अगर आपने GST रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है ! तो आपको अप्लाई करने के 1 सप्ताह तक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है ! लेकिन कभी-कभी इसमें समय भी लग जाता है ! तो ऐसे में यदि आप भी यह जानना चाहते है ! कि एप्लीकेशन प्रोसेस कहाँ तक पहुँचा है ! तो इसके लिए आपको GST Registration Status Check देखना होता है ! How To Check GST Registration Status Online ? आपको यह भी बताया जायेगा कि आपके स्टेटस में जो शो हो रहा है ! उसका क्या मतलब है !
GST Registration Status Check Online : जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे देखें ?
आपको बता दिया जाये कि GST Registration Status Check Online देखने के लिए ! आपको एक ARN नंबर कि जरुरत होती है ! यह नंबर आपको एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करते समय मिलता है ! यह ARN नंबर आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करते समय SMS के माध्यम से या फिर e-mail के माध्यम से मिलता है ! ARN नंबर कि मदत से GST Registration Status Check Online Process इस प्रकार है ! –
- सबसे पहले आपको GST Portal पर जाना होता है ! आप इस लिंक से ओपन कर सकते है https://www.gst.gov.in/
- होम पेज पर आपको drop down कार्नर में Services के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने कई सारे आप्शन शो होते है ! जिसमें आपको Track Application Status के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का न्यू पेज ओपन होता है !
- इसमें आपको 2 आप्शन दिखाई देते है जिसमें आपको Registration के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने 2 आप्शन और ओपन होता है ! ARN और SRN इनमें से आपको ARN के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- और फिर अगले आप्शन में ARN नंबर को फिल करना होता है !
- ARN नंबर को फिल करने के बाद आपको Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- सर्च करने के बाद आपको सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन हो जाता है !
- अब आपके सामने स्क्रीन पर स्टेटस देखने का जवाब दिखाई देता है ! आपको इसका मतलब समझना होता है !
यह भी पढ़ें –Whatsapp Banking Services अब बैंकिंग सुविधाएँ वाट्सएप्प पर मिलेंगी
जवाब का क्या मतलब है ?
- Pending For Verification :
अगर आपका एप्लीकेशन ऐसा शो हो रहा है ! तो फिर आपको यह समझना चाहिए ! कि आपका एप्लीकेशन सफलता पूर्वक Accept हो गया है ! और वेरिफिकेशन के लिए अभी ऑफिसर्स के पास जायेगा !
- Canceled
अगर आपका फॉर्म यह शो होता है तो यह समझ लीजिये ! कि आपका फॉर्म किसी कारण से कैंसिल कर दिया गया है ! और साथ ही कैंसिल करने का रीज़न भी दिया होगा !
- Validation against Error
इसका यह मतलब होता है कि जो भी डाटा आपने पैन कार्ड से सम्बन्धी फिल किया है ! वह मान्य नही है !
- Provisional
यदि आपका स्टेटस प्रोविसनल शो हो रहा है ! तो फिर इसका मतलब यह है ! कि आपकी Provisional Id जारी हो चुकी है ! लेकिन आपको Enrollment के बाद डिजिटल Signature के लिए एप्लीकेशन जमा करना होगा !
यह भी पढ़ें –आयुष्मान भारत योजना का टोल फ्री नंबर क्या है ?Ayushman Yojana Helpline Number