Indian Gas Booking Number :Online, SMS, WhatsApp से करें बुक पायें छूट

Indian Gas Booking No : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Indian Gas भारत की गैस पेट्रोलियम कंपनी है! जो कि पूरे देश में गैस की सप्लाई यानी कि आपूर्ति करती है!  Indian Gas अपने Consumers यानी कि उपभोगताओं को गैस बुकिंग की सुविधा कई तरीके से देता है! जहाँ आप अपने Indian Gas Cylinder को Indian Gas Booking Number द्वारा आसानी से बुक कर सकते हैं! जिसे इंडियन गैस कंपनी द्वारा उपभोगताओं की सुविधा के लिए जारी किया गया है! वहीं आप अपने Indian Gas Cylinder की Online Booking भी Indian Gas की Official Website से कर सकते हैं!

इसकी लोकप्रियता भारत देश में इतनी ज्यादा है कि यह गैस एवं पेट्रोलियम कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनीयों में से एक है! गैस बुकिंग के लिए इंडियन गैस द्वारा कई तरीके जारी किये गए हैं जिनके माध्यम से आप Indian Gas Booking कर सकते हैं! अगर आप एक इंडियन गैस उपभोग्ता हैं तो आप Indian Gas Booking कई प्रकार से कर सकते हैं! इसके लिए निम्न प्रकार हैं आप जिस भी तरीके से गैस बुकिंग करना चाहें कर सकते हैं!

यहाँ हम आपको इंडियन गैस बुक करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले सभी तरीकों के बारे में बताएँगे ! चाहे वह Indian Gas Booking From Booking Number हो चाहे Indian Gas Booking From SMS/IVRS हो! चाहे Indian Gas Booking From WhatsApp हो अथवा चाहे वह Indian Gas Booking From Missed Call हो! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको Indian Gas Book करने के इन सभी तरीकों के बारे में पता चल सके! 

यह भी पढ़ें : Electricity Bill Check बिजली बिल ऐसे करें चेक और जमा मिलेगी भारी छूट

Indian Gas Booking Number For All States 2022 : 

अब हम आपको सभी स्टेट के लिए इंडियन गैस बुकिंग नंबर बताने जा रहे हैं जिससे कि आप खुद से अपनी गैस बुकिंग कर सकें! यहाँ मौजूद Indian Gas Booking Number की सहायता से आप एसएमएस और डायरेक्ट कॉल के जरिये अपनी Indian Gas Refill Booking करा सकते हैं! 

Indian Gas Booking Number List 2022

Indian Gas Booking Number List 2022
State Name IVRS Number
Telangana 7718955555
Delhi 7718955555
Haryana 7718955555
Odisha 7718955555
Jharkhand 7718955555
Andhapradesh 7718955555
Rajasthan 7718955555
Bihar 7718955555
Madhya Pradesh 7718955555
Jammu And Kashmir 7718955555
Kerala 7718955555
Karnataka 7718955555
Gujrat 7718955555
Maharashtra 7718955555
Chandigarh 7718955555
West Bengal 7718955555
Tamil Nadu 7718955555
Punjab 7718955555
Uttrakhand 7718955555
Uttar Pradesh 7718955555

How Many Types You Can Book Your Indian Gas : 

गैस बुकिंग करने के लिए आप यहाँ बताये जा रहे किसी भी प्रकार से इंडियन गैस बुकिंग कर सकते हैं! 

  • Book Indian Gas From WhatsApp 
  • You Can Book Your Indian Gas From Missed Call 
  • Online Booking From Indian Gas Portal 
  • Know You Can Book Your Indian Gas From From 
  • Book From Indian Oil App  

How To Book Indian Gas From Booking Number : 

यदि आप Indian Gas Refill Booking Number की सहायता से अपना Indian Gas Booking करना चाहते हैं तो आप 7718955555 इस नंबर पर कॉल करके अपना इंडियन गैस बुक कर सकते हैं! यह ऑटो बुकिंग मैथड है जिसमें आप बिना किसी स्टेप को फॉलो किये डायरेक्ट ही अपनी रिफिल बुकिंग करा सकते हैं! जिसके बाद आपको आपका रिफिल बुकिंग नंबर कॉल के साथ साथ मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाता है!

ये भी पढ़ें : e-challan Payment Online ऐसे करें ऑनलाइन भुगतान

WhatsApp से Indian Gas कैसे बुक करें :

How To Book Indian Gas From WhatsApp Booking Number : अगर आप व्हाट्सऐप की सहायता से इंडियन गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप! इंडियन गैस कंपनी द्वारा जारी किये गए WhatsApp Numbers की सहायता से आप Indian Gas Booking कर सकते हैं! कंपनी द्वारा जारी किया गया Indian Gas WhatsApp Booking Number 7588888824 है! सभी इंडियन गैस उपभोग्ता जो कि WhatsApp User हैं वे इस नंबर से अपनी Indian Gas Refill Booking करा सकते हैं! 

How To Book Indian Gas From Missed Call : 

Know You Can Book Your Indian Gas From Miss Call Service : मिस कॉल सर्विस के जरिये भी आप Indian Gas Booking कर सकते हैं इसके लिए आपका Mobile Number आपके डिस्ट्रीब्यूटर के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए! अगर आपका मोबाइल नंबर आपके गैस कनेक्शन डिस्ट्रीब्यूटर के साथ रजिस्टर्ड है तो आप! 8454955555 पर कॉल करके अपनी इंडियन गैस बुकिंग करा सकते हैं!

जरुर पढ़ें : E-Challan Check Online ऐसे करें चेक चालान हुआ है या नहीं

How To Book Indian Gas From WhatsApp Number : 

Follow These Steps For Indian Gas Booking From WhatsApp Number : व्हाट्सऐप की सहायता से इंडियन गैस बुक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7588888824 पर REFILL टाइप करके भेजना है!
  • जिसके बाद आपको आपके व्हाट्सऐप चैट बॉक्स पर ऑटो मैसेज भेजा जाएगा जिसका रिप्लाई करके आप अपनी गैस बुकिंग कर सकते हैं!
  • पेमेंट के लिए आपको QR Code भी भेजा जाता है जिसे स्कैन करके आप चाहें तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं!
  • इस सुविधा का लाभ आप 24/7 यानी कि सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे उठा सकते हैं! 

जरुर पढ़ें : eCourts Portal कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन ऐसे करें चेक Check Court Case Status Online

Indian Gas Online Booking : 

How To Book Indian Gas From Online Portal : सभी घरेलू  उपभोग्ता अपनी इंडियन गैस रिफिल बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं यह सुविधा सिर्फ घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए है! कमर्शियल उपभोग्ता इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं! जब भी आप इंडियन गैस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गैस बुकिंग करते हैं! तो आपको गैस डिलीवरी सीधे नहीं की जाती है बल्कि आपको एक कोड मिलता है! ये कोड आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को देना होता है! जिसके बाद आपकी गैस को डिलीवर किया जाता है!

ऑनलाइन माध्यम से इंडियन गैस रिफिल बुकिंग करने के लिए आपको यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना है! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं! बुकिंग करने के लिए यहाँ बताये जा रहे इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको इंडियन गैस की ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है! 
  • यहाँ पर आपको होम पेज पर आपको रजिस्टर का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा! 
  • रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करना होगा!
  • रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करने के बाद आपको दुबारा से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा! 
  • लॉग इन होने के बाद आपको Book Your Cylinder के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना है! 
  • जैसे ही आप Book Your Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपसे कुछ डिटेल्स को माँगा जाएगा!
  • डिटेल्स को फिल करके आपको Book Know के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है! 
  • Book Know के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपका Refill Booking Number दे दिया जाएगा! साथ ही साथ आपके मोबाइल नंबर पर भी बुकिंग की डिटेल्स को सेंड कर दिया जाएगा! 

How To Get Discount On Gas Booking : 

यदि आप ऑनलाइन UPI App Phone Pay, Google Pay, इत्यादि भुगतान के माध्यमों से इंडियन गैस का भुगतान करते हैं! तो इसपे आपको कैशबैक और गिफ्ट वाउचर्स मिलते हैं जिससे कि आपकी बचत और भुगतान शुल्क में कमी आती है! यूटिलिटी बिलों के बिलों का भुगतान आपको ऑनलाइन माध्यम से ही करना चाहिए! जिससे कि आपकी बचत और सेविंग्स हो सके! 

pmuy-tollfree number
pmuy-tollfree number

FAQs About Indian Gas Booking : 

प्रश्न 1. इंडियन गैस न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

उत्तर. इंडियन गैस की ऑफिसियल वेबसाईट से आप इंडियन गैस नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं! 

प्रश्न 2. इंडियन गैस LPG Emergency Helpline Number क्या है ?

उत्तर. इंडियन गैस एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 है! 

प्रश्न 3. इंडियन गैस टोल फ्री नंबर क्या है ?

उत्तर. Indian Gas Toll Free Number – 18002333555 है! जिसपे कॉल करके आप किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं! 

प्रश्न 4. WhatsApp से इंडियन गैस रीफिल बुकिंग कैसे करें ?

उत्तर. अगर आप व्हाट्सऐप से इंडियन गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप को ओपन करना है! और 7588888824 इस नंबर पर REFILL टाइप करके सेंड कर देना है! जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपनी रीफिल बुकिंग कर सकते हैं! 

प्रश्न 5. मिस कॉल से इंडियन गैस रिफिल बुकिंग कैसे करें ?

उत्तर. मिस कॉल के माध्यम से इंडियन गैस बुकिंग करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस! नंबर 8454955555 पर मिस कॉल करना है! जिसके बाद आपकी इंडियन गैस रिफिल बुकिंग हो जायेगी! 

प्रश्न 6. क्या Indian Oil One App से indian गैस बुकिंग की जा सकती है ?

उत्तर. जी हाँ आप indian oil one app के जरिये भी indian gas booking कर सकते हैं! इस ऐप को आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Indian Gas Refill Booking करने के सभी तरीकों के बारे में बताया है साथ ही साथ हमने आपको Indian Gas Refill Booking Number की जानकारी भी प्रदान की है! अगर आपका इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप अह्में कमेन्ट के माम्ध्यम से पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index