड़वाँ बेटियाँ भी ले सकेंगी लाभ
  • आपकी एक आईडी तथा पासवर्ड बना दिया जायेगा जिसमें आईडी की जगह आपका मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड की जगह मोबाइल के लास्ट 4 अंक पड़ेंगे !
  • login हो जाने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमें आपको न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है !
  • स्क्रीन पर शौचालय फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको भर देना है तथा साथ में मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच कर  देना है ! और डिटेल्स सेव कर देनी है !
  • जिसके बाद आपको फॉर्म का प्रीव्यू देखने को मिलेगा जिसे ध्यान से पढना है यदि भरी गयी सभी जानकारी सही है तो आपको Apply के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अप्लाई हो जाने के तुरंत बाद आपको एक एप्लीकेशन नम्बर मिल जायेगा जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना है ! 
  • इस प्रकार आप  Free Sauchalay Yojana Online Apply कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन

ऐसे देखें शौचालय लिस्ट में  नाम 

दोस्तों आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि जिन नागरिकों ने फ्री शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था उन सभी के नाम लिस्ट में आ चुके हैं ,नयी लिस्ट जारी हो चुकी है !

आप सभी अपना नाम स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! यंहा से आप अपने राज्य,जिले तथा ग्राम पंचायत का चयन करके  लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं ! 

Post Conclusion

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में  Free Sauchalay Yojana Online Apply कैसे करें के बारे में बताया गया है ! साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन के बारे में भी विधिवत जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index