वाहन का बीमा कैसे चेक करें ? How To Check Car Insurance ,Vahan e Service

How To Check Car Insurance : जैसा की आप लोग जाते है कि भारत में इंजन से चलने वाले वाले सभी वाहनों का बीमा अनिवार्य है बिना बीमा के आप वाहन नही चला सकते है ! अगर आप बिना इन्शुरेंस का वाहन चलाते हुए पकड़ें जाते है ! तो फिर आपके वाहन का चालान भी हो सकता है ! उसके साथ – साथ  आपको जेल भी जाना पड़ सकता है ! और वैसे भी वाहन का इन्शुरेंस होने से आपको कई सारे लाभ भी मिलते है ! जैसे की अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है ! तो फिर आपकी गाड़ी को फिर से बनवाने का पूरा खर्चा कंपनी देती है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको wahan insurance kaise check karen / How To Check Car /Bike  Insurance In Hindi  के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !

गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें ? What are the method To Check Vehcle Insurance    

अगर आपने अपने वाहन का बीमा किया हुआ है और आप बीमा check करना चाहते है ! तो फिर वाहन इन्शुरेंस चेक करने के लिए आपके पास कई तरीके होते है ! आप इनमें से कोई भी तरीका इस्तेमाल करके अपना vahan Insurance check कर सकते है !

  • vahan portal से
  • m pariwahan App  की सहायता से !
  • IIB Portal से
  • इन्शुरेंस कंपनी से संपर्क करके !
  • RTO Office की मदत से !

यह भी पढ़े –Ayushman Bharat Yojana List ? PMJAY List Check आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है ?

  1.  M Parivahan App से वाहन का बीमा चेक करना How To Check         Insurance Throw M Parivahan App

  •  सबसे पहले आपको अपने mobile में m parivahan एप्प को डाउनलोड करना होता है !
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होता है !
  • यहाँ पर आपको अपनी भाषा को चयन करने का विकल्प शो होता है !अपनी भाषा सेलेक्ट कर लेना होता है !
  • डैशबोर्ड में आपके सामने दो आप्शन दिखाई देते  है ! RC number से बीमा जानने की प्रक्रिया और दूसरा DL number से बीमा जानने की प्रक्रिया ! यहाँ पर RC number की प्रक्रिया से जानने का प्रयास करेंगे !
  • आपको RC वाले आप्शन पर क्लिक करने उसके आगे खली box में वाहन का number दर्ज करना होता है ! और फिर Search करना होता है !
  • इसके बाद Sign In का विकल्प शो होता है आपको Yes केआप्शन  पर क्लिक करना होता है !
  • आपको अपना registered mobile number फिल करना होता है !और फिर Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP भेजा जाता है ! इसके बाद आपको OTP को  वेरीफाई करना होता है !
  • और अब आप इस एप्प में sign in हो जाते है ! इसके बाद आप किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर  डालकर उसकी बीमा और बाकी  डिटेल्स को देख सकते है !
  • Rc के सामने जो खाली बॉक्स होता है ! इसमें गाड़ी का नंबर डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपके सामने सारी डिटेल्स शो हो जाती है ! जैसे
  • गाड़ी मालिक का नाम
  • वाहन की केटेगरी !
  • गाड़ी की उम्र
  • ईधन का प्रकार
  • वाहन का बीमा ख़त्म होने की डेट !
  • रजिस्ट्रेशन करने वाले RTO !

यह भी पढ़े –How To Save Income Tax In Hindi इनकम टैक्स बचाने के उपाय क्या है ?

क्षेत्रीय RTO जाकर 

आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन जिस भी RTO में हुआ हो आप उस RTO ऑफिस के कार्यालय में जाकर अपने वाहन की बीमा सम्बन्धी डिटेल्स को जान सकते है ! और इसके साथ-साथ आप वाहन के बीमा को भी जान सकते है ! How To Check Car Insurance

बीमा कंपनी से जाने बीमा की डिटेल्स 

आप अपने वाहन के बीमा की expiry डेट के बारे में जानकारी फ़ोन के माध्यम से कर सकते है ! विभिन्न बीमा कंपनिया 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर की सुविधा देती है ! जिसमें आप फ़ोन करके अपने वाहन का RC number बताकर बीमा के बारे में जानकारी कर सकते है ! इसके अतिरिक्त आप बीमा कंपनी के कार्यालय में भी जाकर एजेंट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी कर सकते है !

Leave a Comment

Index