Aadhar Bank Link Status : केंद्र सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों को यह निर्देश दिया कि ! सभी ग्राहकों का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा ! और इस कड़ी में सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करवायें ! सरकार ने यह भी बता दिया था ! कि जब तक ग्राहक का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक नही होता है ! तब तक वो कोई भी निकासी नही कर पाएंगे !
और उनका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा ! और जब वे सभी अपना आधार कार्ड जमा करेंगे तब ही उनका अकाउंट फिर से चालू होगा ! तो ऐसे में बहुत से लोगो ने अपना आधार कार्ड बैंक में जमा किया था ! लेकिन यहाँ पर समस्या यह आ रही है ! कि ज्यादा तर लोगो को पता भी नही है ! कि उनका आधार कार्ड अभी तक बैंक अकाउंट से लिंक हो भी पाया है ! या फिर नही तो ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है ! कि मेरा आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है ! कि नही ! तो आअज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Aadhar Bank Link Status के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! आप इस पोस्ट को हमारे साथ अंत तक पढ़े ! –
बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करना होगा अनिवार्य
सभी देशवासियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है ! कोई बैंक लाभार्थी अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते है ! और इसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग फ़ोन ,SMS बैंकिंग आदि का उपयोग कर सकते है ! आपको बता दिया जाये कि अगर आपका बैंक अकाउंट आपके खाते से लिंक नही है ! तो आपको कई सारी योजनाओ का लाभ भी नही मिल पता है ! जैसे आपको अगर कोई सब्सिडी चाहिए तो वह नही मिलेगी !
यह भी पढ़े –PM Kisan e Kyc खुशखबरी बढ़ गयी लास्ट डेट सभी किसान कर सकेंगे e Kyc
Bank Account Aadhaar Linking Status ऑनलाइन जाने ?
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक का Aadhar Bank Link Status जानने के लिए प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से इसके बारे में जानकारी कर सकते है !-
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप इस लिंक की मदत से सीधे वहीँ पहुँच जायेंगे ! https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का पेज ओपन होता है !
- यहाँ पर आपके सामने 2 आप्शन दिखाई देते है Aadhaar Number और Virtual ID !
- इसमें जो भी आपके पास मौजूद है उसका सिलेक्शन करके आगे वाले कॉलम में नंबर फिल करना है !
- इसके बाद आपको Captcha कोड डाल कर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से registered मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है !
- इसको आपको वेरीफाई करना होता है !
- otp वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस ओपन होता है ! जिसमें आपका आधार कार्ड जितनी भी बैंकों से लिंक होगा उसकी पूरी लिस्ट आ जाएगी !
- तो इस तरह से आप ऑनलाइन ही अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है ! कि नही यह जान सकते है !
यह भी पढ़े –DigiYatra App:अब एयरपोर्ट पर बिना दस्तावेजो की चेकिंग के होगी एंट्री
मोबाइल से आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने का स्टेटस देखें –
मोबाइल के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के बैंक अकाउंट से लिंक करने का Aadhar Bank Link Status जान सकते है ! लेकिन यह तभी संभव हो पाता है ! जब आपका आधार कार्ड UIDAI से रजिस्टर हो ! इस तरह से स्टेटस देखने के स्टेप्स नीचे बतायें गए है !-
- आप आधार कार्ड की वेबसाइट से रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*99*1# पर फ़ोन करें !
- आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करना होता है !
- आधार नंबर आपको फिर डालना होता है !और फिर Send के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
इसमें अगर आपका अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है ! तो उसकी डिटेल्स स्क्रीन पर शो होने लगेगी ! और अगर नही लिंक है तो फिर कुछ नही दिखाई देगा !
FAQs
अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक नही है ? तो क्या स्टेटस देख सकते है ?
नही ! बिना आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक के आप स्टेटस नही देख सकते है !
आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते है ?
आधार कार्ड की मदत से एक ही बैंक अकाउंट को लिंक किया जा सकता है !
क्या Aadhar Bank Link Status चेक करने की कोई फीस देनी होती है ?
नही बिलकुल फ्री है !