ICICI Bank Credit Card Apply In Hindi (2022)
ICICI Bank Credit Card Apply In Hindi : भारत में सभी बैंक समय समय पर अपने नये नये नियम बनाती है ! अपने ग्राहकों पर अलग अलग से नियम अप्लाई करती हैं ! उनको नयी सुविधाएँ प्रदान करती है ! भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI बैंक है ! यह बैंक भारतीयों के लिए सबसे लाभकारी बैंक सिद्ध हुई है !
अपने ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से उन्हें सेविंग अकाउंट , लोन जैसे सुविधाएं प्रदान करती है ! ICICI बैंक ग्राहकों के जरुरत के आधार पर उन्हें क्रेडिट कार्ड जारी करती है !
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए सबसे अच्छी बैंक है ! इसकी क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं सबसे अलग हैं ! इसके क्रेडिट में सबसे अच्छी से अच्छी सुविधाएँ है ! यह सबसे अच्छी छूट प्रदान करता है ! ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड प्रयोग से ऑनलाइन शोपिंग ,रिवार्ड ,ट्रेवल आदि जैसी जगहों पर विशेष छूट पा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता
Benifits Of ICICI Bank
- इसके बैंक के क्रेडिट कार्ड प्रयोग से होटल , खरीददारी , भोजन , मूवीज आदि पर विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं !
- हवाई जहाज , ट्रेन आदि की बुकिंग करने में सहायता मिलती है !
- पुरूस्कार, नगद राशि आदि भी इसके माध्यम से मिलते हैं !
- यह 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहता है ! आप किसी भी समय पर लेन देन कर सकते हैं !
- इस बैंक के क्रेडिट कार्ड प्रयोग से धोखाधडी से बचा जा सकता है !
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ?
ICICI बैंक का पूरा नाम Industrial Credit Investment Corporation Of India है! ICICI बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी प्राइवेट बैंक है ! यह बैंक 1994 में बनाई गयी थी ! ICICI बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र में है ! यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है ! यह 18 देशों में अपनी सुविधाएँ देता है ! पुरे विश्व में इसकी 4850 शाखाएं खुली हैं ! इसके बहुत से एटीएम लगे हुए हैं ! जो सभी एटीएम से बिलकुल अलग है ! उनकी सुविधाएँ सबसे अच्छी हैं !
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types Of ICICI Bank Credit Card)
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न तरीके के क्रेडिट कार्ड लांच किये है ! जो उनकी जरुरत के हिसाब से है ! जिनकी अलग अलग ब्याज दर निर्धारित गई ! आपको ICICI बैंक सभी क्रेडिट कार्ड के बारी में बतायेंगे ! आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ते रहें!
ICICI Bank Coral Contactless Credit Card
- आप ICICI बैंक से यह क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं ! तो किसी भी मूवी के टिकट बुक करने पर आपको एक टिकट फ्री में मिलेगा।
- इसके साथ ही आईसीआईसी बैंक अपनी एनिवर्सरी ईयर पर ग्राहकों को 10000 तक का बोनस पैक प्रदान करता है।
- इसके साथ साथ अगर आप भारत के किसी भी पॉपुलर रेस्टोरेंट में 2500 से अधिक का लेनदेन करते हैं ! तो इसमें आपको 15% तक की छूट भी प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें : One Code App Se Paise Kaise Kamaye : वन कोड ऐप से 50 हजार महीना कमायें
ICICI Bank Safairo Credit Card
- ICICI बैंक के इस क्रेडिट कार्ड में आपको जॉइनिंग फीस के साथ 10000 रुपए का वाउचर प्रदान किया जाता है ! जिसे आप कहीं भी शॉपिंग या ट्रैवल करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं।
- अगर आप हर महीने 500 से अधिक रुपए का लेनदेन ICICI bank credit card से करते हैं तो आपको 2 मूवी टिकट फ्री मिलेंगे।
- और आप यदि 2500 से अधिक रेस्टोरेंट्स खर्च पर आपको 15% तक की छूट दी जायेग!
Coral Americian Express Credit Card In ICICI Bank
- ICICI बैंक कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के द्वारा यदि आप किसी भी तरह का लेन देन ऑनलाइन करते हैं तो इस पर आपको 50% तक की रिपोर्ट पॉइंट मिलेंगे।
- इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के रेलवे, हवाईअड्डा लाउंस यात्रा की पहली विजिट पर छूट भी मिलेगी।
Coral Master or Visa Credit Card In ICICI Bank
- अगर आप ICICI कोरल मास्टर आरबीएल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी भी रेस्टोरेंट में लेन-देन करने जाते हैं तो आपको 15% तक की छूट भी मिलेगी।
- साथ ही आपको पहली बार विजिट करने पर हवाई अड्डा अलाउंस और रेलवे लाइन के तहत फ्री टिकट की सुविधा प्रदान की जाती है।
- और आप इस क्रेडिट कार्ड से यदि हर महीने ₹ 500 खर्च करते हैं ! तो आपको 2 मूवी टिकट भी फ्री में प्रदान किए जाते है।
Document And Condition For ICICI Bank Credit Card
सभी बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगती हैं ! उन्ही दस्तावेजों की आधार पर आपका क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं ! इसी प्रकार आईसीआईसीआई बैंक भी कुछ दस्तावेजों की डिमांड करती है ! जोकि नीचे दिए गए हैं !
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए !
- उसका कोई पेशा जैसे – नौकरी , स्वरोजगार आदि होना जरुरी है ! नहीं तो वह इसके लिए मान्य नहीं है !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रोजगार के प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- sallery slip
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक से 3 महीने का स्टेटमेंट
यह भी जरूरी है : ऑनलाइन ई चालान चेक कैसे करें और e-Challan Kaise Bhare | e Challan Status Check Kaise Kare ?
Online Apply For ICICI Bank Credit Card
अगर आप ICICI Bank Credit Card के लिए online Apply करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताये गए कुछ आसान से चरणों का अनुसरण करें ! और बिना किसी समस्या के अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते है-
- सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउजर में ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करनी होगी !
- नहीं तो आपको इस पोस्ट में दिए गए लिंक www.icicibank.com पर क्लिक करना होगा !
- स्क्रीन पर आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा !
- जिस पर आपको एक Card का ऑप्शन मिलेगा उस आप्शन को आपको क्लिक कर देना होगा !
- क्लिक कर देने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे ! जिसमें आपको Credit card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना देना होगा !
- अब आपके सामने क्रेडिट की इमेज के साथ एक पेज ओपन हो जायेगा ! अब आपको दिए गए Get Credit Card Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढ़ें : किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)अप्लाई कैसे करें ? जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका
- क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Application form खुल जाएगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है !और फिर आपको Get Offer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया पूरी हो जाने की बाद आपके सामने कुछ जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी ! जिसमें आप देख पाएंगे कि आपको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है , की नहीं !
- यदि सभी कंडीशन सही है !और आप ICICI bank credit card प्राप्त करने के योग्य है ! तो आपके सामने स्क्रीन पर Apply Now का बटन दिखेगा !उस पर आपको क्लिक कर देना होगा !
- अब आपका क्रेडिट कार्ड सफलता पूर्वक जारी हो गया है ! आपको ऐसा मैसेज स्क्रीन पर आएगा !
- और आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज भी आ जाएगा !
- 15 दिनों के अन्दर आपका फिजिकल क्रेडिट कार्ड आपके डाक पते पर आ जाएगा !
- इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं !
Helpline Number : (ICICI Bank Credit Card Apply In Hindi)
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखा है ! उनकी सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1860 120 7777 , 1800 103 8181, 1860 120 6699 भी जारी कर दिया है ! यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है !
यह भी पढ़ें : आयुष्मान डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? क्या है इसके फायदे
Post Conclusion :
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से ICICI Bank Credit Card Apply In Hindi के बारे में बताया है ! आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ बताई है ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! इस पोस्ट को लेकर यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं !