UP सरकार फ्री में दे रही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट , जाने पूरा प्रोसेस

High Security Number Plate Online Apply(2022)

High Security Number Plate Online Apply : जैसा की आप सभी को पता ही होगा , कि सभी राज्य  सरकारे अपने – अपने राज्यों में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का होना अनिवार्य कर दिया है ! इसी को देखते हुए यू.पी. सरकार ने सबसे कम लागत में इस योजना के तहत नम्बर प्लेट दे रही है ! यह  केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में चलाई गयी योजना है ! आपके कोई भी वाहन , दो पहिया / चार पहिया / ट्रक /बस आदि सब में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का होना आवश्यक है ! 

यदि आपके वाहन में  हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी है ! तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपके वाहन का 5000 रुपये तक का चालान किया जायेगा ! जिस  जुर्माने कि  भरपाई वाहन मालिक को करनी होगी ! इसलिए ऐसी मुसीबतों से बचने के लिए आज ही इस पोस्ट की सहायता से High Security Number Plate Online Apply करें ! 

High Security Number Plate Online Apply का मुख्य उद्देश्य फर्जी नम्बर प्लेट को लगाकर गलत काम को रोकना है ! तथा वाहनों की सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करना है ! हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट में एक कलर कोडेड स्टीकर लगा होता है ! जिसे स्कैन करके आप वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : High Security Number Plate Registration Online हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें

पहले क्या होता था,  कि कोई भी व्यक्ति कंही से भी नम्बर प्लेट बनवा सकता था ! और वह इसे दूसरे वाहन में लगा कर कोई भी गलत काम करवा सकता था ! अब इन सभी गलत कामों से बचने के लिए सरकार ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है ! 

HSRP क्या है (What is HSRP )

इसका पूरा नाम High Security Number Plate (हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट ) होता है ! इस प्लेट में एक कलर कोडेड स्टीकर लगा होता है ! जोकि स्कैन किया जा सकता है ! और आप स्कैन करके उस वाहन से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है ! इसके लगने से वाहनों से होने वाली धोखा- धडी से बचा जा सकता है ! 

 UP सरकार ने इसे लगवाना अनिवार्य कर दिया है ! यदि आप इसे  नहीं लगवाते हैं , तो आपको 5000 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा ! यह सभी के लिए जरुरी है ! इसमें किसी भी वर्ग समुदाय को कोई  छूट नहीं दी गयी है !  High security number plate का उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा व सुविधा पर ध्यान देना है ! High Security Number Plate Online Apply  लगवाने से क्या-क्या लाभ है ! इसके बारे में और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं !

High Security Number Plate Online Apply

आर्टिकल का नाम हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट
विभाग सड़क एवं परिवहन विभाग
जारी वर्ष 2021
जारीकर्ता केंद्र सरकार/राज्य सरकारें
उद्देश्य वाहनों से होने वाली धोखा-धडी से बचना
आर्टिकल का नाम सभी भारतीय नागरिक
विभाग यंहा क्लिक करें

तो यदि आपने अभी तक अपने वाहन के लिए  High Security Number Plate Online Apply नहीं किया है ! तो इस पोस्ट की मदद से आप आसानी से हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट आर्डर कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Online Store Kaise Khole ऑनलाइन स्टोर खोल कर कमाये लाखों

Benifits of High Security Number Plate

इस नम्बर प्लेट के लगवाने से बहुत से फायदे है ! जो सूची निम्नवत है – 

  1. इसके माध्यम से वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
  2. इस कोड को स्कैन करके केंद्रीय रिकार्ड कोआसानी से देखा जा सकता है ! 
  3. सभी राज्यों के लिए अलग अलग कोड होता है ! 
  4. High security number plate एम्बॉस और क्रोमियम होने के कारण इसे कैमरे से आसानी से देखा जा सकता है ! 
  5. इसकी सहायता से गाडी की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा ! 
  6. यह पंजीकृत मानकीकृत प्लेट है ! इसलिए इसे मार्केट में नहीं बनाया जा सकता है ! 
  7. इस नम्बर प्लेट के नम्बर बदल तथा मिट नहीं सकते हैं ! 

Document Of High security number plate 

हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए  परिवहन विभाग ने कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना जरुरी बताया है ! जिनके मदद से आप आसानी से हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेटआर्डर कर सकते हैं ! जिसकी सूची नीचे दी गयी है – 

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (RC)
  • भुगतान रसीद 
  • मोबाइल नम्बर

शुल्क भुगतान 

हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट का आवेदन यदि उम्मीदवार चार पहिये वाले वाहन  के लिए करते हैं ,तो उन्हें 600 रुपए से लेकर 1100 रुपये तक का शुल्क भुगतान करना होगा! यदि उम्मीदवारों के पास दो पहिये वाला वाहन है, तो उन्हें 300 रुपये से लेकर 400 रुपए तक का  शुल्क भुगतान करना होगा! जो उम्मीदवारों कार High Security Number Plate की होम डिलीवरी करवाएंगे उन्हें अतिरिक्त  250 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा व जिन उम्मीदवारों के दो पहिये के वाहन के लिए  हाई सेक्योरिटी नम्बर प्लेट  की होम डिलीवरी करवाई जायेगी उन्हें इसमें अतरिक्त 125 रुपये  का  भुगतान करना होगा !

यह भी जरुरी है : सुकन्या सम्रद्धि योजना क्या है जाने लाभ ,ब्याज दर एवं योग्यता

Online Apply For High Security Number Plate 

 तो यदि आपने अभी तक  High Security Number Plate Online Apply  नहीं किया है ! तो इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द कर दीजिये ! नहीं तो आपके वाहन का चालान के साथ साथ वाहन को सीज भी किया जा सकता है !  ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस नीचे कुछ आसान स्टेप्स में दिया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको High Security Number Plate की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  • या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक  bookmyhsrp.com पर क्लिक करना होगा !
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा ! 
High Security Number Plate Online Apply
High Security Number Plate Online Apply
  • ऊपर इमेज में दिख रहे high security ragistration plate with colour sticker वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म कुछ इस तरह खुलकर ओपन हो जायेगा !
High Security Number Plate Online Apply
High Security Number Plate Online Apply
  • जिसमें आपको State, Ragistration No , Chassis no, Engine no भर देना है ! 
  • यह सभी जानकारी सही सही भरकर कैप्चा कोड इंटर कर देना है !  इंटर कर click here पर क्लिक कर देना है !  
  • इस प्रकार आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी ! और आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जाएगा ! 
  • आरटीओ द्वारा बताई गयी तिथि पर आप अपने वाहन की High Security Number Plate ले सकतें हैं ! 
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana Details पात्रता, अकाउंट ओपनिंग, बैलेंस चेक, विड्रावल

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ऑफलाइन आवेदन ऊपर 

ऊपर कुछ स्टेप्स में हमने आपको High security number plate online apply के बारे में बताया है ! ऑनलाइन अप्लाई के साथ साथ आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं  ! इसके लिए नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको अपने परिवहन विभग (आरटीओ ऑफिस ) जाना होगा ! जिस जिले से आपने वाहन खरीदा होगा ! 
  • उसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस से High security number plate का ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ले लेना है ! 
  • जिसमें मांगी गयी सभी डिटेल्स को सही – सही भर देना है ! 
  • डिटेल्स भर देने के बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है ! 
  • और उस फॉर्म को उसी आरटीओ ऑफिस में जमा कर देना है ! जंहा से फॉर्म लिया था ! 
  • जमा  करने की बाद आपको एक रिसीविंग दे दी जायेगी ! 
  • और आपको उस रसीद पर लिखी गयी तिथि के अनुसार जाना होगा ! और आपको  High security number plate मिल जायेगी ! इस प्रकार आप अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से High Security Number Plate Online Apply के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! तथा High Security Number Plate  के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ , कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !  

 

Leave a Comment

Index