जैम पोर्टल क्या है ? What Is Gem Portal
GeM का फुल फॉर्म होता है Government E-Market Place है ! जिसकी शुरुआत 9 अगस्त 2016 में की गई थी ! यह एक प्रकार का ऑनलाइन बाजार है ! जिसमें कोई व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन इस वेबसाइट पर शोपिंग कर सकता है ! इसलिए यह कहा जा सकता है ! कि Gem Portal सरकार के द्वारा बनाया गया एक आधिकारिक ऑनलाइन शोपिंग पोर्टल है जिसमें कि कोई भी व्यक्ति अपना सामान खरीद या फिर बेंच सकता है ! इसके साथ-साथ इसमें स्टोर बनाने की भी व्यवस्था है ! जिसमें कि आप अपने प्रोडक्ट को केटेगरी वाइज रख सकते है ! और ऑनलाइन सेलिंग कर सकते है !
जैम पोर्टल के लाभ Benefits Of GeM Portal
- एकीकृत भुगतान प्रणाली
- पारदर्शिता और खरीदारी में आसानी !
- समाधान के लिए ऑनलाइन शिकायत तंत्र !
- विक्रेताओं को सीधी सूचनाएं !
- 11 बैंकों ने GeM खाता सक्षम किया !
- कई आपूर्तिकर्ताओं से मूल्य रुझान और मूल्य तुलना
- प्रत्यक्ष खरीदारी के लिए Pin Code के आधार पर व्यवस्था !
- खोज ,तुलना ,चयन और खरीदारी के लिए इंटरफ़ेस को समझना आसान !
यह भी पढ़ें – Whatsapp Banking Services अब बैंकिंग सुविधाएँ वाट्सएप्प पर मिलेंगी
GeM Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज
- पैन कार्ड
- एमसीए रजिस्ट्रेशन
- वाट नंबर बैंक अकाउंट
- KYC डाक्यूमेंट्स
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़ें –Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2022,PMJAY Free Hospital List
GeM Portal पर सामान खरीदने के फायदे
- विक्रेताओं के सीधे फायदे !
- 25000 रूपये तक सीधी खरीदारी !
- वस्तुओं/ सेवाओं की अलग-अलग श्रेणी के लिए उत्पादों की समृद्ध सूची प्रदान करता है !
- 11 बैंक ने GeM पूल खाता स्वीकार किया है !
यह भी पढ़ें –Pm Shri Yojana अपग्रेड होंगें ये 14500 स्कूल बड़ी घोषणा