आय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ? जानें पूरा प्रोसेस और तरीका

Table of Contents

Income Certificate Online Apply Process (2022):

Income Certificate Online Apply Process : अब सरकार ने सभी सरकारी या प्राइवेट जगहों में एंट्री के लिए कोई  एक दस्तावेज होना जरुरी बताया है ! यदि आपको किसी भी बैंक , ऑफिस  आदि में कोई भी काम करवाना है ! तो आपसे पहले कोई एक डॉक्यूमेंट मांगता  है ! जिनमे से एक  प्रमुख डॉक्यूमेंट आय प्रमाण पत्र होता है ! इस पत्र से भी  आपके ज्यादा से ज्यादा काम हो जाते है!

प्रत्येक राज्य की सरकारे इस सर्टिफिकेट को अलग अलग तरीके से  बनवाती हैं ! जिससे उन्हें अपने पूरे राज्य की  अनुमानित आय का  आकडा लग सके ! और वह इस चीज का रिकार्ड भी रखती है ! यह रिकार्ड उन्हें केंद्र सरकार को वार्षिक तौर पर देना पड़ता है ! तथा क्रेंद्र सरकार  इसे वित्त मंत्री को सौंपती है ! तब जाकर एक वार्षिक बजट तैयार होता है ! जिससे पूरे देश की आय का अनुमान लगाया जाता है !

इसलिए सरकार ने सभी दस्तावेजों  में आय प्रमाण पत्र को भी आवश्यक दस्तावेज बताया है ! यह भी एक फोटो आधारित प्रमाण पत्र है ! इसको कई जगहों पर प्रयोग में लाया जा सकता है ! अब हम आपको बतायेंगे की आय प्रमाण पत्र को किस किस जगह पर और किस प्रकार प्रयोग में लाया जाता है !

यह भी पढ़े : गाड़ियों का ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

आय प्रमाण पत्र कंहा-कंहा इस्तेमाल किया जाता है ?

 प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! इस प्रमाण पत्र में व्यक्ति अपनी वार्षिक आय व्यक्त करता है ! जिसमे उसके पूरे परिवार की वार्षिक आय होती है ! सरकार ने इसे बहुत सी जगहों पर प्रयोग में लेन के लिए अनिवार्य कर दिया है !
  • सबसे पहला प्रयोग आपको बैंक लोन लेने में करना पड़ता है ! बैंक लोन देने से पहले यह देखती है ! कि आप के पास आय कितनी है ! जिससे आप बाद में लोन की भरपाई कर पाएंगे !
  • स्कूलों ,विद्यालयों , कॉलेज आदि में प्रवेश लेने के लिए आपको आय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी !वंहा भी आय प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता है 
  • मार्कशीट पर लोन के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है !
  • उच्च स्तर की पढ़ाई में छात्रवृत्ति आवेदन करने पर फॉर्म में आप प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है !
  • यदि आप मकान कराए पर लेते है ! वंहा भी मकान मलिक के पास आय का होना आवश्यक है ! ROOM AGGRIMENT बनवाने में लगता है !
  • राशन कार्ड आवेदन के लिए भी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती  है !
  • निजी या सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज कराने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है !
  • प्रधान मंत्री आवास पाने के लिए आवेदन में इसकी जरुरत पड़ती है !
  • आपदा आने पर पीड़ित को राहत देने के लिए उसको आय प्रमाण पत्र देना पड़ता है !
  • जो महिला विधवाएं है ! उनको सरकार द्वारा मिलने वाली  पेंशन पाने  में जरुरत पड़ती है !

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (IMPORTANT DOCUMENT FOR INCOME CERTIFICATE)

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड (  For ID Proof )
  • राशन कार्ड / बिजली का बिल / ड्राइविंग लाइसेंस ( For Address Proof  )
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • सैलरी स्लिप ( अगर नौकरी करते हो )
  • आय की विस्तृत जानकारी 

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ( How To Online  Apply For Income Certificate ) 

इस  प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किये जा सकते हैं ! तो पहले हम आपको बतायेंगे कि आप घर बैठे किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! ऑनलाइन आवेदन में आपको कंही जाने कि जरूरत नहीं है ! यह एक सबसे अच्छी सुविधा है !

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल ब्राउजर में इनकम सर्टिफिकेट की आधिकारिक वेबसाइट डालनी होगी !
  • या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक  edistrict.up.gov.in पर क्लिक करना होगा  !
  • अब आपके सामने एक नया इंटरफेस शो करेगा !
Income Certificate Online Apply Process
Income Certificate Online Apply Process 
  • और अपने आपको ई- डिस्ट्रिक्ट पर लॉग इन कर लेना है ! यदि आप पहले से login हैं !
  • नहीं तो आपको new user पर रजिस्टर कर लेना है ! और उसके बाद login कर लेना है !
  • अब आपकी एक्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा !
  • जिसमे आपको अपना नाम , जन्मतिथि , लिंग ,पता , आईडी संख्या ,मोबाइल नम्बर , अनुमानित वार्षिक आय आदि चीजे भर देनी है ! 
  • और साथ में फोटो भी अपलोड कर  देना है 
  • अब आपको नीचे सुरक्षित बटन पर क्लिक कर देना है !
  • फिर आवेदन  फीस के लिए एक पेज खुल कर आएगा ! जिसमे आपको फीस पर क्लिक करना है ! 
  • अब आपसे  payment mode पूछेगा ! और आपको पेमेंट मोड़ सेलेक्ट कर 15 रुपये का  पेमेंट कर देना है !
  • अब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है ! ऐसा आपको स्क्रीन पर मैसेज आएगा !
  • और आपके मोबाइल नम्बर पर भी मैसेज आ जायेगा !
  • इस प्रकार आपका आय प्रमाण पत्र आवेदन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन ( How To Offline Apply For  Income Certificate )

राज्य सरकार ने आय बनवाने के लिए बहुत से तरीके उपलब्ध करवाए हैं !  आप ऑनलाइन तरीके  के साथ साथ ऑफलाइन तरीके से भी आय बनवा सकते हैं ! जिसका तरीका इस प्रकार है !
  • ऑफलाइन आय आप खुद से बनवा सकते हैं ! इसमे आपको थोड़ी से भागदौड़ की जरुरत होती है !
  • सबसे पहले आपको CSC ( common service center ) से आय आवेदन फॉर्म लेना होगा !
  • फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा !
  • भरने के बाद उसमें  सभी दस्तावेजों को स्वयं signature कर अटैच कर देना है !
  • फॉर्म को अपने क्षेत्र के पटवारी / तहसीलदार / पार्षद से वेरीफाई करा लेना है !
  • अब आपको फॉर्म को CSC में जाकर जमा कर देना होगा ! वंहा csc के कर्मचारी आपका बायोडाटा पोर्टल पर फीड कर देंगे ! और आपकी CIDR ID बना देंगे !
  • आपको सभी दस्तावेज भी वंही जमा कर देने होंगे ! 
  • साथ साथ आपको फीस भी जमा करनी होगी ! जिसकी आपको रसीद भी मिल जायेगी ! 
  • CSC से वह फॉर्म तहसील दार के खाते में ऑनलाइन तरीके से  पंहुच जाएगा ! 
  • तहसीलदार सभी जानकारी की जांच कर सभी दस्तावेजों को सही पाने पर वह अपनी रिपोर्ट लगा देगा !
  • इसका मैसेज आपके फॉर्म में लगे नम्बर पर आ जायेगा !
  • फिर आपको  CSC द्वारा बताई गयी तिथि पर जाना होगा !
  • वंहा जब आप अपनी रसीद दिखायेंगे ! तो वंहा के कर्मचारी रसीद लेकर आपका आय प्रमाण पत्र निकाल देंगे !
  • इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन फॉर्म  भर जा सकेगा !

POST CONCLUSION : Income ( Certificate Online Apply Process )

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है ! कि आप अपने मोबाइल से आय प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई कर सकते हैं ! आय प्रमाण पत्र के बारे में और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में बताई है ! उम्मीद करता हूँ दी गयी सभी जानकारियाँ आपको समझ आयी होंगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे दिए गए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूंछ सकते हैं !

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index