ICICI Pre Approved Loan : जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोई भी बैंक Pre Approved Loan तभी पास करती है ! जब कस्टमर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है ! यानि उसके आय का स्रोत मजबूत होता है ! जिससे उसे लोन चुकाने में कोई परेशानी नहीं होती है ! ऐसे ग्राहकों को सभी बैंक लोन देने में हिचकिचाती नहीं हैं !
अगर आप जमीन, फ्लैट,मकान,प्रॉपर्टी आदि खरीदना चाहते हैं ! और आपको खरीदने से पहले ही लोन की आवश्यकता है ! तो आपको बैंक से Pre Approved Loan लेना होता है ! यह लोन इस समय ICICI Bank अपने भरोसेमंद ग्राहकों को आसानी से दे रही है ! आईसीआईसीआई बैंक प्री लोन के साथ अन्य कई बेनिफिट्स दे रही जिनके बारे में आगे पोस्ट में बताया गया है !
यदि आप भी लोन को आसनी से चुका सकते हैं ! और आपने लिए कोई सामान खरीद सकते हैं! अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में ICICI Pre Approved Loan Apply करने के बारे में बताने वाले हैं !
यह भी पढ़ें : Best Credit Card 2023 : इन क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे ढेरों लाभ
What is Pre Approved Loan ?
ICICI Pre Approved Loan में बैंक अपने भरोसेमंद ग्राहकों को नियम एवं शर्तों के आधार पर लोन देती है ! यह लोन लेने के लिए आपकी आय का स्रोत अच्छा होना चाहिए ! तथा यदि आपने पहले से कोई प्री या रेगुलर लोन लिया है उसे समय से चुका दिया हो ! यानि आपका सिबिल स्कोर तथा आय का स्रोत अच्छा होना चाहिए ! तभी कोई बैंक आपका लोन जारी करती है !
Pre Approved लोन आप किसी प्रॉपर्टी के खरीदने से पहले ले सकते है ! इसमें सिकुरियिटी के तौर पर कोई राशि या सम्पति नहीं जमा करनी होती है! आईसीआईसीआई बैंक अपने कुछ सिलेक्टेड कस्टमर को ही प्री लोन जारी करती है ! यानि हम कह सकते हैं कि जिसकी credit history अच्छी है , वह सेकंडो में लोन ले सकता है !
Eligibility for ICICI Pre Approved Loan
icici bank से प्री लोन लेने के लिए बैंक द्वारा कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गए हैं ! पात्रता सूची में आने वाले कैंडिडेट प्री लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! लोन के लिए पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है !
- Pre Approved Loan ICICI बैंक अपने कुछ सिलेक्टेड कैंडिडेट को ही देती है !
- जिसके लिए कस्टमर की credit history , cibil score अच्छा होना चाहिए ! क्रेडिट हिस्ट्री पर ही प्री लोन पास किया जाता है !
- अगर पहले से कोई लोन लिया है तो उसका भुगतान समय पर कर दिया हो !
- जिनकी परमानेंट आय तथा बचत सही हैं सिर्फ उन्ही के लिय यह लोन जारी किया जाता है !
- अगर आप आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक हैं और आप इसकी नेट बैंकिंग चलाते हैं ! तो आप इसके मोबाइल एप से 3 सेकंड्स में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
- ICICI Pre Approved Loan में आप अधिकतम 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं !
- दिए गए लोन को आपको 12 – 60 महीने के बीच में चुकाना होता है !
यह भी पढ़ें : Business Loan Yojana 2023 : बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लोन कैसे मिलेगा
ICICI Pre Approved Loan में कितना लोन ले सकते हैं !
सामान्यतः सभी बैंकों के नियम एवं शर्ते अलग अलग होतें हैं ! इसलिए उनके लोन अप्लाई करने का प्रोसेस अलग अलग होते हैं ! आईसीआईसीआई बैंक सभी प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है ! इसके नियम एवं शर्तें अन्य बैंकों से अलग होते हैं ! प्री लोन लेने में किसी प्रकार की सिकुरियिटी नहीं जमा करनी होती है !
आईसीआईसीआई बैंक Pre Approved Loan में अधिकतम 50 लाख तक लोन अपने सिलेक्टेड कस्टमर को देती है ! और यह लोन अधिकतम 60 महीने (5 साल) के लिए दिया जाता है ! यानि आपको 12 महीने से 60 महीने के बीच में ब्याज सहित यह लोन चुकाना होता है !
Sample for Pre Approved Loan Calculation
Loan Amount | Rs. 1000,000 /- |
Interest Rate | 11.25 % par Annum |
Loan Pay Term | 60 months |
Monthly EMI | Rs. 21,867 /- |
Processing Fees | 1.25% of loan amount + GST |
Loan Apply Link | click here |
यह भी पढ़ें : Mobile से Pan Card Download करने का सबसे आसान तरीका जाने, बिल्कुल फ्री में
Advantage of ICICI Pre Approved Loan
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को प्री लोन के साथ अन्य लाभ भी उपलब्ध करवाती हैं ! प्री लोन पास कराने पर निम्न लाभ मिलते हैं ! जोकि इस प्रकार से हैं !
- ICICI Pre Approved Loan लेने में कोई सिक्योरिटी नहीं जमा करनी होती है !
- यह लोन भरोसेमंद कस्टमर को दिया जाता है, जिसे बैंक सेलेक्ट करती है !
- इसमें आप प्रॉपर्टी या अन्य कोई सामान खरीदने के लिए आप 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं !
- दिए गए लोन पर मात्र 11.25 % की ब्याज दर पड़ती है !
- लोन राशि को चुकाने के लिए आपके पास अधिकतम समय होता है ! यानि आप इसे 60 महीने ( 5 साल ) तक चुका सकते हैं !
- इस लोन में कोई पेपर या ओरिजनल दस्तावेज नहीं जमा कराये जाते है !
- आईसीआईसीआई बैंक प्री लोन को एक दिन में मंजूर करके पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है !
- Pre Approved Loan में प्रॉपर्टी खरीदने या बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले ही लोन मिल जाता है !
Documents for ICICI Pre Approved Loan
आईसीआईसीआई बैंक ने प्री लोन पास करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग करती हैं ! जिसके आधार पर बैंक लोन पास करती है ! वह डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार से हैं !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट ( 6 महीने के अन्दर का )
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : ITR Registration Kaise Kare 2023: Income Tax Account बिल्कुल फ्री में
How to Apply ICICI Pre Approved Loan
आज हम आप लोगों को ICICI Pre Approved Loan अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जिन कैंडिडेट को Pre-Approved Loan की आवश्यकता हैं ! वह इस पोस्ट की मदद से आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं !
- लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट loans.icicibank.com पर जाना होगा !
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जायेगा !

यह भी पढ़ें : PVC Aadhar Card घर बैठे आर्डर करें मात्र 50 रुपये में , यह है पूरा प्रोसेस
- इसमें आपको New Application में जाकर new customer पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर कुछ डिटेल्स भरने के लिए स्क्रीन पर खुलकर आएँगी ! जिसमें आपको पूरा नाम , मोबाइल नम्बर , जन्मतिथि , पता , लोन प्रकार , लोन राशि , लोन अदा करने का समय आदि डिटेल्स भरकर Proceed बटन पर क्लिक कर देना है !

- अब आपको आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच में जाकर विजिट करना होगा ! और अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा !
- बैंक आधिकारी डाक्यूमेंट्स की जाँच कर ICICI Pre-Approved Loan जारी कर देंगे ! जोकि एक दिन के अन्दर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा !
- इस प्रकार आप ICICI Bank से Pre-Approved Loan पास करवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Jio Payment Bank Account बेहतरीन फीचर के साथ उपलब्ध : ऐसे खोलें अकाउंट
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में ICICI Pre Approved Loan Kaise Milega के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!