Hi Tech Voter ID Card Online Apply :
New Hi-Tech Voter ID Card : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना शुरू हो गया है! निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी की जा चुकी है! लेकिन अब आपका वोटर आईडी कार्ड नए लुक में आपको नजर आएगा! बता दें कि वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक करना इसलिए जरुरी किया गया है ताकी फर्जी वोटर कार्ड और चुनाव के समय होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके!
New Hi-Tech Voter Card : अब आपको पहले से बिलकुल अलग वोटर आईडी कार्ड मिलेगा यह कार्ड पहले जहाँ वर्टिकल लुक में नजर आता था! वहीं अब यह कार्ड आपको होरिजेंटल लुक में नजर आएगा! इस पर आपको होलोग्राम भी देखने को नजर आएगा! साथ ही यह कार्ड सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी अच्छी क्वालिटी का होगा जिसके काटने या फटने के चांसेस भी न के बराबर होंगे!
Hi-Tech Voter Card : होरिजेंटल वोटर आईडी कार्ड पूरी तरह से आधार कार्ड से लिंक होगा! वोटर आईडी कार्ड आपके आधार से लिंक करके जारी किया जाएगा! इसके हाईटेक वोटर आईडी कार्ड होने की वजह से एक व्यक्ति का दो गह नाम होने जैसी समस्या से निजाद मिल सकेगा! और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता मिलेगी! इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड नंबर अपना हाईटेक वोटर आईडी कार्ड को कहीं से भी बड़ी ही! आसानी से डाउनलोड भी कर सकेंगे!
यह भी पढ़ें : Voter Card Aadhar Link ऐसे करें वोटर कार्ड से आधार लिंक
ऐसे बना सकेंगे हाईटेक वोटर आईडी कार्ड :
How To Apply For Hi-Tech Voter ID Card : हाईटेक वोटर आईडी कार्ड को आप निर्वाचन चुनाव आयोग! की आधिकारिक वेबसाईट से अप्लाई कर सकेंगे! इसके लिए आपको निर्वाचन चुनाव! आयोग की आधिकारिक वेबसाईट – https://www.nvsp.in/ पर विजिट करना होगा!
- पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा! अगर पोर्टल पर आपका लॉग इन आईडी आईडी क्रिएट नहीं है! तो आपको अपना अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा!
- लॉग इन होने के बाद हाईटेक वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए करेक्शन इन वोटर आईडी कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
- पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको Yes I Have Voter ID Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना वोटर आईडी नंबर डालकर फ़ेच डिटेल्स के बटन पर क्लिक कर देना होगा!
- फ़ेच डिटेल्स के बटन पर क्लिक करते ही आपके वोटर आईडी की डिटेल्स शो हो जायेंगी! अब आपको सेव एंड कंटीन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है!
-
सेव एंड कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको Reason For Applying Correction! में थर्ड नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा! जिस पर एक ओटीपी आएगा! ओटीपी को आपको वेरीफाई करना होगा!
- रीजन फॉर अप्लाईन्ग रिप्लेसमेंट ऑफ़ इपिक कार्ड में दिखाई दे रहे तीन! ऑप्शन में से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा!
- अब आपको फॉर्म 8 को फिलअप करना होगा! और फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको आपके आवेदन का रेफरेंस नंबर मिल जाता है! जिसके बाद आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं!
Aadhar Voter Linking Is Mandatory For Hi-Tech Voter ID Card : न्यू हाईटेक वोटर आईडी प्राप्त! करने के लिए आपका वोटर आईडी कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए! जो लोग पहले से ही अपना वोटर आईडी और आधार लिंक कर चुके हैं और हाईटेक वोटर आईडी प्राप्त करना चाहते हैं वे लोग ऊपर बताये गए स्टेप्स! को फॉलो करके अपना हाईटेक वोटर आईडी कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं!
After Voter Aadhar Linking You Are Eligible To Download Your Hi-Tech Voter ID Card : जब! आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाता है तब आप बड़ी ही आसानी! से इसे वोटर हेल्पलाइन नंबर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं! इसके अलावा आप अपने हाईटेक वोटर कार्ड को बड़ी ही आसानी से घर पर भी मंगा सकते हैं! जो कि पूरी तरह से आपके आधार से लिंक्ड होगा और एक नए लुक वाला होरिजेंटल वोटर आईडी कार्ड होगा!
यह भी पढ़ें : Voter Aadhar Link Status वोटर-आधार लिंक स्टेटस ऐसे करें चेक
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Hi-Tech Voter ID Card के बारे में बताया है! अगर आपका Hi-Tech Voter ID Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न अथवा आप किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!