High Security Number Plate Registration Online हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानें पूरा प्रोसेस

High Security Number Plate Registration Online : 

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि परिवहन विभाग द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए (गाड़ियों) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अनिवार्य कर दिया गया है! परिवहन विभाग और सरकार द्वारा ऐसा वाहन की सुरक्षा और वाहन परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए किया गया है! अब आपकी गाड़ी में पुरानी नंबर प्लेट मान्य नहीं होगी! साथ ही अगर आपने अभी तक अपने वाहन में High Security Number Plate Registration नहीं किया है तो आपकी गाड़ी का चालान भी काटा जा सकता है!

सुरक्षा के लिहाज से भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इस नंबर प्लेट से! गाड़ियों की चोरी और अवैध रूप से गाड़ियों का इस्तेमाल

High Security Number Plate Registration : अगर आपने भी अभी तक अपने वाहन अथवा! गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को नहीं लगवाया है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपनी गाड़ी के लिए High Security Number Plate Book कर सकेंगे! जी हाँ दोस्तों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए सबसे पहले आपको High Security Number Plate को बुक करना पड़ता है जिसके बाद आप उसे अपनी गानी/वाहन में लगवा सकते हैं!

यह भी पढ़ें :  Online RC Transfer कैसे करें, जानें गाड़ी की ओनरशिप ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस

Benefits Of HSRP (High Security Number Plate) : 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ : अब हम आपको High Security Number Plate लगवाने के लाभ! यानी कि फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप भी अलग तकनीकी से विकसित की जाने वाली इन नंबर प्लेट्स के फायदों को जान सकें!

  • इस नंबर प्लेट पर 7 अंकों का एक यूनिक लेजर कोड होता है! जो कि सभी बाइक और वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या के अनुसार अलग होता है! लेजर कोड को ख़ास तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया जाता है! जिससे कि यह जल्दी नष्ट नहीं हो सकता है!
  • यह नंबर प्लेट अल्युमिनियम के मेटल बेस पर खास तरह से तैयार की जाती है! जिस पर अशोक चक्र की तरह दिखने वाला होलोग्राम स्टीकर मौजूद होता है! साथ ही नम्बर्स बाहर की तरफ उभरे हुए होते हैं!
  • स्नैप लॉक तकनीक से इसे आपकी गाड़ी से जोड़ा जाता है जिससे कि एक बार नंबर प्लेट के गाड़ी! में सेट हो जाने के बाद आसानी से इसे खोला नहीं जा सकता है!
  • गाड़ियों की चोरी और अवैध रूप से किसी गाड़ी का प्रयोग करके घटना को अंजाम दिए जाने जैसी! वारदातों की रोक थाम में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट काफी मददगार साबित होगी!
  • पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाने वाली वाहनों की चेकिंग में यह काफी मददगार साबित होगी! क्योंकी इस नंबर प्लेट की सहायता से चोरी की गाड़ी का काफी आसानी से पता लगाया जा सकता है!
  • अपराधी पहले वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ छेड़ छाड़ करके फायदा उठा लेते थे लेकिन अब इस! नंबर प्लेट में ऐसा हो पाना संभव नहीं है! क्योंकी इस पर अंकित किये गए नंबरों के साथ छेड़ छाड़ अथवा उन नंबरों को हटाया नहीं जा सकता है!

High Security Number Plate Registration Online : 

ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें : ऑनलाइन High Security Number Plate Registration करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी High Security Number Plate Online Book कर सकेंगे!

Step #1. High Security Number Plate Registration Kaise Kare : 

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाईट को अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में ओपन करना होगा !
  • ऑफिसियल वेबसाईट ओपन करने के बाद आपको मेन होम पेज का इंटरफेस नजर आएगा! यहाँ आपको राईट साइड में थोडा ऊपर शो हो रहे विकल्प BOOK HSRP पर क्लिक करना है!
Register For HSRP (High Security Number Registration Plate)
Register For HSRP (High Security Number Registration Plate)
  • BOOK HSRP पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा!
  • इस पेज पर आपको अपना पूरा नाम, वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य! शहर यानी कि डिस्ट्रिक्ट नेम को फिल करना होगा!
  • डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा!
HSRP Registration Online
HSRP Registration Online
  • सबमिट करने के बाद आपको यह सेलेक्ट करना है कि आपकी गाड़ी किस कंपनी की है! इतना सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट स्टेप में आपको यह सेलेक्ट करना है कि आपको किस कंपनी की नंबर प्लेट चाहिए!

Step #2. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें : 

  • यहाँ पर दुबारा से आपको अपने स्टेट, शहर और डीलर को सेलेक्ट करना होगा! सभी डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको गेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • GET OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा! ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको अपने वाहन का इंजन नंबर और चेचिस नंबर दर्ज करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा!
  • इंजन नंबर और चेचिस नंबर दर्ज करते ही आपके सामने HSRP INFORMATION आ जायेगी! इसमें आपको अपनी गाड़ी का मॉडल और अपने RTO Office सेल्क्ट करके नेस्ट करना होगा!
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपॉइंटमेंट डेट को इंटर करना है और टर्म एंड कंडीशंस! एक्सेप्ट करके HSRP (HIGH SECURITY NUMBER PLATE) के लिए PAYMENT को डन करके अपॉइंटमेंट को बुक कर लेना है!
  • इतना सब हो जाने के बाद आपको अपॉइंटमेंट डेट के दिन अपने डीलर के पास! जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अपने वाहन में अस्सेम्बल करा लेना है!

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 1. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन किये जाने की तिथि से लगभग कितने दिनों के बाद जारी कर दी जाती है ?

उत्तर. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन किये जाने के 2 से तीन दिनों के भीतर जारी कर दी जाती है!

प्रश्न 2. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन को वर्तमान में किन राज्यों के लिए जारी किया गया है ?

उत्तर. वर्तमान में दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा राज्य के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को जारी किया गया है!

प्रश्न 3. High Security Number Plate Registration करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौन सी है ?

उत्तर. High Security Number Plate Registration करने की ऑफिसियल वेबसाईट – siam.in है! जिस पर विजिट करके आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! और अपनी HSRP को BOOK कर सकते हैं!

प्रश्न 4. What Is HSRP (HIGH SECURITY NUMBER PLATE REGISTRATION FEES ? दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन फ़ीस क्या है ?

उत्तर. दो पहिया (Two Wheeler) और चार पहिया (Four Wheeler) वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन फ़ीस निम्न प्रकार से है! हालांकि यह आपके वाहन के क्लास और टाइप पर भी निर्भर करता है!

  • For Two Wheelers – Around 300 to 400 Rs.
  • For Four Wheelers – Around 1100 Rs.
प्रश्न 5. क्या सुरक्षा के लिहाज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सुरक्षित है ?

उत्तर. हाँ इस नंबर प्लेट को ख़ास तकनीक और डिजाइन का इस्तेमाल करके बनाया गया है! साथ ही इसपे 7 अंकों का एक यूनिक लेजर कोड भी मौजूद होता है! इसके अलावा इस नंबर प्लेट के होलोग्राम पर गाड़ी का इंजन और चेचिस नंबर भी मौजूद होता है! जिससे यह नंबर प्लेट सुरक्षा की दृष्टि से काफी ज्यादा सुरक्षित और सेफ है!

Leave a Comment

Index