पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? ( Pan Card Online Apply ) जैसा की आप लोग जानते है कि पैन कार्ड आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक है ! बैंक हो या फिर कोई अन्य जगह हो आपको पैन कार्ड की जरुरत तो पड़ती ही है ! ऐसे में पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए जो भी स्टेप्स फॉलो करने होते है ! वह सब नीचे बताये जा रहें !

Highlights Of Pan Card

Yojana Pan Card
Department Income tax India
Year 2022
Status Active
Income tax Website Click Here

 पैन कार्ड अप्लाई करने के दस्तावेज Documents For Pan Card

ऑफलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज :

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. ई -मेल  आईडी
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. अकाउंट नंबर
  6. 106 रूपये शुल्क

ऑनलाइन बनवाने पर 

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?  अगर आपका आधार कार्ड आपके फ़ोन  नंबर से लिंक है ! तो फिर आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी दस्तावेज की जरुरत नही होती है ! बस आपकी आधार कार्ड की ekyc के माध्यम से पैन कार्ड बन जाता है !

पैन कार्ड बनवाने के लिए योग्यता Eligibility For Pan Card

  • पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • आधार कार्ड
  • इसके लिए आयु की  कोई समय सीमा नही निर्धारित की गयी है !
  • आवेदन

यह भी पढ़ें सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें ? How To Transfer Sukanya Samridhi Yojana Account Online

पैन कार्ड से लाभ क्या है ? Benefits Of Pan Card 

  • पैन कार्ड के माध्यम से 50 हजार रूपये से अधिक का लेन देन बिना किसी समस्या के संभव है !
  • अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते या फिर बेचते है ! तो फिर आपको इसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है !          पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
  • टीडीएस जमा करने और पाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है !
  • बैंक से एक खाते से दूसरे खाते में पैसा आसानी से भेज सकते है !
  • अगर आप एक आयकर दाता  है तो फिर आपको टैक्स पे  करने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है !

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How To Apply Pan Card Online 

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?  इनकम टैक्स विभाग से पैन कार्ड आवेदन करने के लिए 2 वेबसाइट का प्रयोग किया जाता है ! एक NSDL की वेबसाइट से और दूसरा UTI की वेबसाइट से ! तो ऐसे में आपको यहाँ पर Pan Apply Online का प्रोसेस बताया जा रहा है ! आप इसे देख सकते है  और पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया को जान सकते है !

  • NSDL Pan Card आवेदन 

  1. इस वेबसाइट से पैन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! नए आवेदन के लिए वेबसाइट का लिंक यह है ! https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  2. आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो की कुछ इस तरह से शो होता है !
  3. पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
    पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
  4. यहाँ पर आपको फॉर्म में मांगीं गयी सभी जानकारी को सही से फिल करना होता है ! और इसके बाद  Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  5. अब आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर हो जायेंगें ! इसके बाद जो ई मेल अपने दर्ज किया होगा उसमें आपको एक टोकन नंबर गया होगा !
  6. इसमें आपको Continue With Plan के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  7. आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है जिसमें आपको फॉर्म को कई तरीके से फिल करना होता है !
  8. आपको यहाँ पर आपकी सभी जानकारी से फिल करनी होती है !  जिसमें आपकी सभी personal information और आधार कार्ड नंबर भी फिल करना होता है !
  9. अब आपको Declaration के आप्शन में Herself के आप्शन में क्लिक करना होता है !
  10. आपको Terms And Condition को Accept करना होता है ! और Payment Proceed को क्लिक करना होता है !
  11. पेमेंट पर क्लिक करके पेमेंट करना होता है सही से पेमेंट Sucessfull payment हो जाने के बाद आपको वेबसाइट पर फिर से Login करना होता है !
  12. इसके बाद आपको Payment को Verify करना होता है !
  13. वेरीफाई होने के बाद आपका पैन कार्ड 10 से 15 दिन में बनकर आपके घर आ जाता है !
  14.  इस तरह से आप अपना पैन कार्ड घर से ही अप्लाई कर सकते है !

यह भी पढ़ेंHow To Link bank Account With NPCI In Hindi

Leave a Comment

Index