How To Create Google Pay Account Online | Google Pay Account Kaise Banaye | Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare| Google Pay Se Balance Check Kaise Kare | Google Pay Se Mobile Recharges Kaise Kare | Google Pay Account Opening Process | Google Pay UPI Pin Set Kaise Kare |
Google Pay Account Kaise Banaye In Hindi :
Know How To Create Google Pay Account | Google Pay Account Kaise Banaye In Hindi : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Google Pay Account बनाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे जिससे कि आप भी बड़ी ही आसानी से अपना Google Pay Account बना सकेंगे! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज कल बैंकिंग लेन देन के साथ साथ व्यक्तिगत लेन-देन पूरी तरह से डिजिटल हो गया है!
सरकार द्वारा देश के अन्दर डिजिटलीकरण को काफी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है! यही कारण है कि पहले जहां आप मनी ट्रांजेक्शन सिर्फ NEFT/RTGS/ और IMPS के माध्यम से कर पाते थे! वहीं अब आप UPI के माध्यम से बड़ो ही आसानी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं! वर्तमान में लोगों के बीच UPI Online Money Transfer करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है!
UPI को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है! विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन जैसे कि Google Pay /Phone Pay Bhim UPI यह सभी एप्लीकेशन UPI पर ही आधारित हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Google Pay Account Kaise Banaye और Google Pe Se Paise Transfer Kaise Kare के बारे में बताएँगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको सभी जानकारी मिल सकें!
यह भी पढ़ें : e-kyc क्या है ? What Is E kyc and How It Work
Benefits Of Google PAY Account :
- आपका गूगल पे अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है! जिसकी वजह से आप अपने अकाउंट में लोगों द्वारा ट्रांसफ़र किये गए पैसे को रिसीव भी कर सकते हैं! और आप ऑनलाइन ही इस एप्लीकेशन की सहायता से पैसे भेज भी सकते हैं!
- पैसे भेजने और पैसे रिसीव करने के लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ती है! आप डायरेक्टली सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर की सहायता से पैसे भेज सकते हैं!
- इसमें आपको QR कोड का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसे स्कैन करके आप पैसे भेज सकते हैं! और अपने अकाउंट में पैसे रिसीव भी कर सकते हैं!
- पेमेंट के लिए यह एक सुरक्षित मोबाइल ऐप है! इसकी सहायता से आप सिक्योरली पेमेंट कर सकते हैं!
- इसके माध्यम से पेमेंट करने और मनी ट्रांसफर करने पर आपको रियल कैश बैक मिलता है! जो कि सीधा आपके बैंक अकाउंट बैलेंस में ऐड हो जाता है!
- यूटिलिटी बिल पेमेंट/मोबाइल रिचार्ज/ के अलावा आउटलेटस पर आप इसकी सहायता से पेमेंट कर सकते हैं! यह सभी जगह एक्सेप्टेबल है!
गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज :
अगर आप अपना गूगल पे अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए! अगर आपके पास ये चीजें मौजूद है तो आप! कुछ ही स्टेप्स में अपना गूगल पे अकाउंट बना सकेंगे और पेमेंट स्टार्ट कर सकेंगे!
- पहला आपके पास एक बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में होना चाहिए!
- दूसरा आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए!
- तीसरा आपके पास एटीएम यानी कि डेबिट कार्ड जरुर होना चाहिए!
Google Pay Account Kaise Banaye :
How To Create Google Pay Account In Hindi : दोस्तों गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपको! निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स की सहायता से कुछ ही सेकंड्स में अपना Google Pay Account बना सकेंगे!
- सबसे पहले आपको Google Play Store में Google Pay टाइप करके सर्च करना होगा!
- सर्च करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस शो होगा! यहाँ आपको इस एप्लीकेशन! की रेटिंग, डाउनलोड्स, और इनस्टॉल करने का ऑप्शन शो हो जायेगा!
- अब आपको इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है! जिसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल फोन में इनस्टॉल हो जाएगा!
- एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर दर्ज करना है और अनुमति प्रदान करना है!
- इसके बाद यह एप खुद ब खुद स्वचालित रूप से ई-मेल आईडी को फ़ेच कर लेगा! तब आपको कंटीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जिसे कि एप्लीकेशन खुद-ब-खुद फ़ेच कर लेगा!
- अब आपको एप को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लॉकपैटर्न को बनाना होगा आप चाहें तो यहाँ पर Google Pin भी सेट कर सकते हैं!
- इतना करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे से ऐड करना होगा और अपना! UPI Pin सेट करके आप पेमेंट का लेन देन शुरू कर सकते हैं!
FAQs About Google Pay :
प्रश्न 1. Google Pay कब लॉन्च हुआ था ?
उत्तर. Google Pay 16 सितम्बर 2017 को लॉन्च हुआ था!
प्रश्न 2. Google Pay से बैलेंस चेक कैसे करें ?
उत्तर. गूगल पे से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Check Balance के ऑप्शन पर जाना है! Check Balance के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपना UPI Pin इंटर करना है और आगे प्रोसीड कर देना है! इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका बैलेंस शो हो जायेगा!
प्रश्न 3. Google Pay Account बंद कैसे करें ?
उत्तर. Google Pay Account बंद करने के लिए आपको सबसे पहले एप को ओपन करना है! एप ओपन हो जाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है अब आपके सामने Close Account का ऑप्शन शो हो जायेगा! यहाँ से आप अपना गूगल पे अकाउंट बंद कर सकेंगे!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Google Pay Account Kaise Banaye के बारे में बताया है! जिससे कि आप अपना Google Pay Account बना सकें! अगर आपका Google Pay Account Kaise Banaye से स्क़म्बंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!