Indian Navy Agniveer Recruitment : भारतीय नौसेना में आवेदन हुए शुरू जानें कैसे करें अप्लाई, क्या है योग्यता

Table of Contents

Indian Navy Agniveer Recruitment : 

Indian Navy Agniveer Recruitment: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए अग्निपथ योजना को लाया गया है! जिससे कि देश के कम उम्र के युवा भारतीय सेनाओं में भर्ती का अवसर मुहैया कराया जा सके! अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में रखा जाएगा! साथ ही साथ चार वर्ष की सेना में सेवा! पूरी करने के बाद 25% अग्निवीरों को सेना में भर्ती का पुनः अवसर उपलब्ध कराया जाएगा! साथ ही साथ केन्द्रीय सशस्त बालों में भर्ती में प्राथमिकता दी जायेगी!

आज दिनांक 1 जुलाई 2022 से भारतीय नौसेना में अग्निवीर SSR और अग्निवीर MR  दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है!  भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाईट – joinindiannavy.gov.in की सहायता से आप अपना आवेदन कर सकते हैं! ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड शैक्षणिक मार्कशीट सर्टिफिकेट इत्यादि का होना अनिवार्य है! बता दें कि अग्निवीर SSR के लिए 12 वीं पास और अग्निवीर MR के लिए 10 वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : jan samarth portal सरकारी योजनाओं के तहत लोन का लाभ दिलाएगा ये पोर्टल

Age Limit For Indian Navy Agniveer Recruitment : 

उम्र सीमा की बात करें तो फिरहाल तीनों सेनाओं में 17.5 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं! सरकार द्वारा कोविड 19 की वजह से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को इस वर्ष 2 वर्ष की छूट दी जा रही है! इसलिए अधिकतम उम्र सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष रखा गया है जो कि सिर्फ इस साल के लिए है! लेकिन अगले वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष ही रहेगी! जैसा कि सेना द्वारा अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देते वक्त कहा गया था!

Documents Require For Agniveer Recruitment Online Apply :

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी आवेदकों के पास जरुरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जैसे कि :

  • Aadhar Card
  • High School & Intermediate Marksheet Certificate
  • Valid E-Mail ID
  • Domicile Certificate
  • NCC Certificate (if held)

Indian Navy Agniveer Educational Qualification : 

भारतीय नौसेना Indian Navy Agniveer Qualification की बात करें तो SSR और MR पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है ! जहाँ Indian Navy SSR Agniveer पदों के आवेदन के लिए इंटरमीडिएट शैक्षणिक योग्यता को माँगा गया है! वहीं Indian Navy MR Agniveer आवेदन के लिए हाई स्कूल की योग्यता का होना आवश्यक है!

SSR Agniveer Recruitment : एसएसआर के तहत भारतीय नौसेना में टेक्निकल पदों पर भर्तियाँ की जायेंगी ! इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है : 10+12 Intermediate Exam With Mathematics, Physics With One Of The Following Subject Chemistry / Biology Computer Science .
MR Agniveer Recruitment : अगर आप Agniveer MR के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो! आपके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है! Class 10 (High School) Exam Passed In Any Recognized Board Of India .

Indian Navy Agniveer Selection Process/Procedure : 

अब हम आपको भारतीय नौसेना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसीजर की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं कि किस आधार पर भारतीय नौसेना में अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा ! जिससे कि आप यह जान सकें कि नौसेना में आपका सेलेक्शन किस आधार पर किया जाएगा!

  • कैंडिडेट्स को इंटरमीडिएट एग्जाम में प्राप्त नंबरों के आधार पर PFT Written Exam के लिए कॉल लैटर इशू किया जाएगा !
  • सभी कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर शोर्ट लिस्ट किये जायेंगे!
  • रिटेन एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट्स को Physical Efficiency Test और Physical Measurement Test को पास करना होगा!
  • फिजिकल टेस्ट्स को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कराना होगा!
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जाम में पास होना होगा !
  • इस प्रकार भारतीय नौसेना में कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा!

Indian Navy Physical Fitness Test : 

Indian Navy Physical Fitness Test

Event Male Female
Hight 157 CM 152 CM
Weight As Per Hight As Per Hight
Race 1.6 Km In 6 Minutes 30 Sec 1.6 Km In 8 Minutes
Squates - Uthak Baithak 20 15
Push - Ups 12 _
Bent Knee Shit Ups _ 10

Indian Navy SSR Recruitment Exam Pattern : 

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इंडियन नेवी की परीक्षा तय समय पर परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी! प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप पर होगा! परीक्षा प्रश्न पत्र में चार विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे हिंदी, इंग्लिश, मैथमैटिकस, और जनरल अवेयरनेस पूछे जाने प्रश्न 12 th स्टैण्डर्ड के आधार पर होंगे! सभी प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए कुल 60 मिनट का समय निर्धारित होगा! कैंडिडेट्स को सभी सेक्शन्स में पास होना अनिवार्य होगा!

Indian Navy MR Recruitment Exam Pattern : 

एमआर रिक्रूटमेंट की बात करें तो इंडियन नेवी MR Recruitment की परीक्षा निर्धारित दिनांक को तय! समय पर आयोजित की जायेगी! परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होगा! परीक्षा में साइंस, मैथमैटिक्स, और जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ! आयोजित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हाईस्कूल स्टैण्डर्ड से मिलते जुलते होंगे! सभी सेक्शन्स में पासिंग मार्क्स लाना अनिवार्य होगा! सभी प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा!

एग्जाम पैटर्न के सम्बन्ध में अधिक जानकारी दिए जा रहे लिंक से भी प्राप्त कर सकते हैं – Click Here

How To Apply For Indian Navy Agniveer Recruitment : 

अब हम आपको भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आवेदन की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे! ध्यान दें अगर आप खुद से आवेदन कर रहे हैं तो आप इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाईट पर मौजूद आवेदन से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें ! जिससे कि आवेदन करते वक्त आवेदन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके! क्योंकी गलत जानकारी फिल हो जाने पर फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है!

  • सबसे पहले आपको भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाईट –  joinindiannavy.in पर आ जाना है!
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए! अगर आपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो  सबसे पहले आपको इंडियन नेवी की ऑफिसियल! वेबसाईट पर खुद को ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करना होगा!
  • एक बार सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने के बाद आपको अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा! लॉग इन करने के बाद आपको “Current Opportunities” का विकल्प शो होगा जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • “Current Opportunities” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको “Apply” बटन पर क्लिक करना है! “Apply” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म को पूरी तरह से फिल करना है!
  • फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपको सभी जरुरी दस्तावेजों फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करना होगा और अंत में फॉर्म का सबमिट कर देना होगा! फॉर्म सबमिट करने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर निकाल लेन जिसमें आपकी आवेदन संख्या होती है!
  • इस प्रकार आप भारतीय नौसेना में अग्निवीर योजना के तहत आवेदन को पूरा कर सकेंगे!

Download Indian Navy Hight Weight Chart : Click Here 

अग्निपथ योजना इंडियन नेवी भर्ती के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न : 

प्रश्न 1. क्या agnipath योजना के तहत लड़कियां इंडियन नेवी में आवेदन कर सकती हैं ?

उत्तर. हाँ महिला कैंडिडेट भारतीय नौसेना (Indian Navy) में SSR और MR भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं!

प्रश्न 2. अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे ?

उत्तर. अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है !

प्रश्न 3. अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना में आवेदन विंडो कब से ओपन होगी ?

उत्तर. अग्निपथ योजना के तहत indian नेवी में आवेदन 15 जुलाई से 30 जुलाई तक किये जा सकेंगे !

प्रश्न 4. भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. भारतीय नौसेना इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाईट – https://www.joinindiannavy.gov.in/ है! कैंडिडेट्स इस वेबसाईट की सहायता से आवेदन कर सकेंगे !

प्रश्न 5. अग्निवीर योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्र सीमा (Age Limit) क्या है ?

उत्तर. उम्र सीमा की बात करें तो agniveer recruitment के लिए ऐज लिमिट  साढ़े सत्रह वर्ष से 23 वर्ष है!

Leave a Comment

Table of Contents

Index