सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें : जैसा की आप लोग जानते है कि हमारा देश बेटियों की रक्षा और उनकी भलाई के लिए बहुत पहले से ही सजग रहा है ! और इसी क्रम में कुछ न कुछ नई योजनायें लेकर आता रहता है ! आप लोग यह भी जानते है देश के प्रधान मंत्री जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की है ! और इसी तर्ज पर अब सरकार ने सुकन्या समृधि योजना की शुरुआत की है !
जिसके अंतर्गत लोग अपने बेटी की शादी के पैसे जमा करते है ! और जब बेटी की उम्र 18 वर्ष होती है तो उसकी पढाई के लिए आधे पैसे निकाल सकते है ! और जब उसकी उम्र 21 साल की होती है ! तो फिर विवाह के लिए पैसे निकाल सकते है ! लेकिन आज के इस लेख मैं हम यह जानने का प्रयास करेंगें सुकन्या समृधि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें ? How To Transfer Sukanya Samridhi Yojana Account Online .
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर करने के नियम क्या है ?
- सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते है !
- इस अकाउंट को किसी एक बैंक की ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर किया जा सकता है !
- किसी पोस्ट ऑफिस से किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ट्रान्सफर करा सकते है !
- बैंक से किसी पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर करा सकते है !
Sukanya Samridhi Yojana Account Transfer Online
- जिस बैंक की ब्रांच में आपका सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट है आपको उस बैंक में जाना होता है !
- वहां पर आपको अकाउंट ट्रांसफर करवाने का फॉर्म माँगना होता है ! और उसको सही से फिल करना होता है ! इस फॉर्म में आपको उस बैंक ब्रांच या फिर पोस्ट ऑफिस का एड्रेस फिल करना होता है ! जहाँ पर अकाउंट ट्रान्सफर करवाना होता है !
- बैंक ऑफिस आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जाँच पड़ताल करता है ! इसके बाद अकाउंट ट्रान्सफर करने की अनुमति देता है !
- अब आपके बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेज नए बैंक को भेजा जाता है ! जिसमें की आपके सभी महत्वपूर्ण ओरिजिनल कागज,जिसमें की हस्ताक्षर के नमूने ,प्रमाणीकरण ,आपके वर्तमान बैलेंस आदि होते है !
-
नए बैंक में यह सभी कागज पहुचने के बाद आपके अकाउंट के ओपन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है !
- आपको बता दें कि आपका बैलेंस तो वही रहेगा लेकिन प्रमाणीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी !
- यहाँ पर आपको फिर से अकाउंट ओपन करने का फॉर्म फिल करना होगा और KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा !
यह भी पढ़ें –Sukanya Samriddhi Yojana में इतना जमा करने पर मिलेंगे 75 लाख जाने कैसे अकाउंट ओपन करें
शहर बदलने में होती है दिक्कत
सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें : कई बार ट्रान्सफर होने पर आपको सुकन्या समृद्धि अकाउंट को संचालित करने में परेशानी होती है ! इसलिए आपको अपना यह अकाउंट बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर करवाना होता है ! इससे आपका अकाउंट भी बंद नही होता है ! और आपको योजना का लाभ पूरा मिलता रहता है !
15 साल तक करना होता है निवेश
आपको बता दिया जाये कि सुकन्या समृद्धि योजना में एक बार अकाउंट ओपन हो जाता है ! तो फिर आपको कम से कम 15 साल तक पैसे जमा करने होते है ! जिसमें कि बेटी की आयु जब 18 वर्ष हो जाती है ! तो फिर उसकी उच्च शिक्षा के लिए आधे पैसे निकाल सकते है ! वही जब उसकी आयु 21 हो जाती है ! तो फिर उसकी शादी के लिए आप बाकी बचे पूरे पैसे निकाल सकते है !
Sukanya Samridhi Yojana (SSY) FAQs
क्या अकाउंट ट्रान्सफर करवाते लड़की को ले जाना अनिवार्य है ?
नही अगर लड़की नाबालिक है और खाता संचालन नही कर सकती है ! तो उसे ले जाने की जरुरत नही है ! लेकिन अगर 18 + हो गई है तो आपको लड़की को ले जाना होगा !
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रान्सफर करवाने का शुल्क क्या है ?