जी एस टी सुविधा केंद्र एक वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है जो गाँव और शहरो में रहने वाले लोगो के मदत के लिए बनाया गया है !यह पोर्टल छोटे एवं मध्यमियी उद्यमियों ,दुकानदारो ,व्यक्तियों की मदत करेगा जिनका कारोबार 20 लाख से ऊपर का है ! जो की कर पेशेवर द्वारा लगाये गए बहुत कम फीस पर समय में अपना GST Return दाखिल करेगा !GST Suvidha Kendra
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेना होता है जो की गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है !और इन सभी कंपनियों में अप्लाई करके कोई भी ! व्यक्ति अपना खुद का GST Suvidha Kendra खोल सकता है ! बता दिया जाये की ऐसी कंपनी जिनका जीएसटी लाइसेंस बना हुआ है ! वही GST Suvidha Kendra की फ्रंचैजी के लिए अधिकृत की गई है ! सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली इस योजना से बेरोजगारों की रोजगार मिलेंगे ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको GST Suvidha Kendra के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! और आप इसे खोल सकते है इसके बारे में भी बताने वाले है !
GST Suvidha Kendra क्या है
जैसा की आप लोग जानते है की देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक देश एक टैक्स के तर्ज पर GST(Goods And Service Tax ) की शुरुआत की थी ! इस टैक्स में सभी प्रकार के टैक्स को जोड़कर बनाया गया है ! लेकिन आपको बता दें की जब से देश में GST लगाया गया है ! देश में इससे कई सारी समस्याएँ छोटे व्यापारियों को ,उद्यमियों को उठानी पड़ी है ! इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कई सारी कंपनियाँ अब अपना GST Suvidha Kendra खोल रहीं है !
इसके लिए आपको 25 हजार रूपये पेमेंट करना होता है ! और इसके बाद कोई भी व्यक्ति अपना GST Seva Kendra खोल सकता है ! इस Seva केंद्र को ओपन करने के बाद से आप महीने के अच्छी कमाई कर सकते है ! जीएसटी सुविधा केंद्र एक प्रकार का सेंटर है जिसके द्वारा छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को मदद करना हैं ! और इसके साथ साथ जीएसटी के बारे में अनेक प्रकार के सुविधाएँ ग्राहक को उपलब्ध कराई जाती है !
GST Suvidha Kendra Franchise प्रदान करने वाली कंपनियाँ
GST सुविधा केंद्र के लिए कई सारी कंपनी फ्रंचैजी प्रदान करती है ! इसमें से कुछ महत्वपूर्ण कंपनी के नाम यहाँ बताये जा रहें है !-
- सी एस सी
- वक्रांजी,
- वीके वेंचर
- एवं वैनविक टैक सलूशन
इसमें से कुछ कंपनी ऐसे भी है जो पार्टनरशिप में काम करती है ! पार्टनरशिप में काम करने वाली कंपनी निम्न है !-
- Master GST
- Botry Software
- Master India and Vape Digital Services
जी एस टी केंद्र खोलने के लाभ
जी एस टी केंद्र खोले से आपको बहुत सारे लाभ मिलता है ! आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है ! इसके साथ साथ अन्य सारे लाभ भी मिल जाते है !
- देश के लोग अपने शहर में जीएसटी केंद्र आसानी से खोल सकते है ! और वह के लोगो को लाभ पंहुचा सकते है !और आपको कही जाने के ज़रूरत नहीं होगी !
- GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको अधिक खर्च नहीं कराना होगा ! आपको कुछ उपकरण खरीदने में करना होगा !
- जी एस टी सुविधा केंद्र खोल कर बहुत से उद्यमी ग्राहक का जीएसटी रजिस्ट्रेशन और Return File भर सकते है !
- इसके लिए आपको GST सुविधा प्रोवाइडर द्वारा अपना सॉफ्टवेर भी प्रदान किया जाता है !
- इसमें आपको कुछ पैसे के निवेश के बाद 30000 रूपये की कमाई आराम से कर सकते !
GST Suvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता
अगर आप GST सुविधा केंद्र ओपन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपके पास जो भी आवश्यक योग्यता होनी चाहिए ! वो सब नीचे बताये जा रहें है ! आप यहाँ से इस GST के लिए पात्रता देख सकते है !
- आपको यह सुविधा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को कम से कम 12 वी तथा ग्रेजुएट होना चाहिए !
- लाभार्थी को अकाउंट के बारे में पूरा जानकारी होनी चाहिए ! इसके साथ-साथ कंप्यूटर और ms excel की पूरी जानकारी होनी चाहिए !
- सुविधा केंद्र के लिए आपके पास 2 कंप्यूटर एक प्रिंटर ! स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस होना अनिवार्य होता है !
- आपके पास सुविधा केंद्र के लिए 100 से 150 वर्ग फुट तक जमीन होनी चाहिए !
जी एस टी सुविधा केंद्र के द्वारा मिलने वाली सुविधाएँ
- देश के लोग अपना GST सेवा केंद्र आसानी से खोल सकते है !और वहां के लोगो को लाभ पंहुचा सकते है !
- इस प्रकार का केंद्र ओपन करने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरुरत नही होती है !बस आपको कुछ उपकरण खरीदने होते है !
- इसके मदत से संचालक GST रिटर्न फाइल कर सकता है !
- GST suvidha kendra होने से आप दुसरो के जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन के कर सकते है !
- इसके अतिरिक्त आप इस केंद्र की मदत से एकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग, ! आयकर ऑडिट, उद्योग आधार एवं सीए सर्टिफिकेशन ! आदि की भी सुविधा प्रदान कर सकते हैं !
GST सुविधा केंद्र के लिए आप कितना पैसा लगता है ?
GST Suvidha Kendra ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले जगह से लिए निवेश करना होता है ! अगर आपके पास खुद की जगह है !तो फिर आपको निवेश नही करना होगा ! इनता होने के बाद जो भी उपकरण इसके लिए आवश्यक होते है ! वो सभी खरीदने होते है !और अगर यदि आप अपने इस जीएसटी सुविधा केंद्र में किसी कर्मचारियों को रखते हैं ! तो फिर आपको इसके लिए भी निवेश करना होता है ! और इसमें आपको कुल मिलाकर 30 से 40 हजार रूपये तक का खर्चा हो सकता है !
GST सुविधा केंद्र कैसे खोले
GST सुविधा केंद्र खोले के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है !आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रकार का केंद्र आप खोल सकते है !
- GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आपको GST सुविधा केंद्र ! का लाइसेंस देने वाली कंपनियों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! इसमें से एक वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया जा रहा है ! https://www.gstsuvidhakendra.org/
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के homepage पर पहुच जाते है !
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको Apply Now का आप्शन शो होता है ! इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद वेबसाइट का नया पेज आपके सामने ओपन होता है ! जिसमें आपको एक फोर्मं शो होता है !
- यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी फिल करनी होती है ! और इसके बाद Next के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
- इसके बाद अगले पेज में आपका रजिस्ट्रेशन होता है ! जिसमें रजिस्टर करने के लिए पूछी जाने वाली सभी जानकारी को फिल करें !
- जैसे नाम ,ई -मेल ,मोबाइल नंबर ,उम्र इत्यादि !
- पूछी गई सभी जानकारी फिल करने के बाद Register के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके ई मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन सफल हुआ का sms प्राप्त हो जाता है !
- और आप GST Suvidha Kendra के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर पाते है !
GST Suvidha Kendra से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
इस केंद्र से व्यक्ति महीने में कितनी कमाई कर सकते है ?
जीएसटी सुविधा केंद्र से जुड़े लोग एक महीने में 25 हजार से लेकर 30 हजार तक की कमाई कर लेते है !
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए व्यक्ति को कितना निवेश करना होता है ?
सभी सुविधाओं से युक्त जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए व्यक्ति को 60 से 70 हजार रूपये का निवेश करना होता है !
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर्ता की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
आवेदन कर्ता कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए और ! इसके साथ साथ उसे कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ! उसे GST आदि का भी अच्छे से ज्ञान होना चाहिए !
GST Suvidha Kendra Franchise Registration Contact Details
Phone – 1-800-108-8888
[email protected]
GST Suvidha Kendra®H-183, Sector 63, Noida