How To Save Income Tax In Hindi : जैसा की आप लोग जानते है कि देश में रहने वाले व्यापारी , उद्योगपति या फिर अच्छी इनकम पाने वाले लोगो को अपनी कमाई का एक हिस्सा सरकार को इनकम टैक्स के रूप में देना होता है ! जो कि देश के नागरिक का पहला कर्तव्य होता है ! एक कर दाता के रूप में आपको इनकम टैक्स एक आर्थिक बोझ के रूप में नही देखना चाहिए ! आपको टैक्स बचाने वाले विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए ! भारत सरकार ऐसी बहुत सी स्कीम चलाती रहती है ! जिसकी मदत से आप इनकम टैक्स आसानी से बचा सकते है ! तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देश में पूरी तरह से क़ानूनी रूप से चलने वाली कुछ ऐसी स्कीम और कुछ उपायों को बतायेंगें जिसका उपयोग करके आप Income Tax Saving आसानी से कर सकते है !
भारत में इनकम टैक्स कैसे बचायें ?
How To Save Income Tax In Hindi : आयकर कानून के हिसाब से भारत में टैक्स बचाने के दो तरीके है पहला exemptions और दूसरा deduction इसके पहले तरीके यानी exemptions में आपके द्वारा की गई कमाई को टैक्स के योग्य नही माना जाता है ! और आपको कुछ शर्तो के अंतर्गत टैक्स के बाहर रखा जाता है ! जैसे HRA ,LTA दूसरा deduction में आपको कुछ प्रमुख खर्चें को आपकी कमाई नही माना जाता है ! और इन खर्चो पर टैक्स में छूट दी जाती है !
यहाँ पर आपको टैक्स बचाने के कुछ तरीको के बारे बताया जा रहा है !(How To Save Income Tax In Hindi) आप इन सभी स्कीम में पैसे निवेश कर सकते है !
- EPF में पैसे जमा करना
अगर आप PF अकाउंट में पैसे जमा करते है ! तो इस तरह से जमा पैसे पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 c के तहत टैक्स में छूट मिलती है !वहीँ आपके नाम से जमा दूसरा हिस्सा जो आपकी ओर से जमा किया जाता है ! वह भी Tax exemptions की ओर से जमा किया जाता है ! इस पर भी टैक्स नही देना होता है !
-
शेयर या फिर म्यूच्यूअल फण्ड पर मिलने वाला प्रॉफिट
अगर आपने शेयर मार्किट या फिर Equity Mutual Fund में पैसा लगाया है ! और आप उसे एक साल बाद या फिर उससे अधिक समय बाद खरीदते या बेचते है ! तो फिर इस तरह से आपको जो लाभ मितला है बिलकुल टैक्स फ्री होता है !
- विवाह में मिले गिफ्ट
विवाह या फिर किसी फंक्शन में मिलने वाला गिफ्ट टैक्स फ्री होता है ! और इसके लिए आपको कोई टैक्स नही देना होता है ! लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि गिफ्ट विवाह , फंक्शन के आसपास की डेट का होना चाहिए ! यह ध्यान रखना होगा की गिफ्ट की कीमत 50000 से अधिक नही होना चाहिए !
- Saving Account Interest
अगर आपके बचत खाते का व्याज सालाना 10000 रूपये है !तो फिर आपका टैक्स नही कटेगा वही अगर 10000 रूपये से अधिक होता है! तो फिर टैक्स कटना शुरू हो जाता है !
- Agriculture Income
भारत एक कृषि प्रधान देश है ! इसलिए सरकार ने कृषि से प्राप्त होने वाली आय को इनकम टैक्स के बाहर रखा है !इसके अलावा Agriculture Form बनाकर की जाने वाली खेती में Income tax छूट में आती है !
- पेंशन स्कीम NPS
सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की Pension Scheme चलाई जाती है ! जिसमें अगर कोई व्यक्ति Nation Pension Scheme के अंतर्गत पैसे जमा करता है ! तो उसको टैक्स में छूट दी जाती है ! लेकिन यह राशि वार्षिक 1 .5 लाख रूपये से अधिक नही जमा होनी चाहिए !
- सुकन्या सम्रिधि खाता
केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई सारी योजनायें चलाई जाती है ! जिसमें अगर कोई ब्यक्ति अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाता है ! तो फिर उसको इनकम टैक्स की धारा 80 c के तहत टैक्स में छूट मिलती है !
-
Senior Citizen Saving Scheme
अगर आपको उम्र 60 वर्ष या फिर उससे अधिक है ! तो फिर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत आप अपना खाता किसी भी बैंक में ओपन करवा सकते है ! और इसमें पैसे जमा करने पर आपको टैक्स में छूट दी जाती है ! वहीँ अगर आप एक सैनिक है तो आप 55 साल की उम्र में ही यह अकाउंट ओपन करवा सकते है !
- एजुकेशनल स्कालरशिप
पढाई या फिर किसी प्रकार की फ़ेलोशिप के लिए जो छात्रवृति मिलती है ! वह उस पर सरकार की तरह से कोई टैक्स नही लगाया जाता है ! आपको पूरी तरह से छूट दी गई है !
- आश्रित विकलांग की देख-भाल
अगर आपके परिवार में कोई सदस्य विकलांग है तो फिर अप उसकी देख-भाल के लिए टैक्स में छूट का क्लेम कर सकते है ! वहीँ अगर विकलांग ही टैक्स पेयर है तो फिर इसका अलग से फायदा मिलता है !
- बच्चो के सेविंग अकाउंट
बच्चो के नाम पर सेविंग अकाउंट ओपन करवाने और उसमें कुछ पैसे सालाना जमा करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है ! और इसमें आप केवल 2 बच्चो का अकाउंट ओपन करके इस सेवा का लाभ ले सकते है !How To Save Income Tax In Hindi
यह भी पढ़ें –एसबीआई मासिक आय योजना क्या है? SBI Monthly Income Scheme in Hindi