जैसा की आप लोग जानते है कि पैन कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक हो गया है ! पैन कार्ड की मदत से आप बैंक में अकाउंट बड़ी ही आसानी से खोल सकते है ! इसके साथ -साथ ITR फाइल करने में भी पैन कार्ड नंबर का उपयोग किया जाता है ! लेकिन क्या आप जानते है ! कि सरकार ने Pan Card Link With Aadhaar Card की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया ! साथ ही यह भी कहा है ! कि ऐसे सभी पैन कार्ड बंद कर दिए जायेगें !
जो आधार कार्ड से लिंक से नही होंगें ! तो ऐसे में अगर आप भी How To Link Pan Card With Aadhaar Card की प्रक्रिया को जानना चाहते है ! तो यहाँ पर मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! इसके साथ-साथ आपको इसको लिंक करने का प्रोसेस भी बताऊंगा ! तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए क्या जरुरी है ?
अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी जरुरी चीजे चाहिए होती है वह सब नीचे बताई जा रही है !-
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
Note : ध्यान दें ! सरकार आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक Pan -Aadhaar Link करने की प्रक्रिया कि लास्ट डेट 1 जुलाई रखी थी ! इसके बाद सरकार ने लास्ट डेट फिर से बढ़ाकर 31अप्रैल 2023 कर दिया ! लेकिन इस बार 1000 रूपये पेमेंट भी लगा दिया ! और अब सरकार ने लास्ट डेट फिक्स कर दिया इसके बाद जिन लोगो का Pan -Aadhaar Link नही होगा ! उन लोगो का पैन कार्ड कैंसिल कर दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें –Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana In Hindi
पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह नीचे बताये जा रहें है !-
- सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में या फिर लैपटॉप पर Aadhaar Pan Link की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप यहाँ से जा सकते है !-https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है ! जैसे
- यहाँ पर आपके सामने होम पेज पर Link Aadhaar का आप्शन दिखाई देता है !
- आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको नीचे की तरफ आना होता है !
- यहाँ पर आपको अपना PAN Number, Aadhaar Number फिल करके Validate के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अगर नही आता है तो फिर प्अरक्गरिया आगे बढ़ जाती है !
- आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा ! तो आपको इसके लिए Message आता है !
- अगले पेज में आपको अपना नाम , और और डेट ऑफ़ बिर्थ डालना होता है !
- इसके बाद आपको अपने आधार की डिटेल्स का उपयोग करने के लिए आपको अनुमति देनी होती है ! और जिसके लिए आपको उस पर लिंक करना होता है ! I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI
- इसके बाद आपको Link Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है ! otp को वेरीफाई करने के बाद आपका Aadhaar card pan card से लिंक हो जाता है !
यह भी पढ़ें –Smam Kisan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,योग्यता ,दस्तावेज,स्टेटस