UP Free Tablet,Smartphone इस बार इन छात्रों को भी मिलेगा लाभ

Table of Contents

Free Smartphone Registration 2023

Free Tablet Smartphone Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रति वर्ष फ्री में टेबलेट या स्मार्ट फोन का वितरण करती है ! वितरण करने के पहले छात्रों की एक लिस्ट जारी करती है! जिसमें छात्र अपना नाम देख सकते हैं! यह लिस्ट आपको अपने कॉलेज /संस्थान से मिल सकती है! 

इस बार अधिक से अधिक छात्रों को Free Tablet Smartphone Yojana  का लाभ मिलने वाला है ! इसलिए जिन छात्रों के दस्तावेजों में कोई गलती है या फिर उनके कॉलेज में जमा दस्तावेजों में कोई कमी पायी जाती है! उस दशा में भी उनका नाम निरस्त किया जा सकता है  तो वह उन गलतियों को सुधार लें और इस योजाना का लाभ उठा सकें!

यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023: यूपी सरकार सबको दे रही फ्री गैस कनेक्शन
UP free tablet smart phone yojana
UP free tablet smart phone yojana

यू.पी. सरकार की स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य  

स्मार्टफोन /टेबलेट योजना का मुख्य उदेश्य उन सभी छात्रों को टेबलेट या स्मार्टफोन देना है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं ! उनके आगे की पढ़ाई में कोई व्यवधान/समस्या ना आये जिसके लिए इस योजना की शुरुआत की है ! इससे उनकी शिक्षा में आने वाली रूकावटे दूर हो सकती हैं ! और वह छात्र सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं !

सरकार ने इन स्मार्ट फ़ोनों में शिक्षा के बारे में डिजिटल सेवाएँ भी अटैच की हैं! अब उनको देश विदेश की जानकारी इसके माध्यम से मिल सकती है ! जिससे उनको इधर -उधर भटकने की जरुरत नही है !और वह सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन सकते हैं !

Free Smartphone Yojana Overview

योजना का नाम यू.पी. फ्री स्मार्टफोन योजना
जारीकर्ता राज्य सरकार
जारी वर्ष दिसंबर 2021
पोर्टल Digiशक्ति पोर्टल
लाभार्थी स्नातक/स्नातकोत्तर/ डिप्लोमा में अध्यनरत छात्र
ऑफिसियल वेबसाइट

Digiशक्ति पोर्टल क्या है 

छात्रों को फ्री में दिए जाने वाले टेबलेट / स्मार्ट फोन Digi शक्ति के तहत ही दिया जाता है ! इस पोर्टल पर विद्यार्थी का सम्पूर्ण रिकार्ड अपडेट होता है ! तथा नेक्स्ट जो भी अपडेट आती है, वह इसी पोर्टल पर मिलती है ! इस पर शिक्षा को लेकर जानकारियाँ मिलती रहती हैं! 

Benifits of Free Tablet Smartphone Yojana 

  • इस योजना का लाभ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे सभी छात्र उठा सकते हैं ! जिसमें ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को स्मार्ट फोन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को टेबलेट दिया जाएगा !
  • डिप्लोमा, आईटीआई करने वाले छात्रो को भी टेबलेट दिया जाएगा ! 
  •  इसमें छात्रों को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी दी जायेंगी!
  • इसका लाभ लगभग 1 करोंड़ को दिया जाएगा यह उत्तरप्रदेश सरकार का मिशन है ! 
  • फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन का वितरण छात्रों के जिले में ही किया जा रहा है ! जिससे उनको कंही दूसरी जगह भीड़-भाड़ में जाने की जरुरत नही है ! 
यह भी पढ़ें : सुकन्या सम्रद्धि योजना(SSY) 2023 में हुए बड़े बदलाव जाने क्या हैं नए नियम
Free Tablet Smartphone Yojana
Free Tablet Smartphone Yojana

Eligibility For Free Tablet Smartphone Yojana  

  • आवेदक उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए !
  • छात्र ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / डिप्लोमा आदि में अध्यनरत होना चाहिए 
  • जिसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए !

Document Required 

  1.  आधार कार्ड 
  2. निवास प्रमाण पत्र 
  3. आय प्रमाण पत्र 
  4. मार्कशीट 
  5. मोबाइल नम्बर 
  6. ईमेल आईडी 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो 

Online Apply 

जो छात्र ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / डिप्लोमा में अध्यन कर रहें और  Free Tablet Smartphone Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! वह सभी पोस्ट की सहायता से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने का प्रोसेस नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको digisaktiup की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक digishakti.up.gov.in पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करते ही वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस शो करने लगेगा ! 
Free Tablet Smartphone Yojana
Free Tablet Smartphone Yojana
  •  अब आपको होमे पेज पर फ्री स्मार्ट फोन / टेबलेट का लिंक मिल जाएगा !  जिसमें जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं !
  • जिसके बाद सभी जानकारी को सत्यापित कर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप Free Tablet Smartphone Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! 
यह भी जरुरी है : PM Kisan अटक सकती है इन किसानो की 13वीं किस्त ,जल्द करे यह काम

FAQs : Free Tablet Smartphone Yojana 

प्रश्न : डिजिशक्ति योजना क्या है? 

उत्तर : उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिशक्ति योजना शुरू की है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पढ़ने वाले छात्रों और सरकार द्वारा  टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे! 

प्रश्न : Free Tablet Smartphone Yojana के लिए कौन-कौन योग्य हैं?

उत्तर : स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा), आईटीआई, उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अध्ययन करने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुने गए हैं! 

प्रश्न : क्या छात्रों को लाभ पाने के लिए किसी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा?

उत्तर : जी नही , योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को किसी भी पोर्टल पर पंजीकरण या आवेदन करने की जरुरत नहीं है! उन्हें उनके संबंधित कॉलेज/संस्थान/विश्वविद्यालय परिसर द्वारा एसएमएस/ईमेल/नोटिस/आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा!

प्रश्न :  टेबलेट / स्मार्ट फोन पाने के लिए कोई शुल्क भी देनी पड़ेगी ! 

उत्तर : नही , इसके लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नही है ! यह यूपी सरकार द्वारा फ्री में वितरण किया जा रहा है ! 

यह भी पढ़ें : Digi Shakti Portal 2023 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल फ्री टेबलेट,स्मार्ट फ़ोन

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको पोस्ट क माध्यम से Free Tablet Smartphone Yojana के बारे में बताया गया है!इसके साथ Digiशक्ति के बारे में विस्तार से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Table of Contents

Index